ETV Bharat / state

दीपावली पर बंदियों के लिए विशेष इंतजाम, अधिकारी मिलकर मनाएंगे त्योहार

दीपावली पर बंदियों के लिए जेल के भीतर बंदियों के लिए विशेष (Arrangements for Prisoners during diwali in Jaipur) इंतजाम किए गए हैं. बंदियों के साथ मिलकर जेल विभाग के अधिकारी त्योहार मनाएंगे.

Arrangements for Prisoners during diwali
दीपावली पर बंदियों के लिए इंतजाम
author img

By

Published : Oct 23, 2022, 10:54 PM IST

जयपुर. दीपावली के त्योहार पर प्रदेश की विभिन्न जेलों में बंद 21 हजार से अधिक बंदियों के लिए जेल विभाग ने विशेष इंतजाम किए हैं. जेल विभाग की ओर से अधिक से अधिक बंदियों को पैरोल दी गई है. वहीं, जो बंदी जेल में हैं उनके साथ जेल विभाग के अधिकारी त्योहार मिलकर मनाएंगे.

आईजी जेल विक्रम सिंह ने बताया कि दीपावली के त्योहार पर बंदियों को विशेष डाइट दी (Arrangements for Prisoners during diwali in Jaipur) जाएगी. इसमें दो तरह की मिठाई मौजूद रहेगी. इसके साथ ही दीपावली के त्योहार पर बंदियों को उनके घर से आई 1 किलो मिठाई तमाम सुरक्षा जांच के बाद जेल के अंदर दी जाएगी. वहीं, जेल के अंदर कैंटीन में भी मिठाइयां उपलब्ध रहेंगी.

पढ़ें. दुल्हन की तरह सजी Pink City, तिरंगे की रोशनी से जगमगाया त्रिपोलिया बाजार...छोटी चौपड़ पर उतरा डिज्नीलैंड

वहीं, महिला जेल में बंद बंदियों की ओर से दीपावली के त्योहार पर दीये और मोमबत्ती बनाई जाती है. इनका प्रयोग जेलों में किया जाता है. इसके साथ ही कुछ संख्या में मोमबत्ती व दीये बाहर भी बिकने के लिए भेजे जाते हैं. प्रदेश के सभी जेलों में जेल विभाग के अधिकारी बंदियों के साथ मिलकर त्योहार को सेलिब्रेट करते हैं, ताकि सभी खुशियों के साथ त्योहार का लुत्फ उठा सकें.

जयपुर. दीपावली के त्योहार पर प्रदेश की विभिन्न जेलों में बंद 21 हजार से अधिक बंदियों के लिए जेल विभाग ने विशेष इंतजाम किए हैं. जेल विभाग की ओर से अधिक से अधिक बंदियों को पैरोल दी गई है. वहीं, जो बंदी जेल में हैं उनके साथ जेल विभाग के अधिकारी त्योहार मिलकर मनाएंगे.

आईजी जेल विक्रम सिंह ने बताया कि दीपावली के त्योहार पर बंदियों को विशेष डाइट दी (Arrangements for Prisoners during diwali in Jaipur) जाएगी. इसमें दो तरह की मिठाई मौजूद रहेगी. इसके साथ ही दीपावली के त्योहार पर बंदियों को उनके घर से आई 1 किलो मिठाई तमाम सुरक्षा जांच के बाद जेल के अंदर दी जाएगी. वहीं, जेल के अंदर कैंटीन में भी मिठाइयां उपलब्ध रहेंगी.

पढ़ें. दुल्हन की तरह सजी Pink City, तिरंगे की रोशनी से जगमगाया त्रिपोलिया बाजार...छोटी चौपड़ पर उतरा डिज्नीलैंड

वहीं, महिला जेल में बंद बंदियों की ओर से दीपावली के त्योहार पर दीये और मोमबत्ती बनाई जाती है. इनका प्रयोग जेलों में किया जाता है. इसके साथ ही कुछ संख्या में मोमबत्ती व दीये बाहर भी बिकने के लिए भेजे जाते हैं. प्रदेश के सभी जेलों में जेल विभाग के अधिकारी बंदियों के साथ मिलकर त्योहार को सेलिब्रेट करते हैं, ताकि सभी खुशियों के साथ त्योहार का लुत्फ उठा सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.