जयपुर. कोरोना काल में कॉलेज और यूनिवर्सिटी अनलॉक होने के बाद अब स्नातक द्वितीय वर्ष और तृतीय वर्ष के परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह परीक्षा फॉर्म 20 जनवरी तक ऑनलाइन भरे जाएंगे. इसके बाद यदि कोई परीक्षा फॉर्म भरना चाहता है तो विलंब शुल्क देना होगा.
जानकारी के अनुसार, जयपुर और दौसा में द्वितीय और तृतीय वर्ष में नियमित और स्वयंपाठी के करीब दो लाख विद्यार्थी हैं. राजस्थान विश्वविद्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरने के बाद हार्ड कॉपी, पूर्व कक्षा की उत्तीर्ण की अंकतालिका और अन्य दस्तावेजों के साथ दो दिन में संबंधित कॉलेज में जमा करवानी होगी. इस विज्ञप्ति में यह भी साफ किया गया है कि ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने वाले विद्यार्थियों को अपना आधार नंबर भी अंकित करना होगा.
यह भी पढ़ें: महामारी एक्ट में मुकदमा दर्ज होने पर बोले दिलावर, कहा- राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं को भी करें गिरफ्तार
राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति में यह भी बताया गया है कि जिन विद्यार्थियों का अभी तक पुनर्मूल्यांकन का परिणाम जारी नहीं हुआ है. उन्हें भी पात्रता के अनुसार अगली कक्षा का परीक्षा आवेदन भरना होगा.