जयपुर. मां भगवती की आराधना का पर्व शारदीय नवरात्रि रविवार से शुरू हो चुका है. मंदिरों और घरों में घट स्थापना कर अब 9 दिन तक आदि शक्ति मां जगदंबा की आराधना की जाएगी. शक्ति पूजा के इस पर्व पर राजस्थान पुलिस ने एक वीडियो जारी कर कन्या भ्रूण हत्या पर अंकुश लगाने के लिए मार्मिक अपील जारी की है. करीब 21 सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर राजस्थान पुलिस के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लोगों की ओर से काफी पसंद किया जा रहा है.
-
बिटिया के नन्हें कदमों की आहट घर खुशियों से भर देती हैं।
— Rajasthan Police (@PoliceRajasthan) October 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आइए संकल्प लें कन्या भ्रूण हत्या जैसे अपराध पर रोक और बिटिया के स्वागत का।#कन्या भ्रूण हत्या में संलिप्त लोगों की दें जानकारी। #RajasthanPolice#Navratri #9Din9Vichaar #Navratri2023 pic.twitter.com/ZYhIcD54Lb
">बिटिया के नन्हें कदमों की आहट घर खुशियों से भर देती हैं।
— Rajasthan Police (@PoliceRajasthan) October 15, 2023
आइए संकल्प लें कन्या भ्रूण हत्या जैसे अपराध पर रोक और बिटिया के स्वागत का।#कन्या भ्रूण हत्या में संलिप्त लोगों की दें जानकारी। #RajasthanPolice#Navratri #9Din9Vichaar #Navratri2023 pic.twitter.com/ZYhIcD54Lbबिटिया के नन्हें कदमों की आहट घर खुशियों से भर देती हैं।
— Rajasthan Police (@PoliceRajasthan) October 15, 2023
आइए संकल्प लें कन्या भ्रूण हत्या जैसे अपराध पर रोक और बिटिया के स्वागत का।#कन्या भ्रूण हत्या में संलिप्त लोगों की दें जानकारी। #RajasthanPolice#Navratri #9Din9Vichaar #Navratri2023 pic.twitter.com/ZYhIcD54Lb
इस वीडियो में राजस्थान पुलिस की ओर से अपील की गई कि नवरात्रि के पहले दिन कहें 'जय शैलपुत्री', बाकी सब दिन कहिए 'वेलकम पुत्री'. इसके साथ ही कन्या भ्रूण हत्या जैसे अपराध से दूर रहने की भी अपील की गई है. पुलिस ने कन्या भ्रूण हत्या में संलिप्त लोगों की जानकारी पुलिस को देने की भी गुजारिश की है. बता दें कि राजस्थान पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर सभी पर्व और त्योहारों पर खास अपील और शुभकामना संदेश पोस्ट किए जाते हैं. इससे पुलिस और आमजन के बीच एक संवाद स्थापित करने में भी मदद मिलती है. नवरात्रि के 9 दिन पुलिस की ओर से महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को लेकर भी सोशल मीडिया पर अनूठी मुहिम चलाई जाएगी.
महिला सम्मान और सशक्तिकरण का भी संदेश : इसके साथ ही नवरात्रि स्थापना के मौके पर पुलिस की ओर से महिला सम्मान और महिला सशक्तिकरण का भी संदेश दिया गया है. एक तस्वीर में एक लड़की को विभिन्न अस्त्र-शस्त्र के साथ पुस्तक हाथ में लिए मां दुर्गा के रूप में दिखाया गया है. इसके साथ ही कैप्शन में लिखा गया है- 'नारी के सम्मान व सुरक्षा के लिए समर्पित हैं हम'.