जयपुर. राजधानी के हरमाड़ा थाना इलाके में प्रॉपर्टी व्यवसायी फूलचंद यादव की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक के पुत्र विशाल को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में विशाल ने अपने पिता फूलचंद यादव की हत्या करना कबूल कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि 10 अप्रैल को घर पर किसी ने नहीं होने पर विशाल ने ही अपने पिता की हत्या की और फिर इस पूरी वारदात को लूट के इरादे से हत्या की शक्ल देने के लिए घर का सामान बिखेरकर चला गया. बाद में परिजनों के साथ वापस घर लौटा और फिर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बताया कि पूछताछ के विशाल बार-बार अपने बयानों को बदल रहा था. जिसके चलते उस पर मर्डर करने का शक हुआ. सख्ती से पूछताछ में विशाल ने हत्या करने की बात कबूल कर ली.
पुलिस पूछताछ में विशाल ने बताया कि उसका पिता फूलचंद यादव शराब पीकर घर में गाली गलौज व मारपीट किया करता था. साथ ही विशाल को तवज्जो नहीं देकर दूसरे लोगों को अधिक महत्व देता था. इस कारण वो अपने ही पिता को मारने की फिराक में था. वो दीपावली के बाद से पिता की हत्या करने का मौका ढूंढ रहा था. और 10 अप्रैल को मौका मिलने पर उसने अपने पिता की हत्या कर दी.