शाहपुरा (जयपुर). पुलिस के हाथ क्रूड ऑयल चोरी मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने नोएडा से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो चोरी किए हुए क्रूड ऑयल को किराए के गोदाम में छिपाता था. नवंबर 2019 में शाहपुरा क्षेत्र से गुजर रही IOCL की पाइप लाइन से तेल चोरी का मामला सामने आया था. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की, जिसमें मुख्य आरोपी राशिद और उसके साथी पवन और आजाद को गिरफ्तार किया गया था.
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में प्रवीण कुमार का नाम सामने आया. प्रवीण गाजियाबाद का रहने वाला है और चोरी किया हुआ क्रूड ऑयल अपने गोदाम में रखता था. वह इस पूरे गैरकानूनी धंधे में 25 प्रतिशत का पार्टनर था.
पढ़ें: हनुमानगढ़ में वाहन चोर गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार, 13 बाइक बरामद
शाहपुरा थाना प्रभारी दीपक खंडेलवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि चोरी किया गया क्रूड ऑयल वो नोएडा के एक गोदाम में रखते थे. जिसके बाद पुलिस ने नोएड़ा से चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. गोदाम को प्रवीण कुमार ने किराए पर ले रखा था. पुलिस गोदाम के मालिक का पता लगा रही है, साथ ही चोरी किया गया क्रूड ऑयल कहां बेचा जाता था, इस बारे में भी छानबीन कर रही है.
हनुमानगढ़ में 2 वाहन चोर गिरफ्तार...
हनुमानगढ़ पुलिस ने बाइक चोरी के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही आरोपियों के पास से चोरी की गई 13 बाइक भी बरामद की गई हैं. वहीं, इन दोनों आरोपियों को दो दिन के रिमांड पर लिया है.