ETV Bharat / state

जयपुर में गाड़ी में शव मिलने से सनसनी, पुलिस कर रही जांच, एफएसएल टीम ने जुटाए सबूत - jaipur latest news

राजधानी जयपुर के दौलतपुरा थाना इलाके में सोमवार को एक शख्स का शव मिलने से सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया. एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और सबूत जुटाए.

गाड़ी में शव मिलने से सनसनी
गाड़ी में शव मिलने से सनसनी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 25, 2023, 6:31 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के न्यू ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में सोमवार को दिन में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. युवक का शव एक गाड़ी में मिला है. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया था. पुलिस हर एंगल से मामले की तहकीकात में जुटी है.

दौलतपुरा थानाधिकारी भजनलाल के मुताबिक आज दिन में न्यू ट्रांसपोर्ट नगर में एक गाड़ी में युवक का शव मिलने की सूचना आई थी. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों से इस संबंध में जानकारी मिलने के बाद थाने की टीम मौके पर पहुंची और मुआयना किया. प्रारंभिक तौर पर युवक के शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं. पड़ताल में सामने आया है कि युवक का नाम उत्तम जांगिड़ है. पुलिस ने उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए कांवटिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. जहां मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा.

पढ़ें: जंगल में पार्टी करने गए युवक की हत्या, अस्पताल में शव छोड़कर भाग गए साथी

हर एंगल से की जा रही पड़ताल: उन्होंने बताया कि घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया. एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए हैं. प्रारंभिक जांच पड़ताल में युवक के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं. ऐसे में पोस्टमार्टम और एफएसएल रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगा कि युवक की मौत की वजह क्या है.

सुबह 9 बजे निकला था घर से: थानाधिकारी भजनलाल के अनुसार, करधनी निवासी 45 वर्षीय उत्तम जांगिड़ का शव कार में मिला है. उसके परिजनों का कहना है कि वह सुबह 9 बजे अपनी कार से घर से निकला था और कुछ काम कर लौटने की बात कही थी. उसके बाद उसका शव न्यू ट्रांसपोर्ट नगर में गाड़ी में मिला है. गाड़ी की चालक सीट पर उसका शव मिला है और पुलिस मौके पर पहुंची तो गाड़ी की एसी भी चालू थी. परिजनों ने बताया है कि उत्तम सोने-चांदी का काम करता था.

जयपुर. राजधानी जयपुर के न्यू ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में सोमवार को दिन में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. युवक का शव एक गाड़ी में मिला है. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया था. पुलिस हर एंगल से मामले की तहकीकात में जुटी है.

दौलतपुरा थानाधिकारी भजनलाल के मुताबिक आज दिन में न्यू ट्रांसपोर्ट नगर में एक गाड़ी में युवक का शव मिलने की सूचना आई थी. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों से इस संबंध में जानकारी मिलने के बाद थाने की टीम मौके पर पहुंची और मुआयना किया. प्रारंभिक तौर पर युवक के शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं. पड़ताल में सामने आया है कि युवक का नाम उत्तम जांगिड़ है. पुलिस ने उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए कांवटिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. जहां मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा.

पढ़ें: जंगल में पार्टी करने गए युवक की हत्या, अस्पताल में शव छोड़कर भाग गए साथी

हर एंगल से की जा रही पड़ताल: उन्होंने बताया कि घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया. एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए हैं. प्रारंभिक जांच पड़ताल में युवक के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं. ऐसे में पोस्टमार्टम और एफएसएल रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगा कि युवक की मौत की वजह क्या है.

सुबह 9 बजे निकला था घर से: थानाधिकारी भजनलाल के अनुसार, करधनी निवासी 45 वर्षीय उत्तम जांगिड़ का शव कार में मिला है. उसके परिजनों का कहना है कि वह सुबह 9 बजे अपनी कार से घर से निकला था और कुछ काम कर लौटने की बात कही थी. उसके बाद उसका शव न्यू ट्रांसपोर्ट नगर में गाड़ी में मिला है. गाड़ी की चालक सीट पर उसका शव मिला है और पुलिस मौके पर पहुंची तो गाड़ी की एसी भी चालू थी. परिजनों ने बताया है कि उत्तम सोने-चांदी का काम करता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.