ETV Bharat / state

जयपुरः मतदाताओं में दिखा उत्साह, सांगानेर में 87.71 और गोविंदगढ़ में 85.48 फीसदी हुआ मतदान - जयपुर पंचायती राज चुनाव

जयपुर में पंच सरपंच के दूसरे चरण के चुनाव बुधवार को गोविंदगढ़ और सांगानेर पंचायत समिति में 80 ग्राम पंचायतों में हुए. सांगानेर पंचायत समिति में 87.71 फ़ीसदी और गोविंदगढ़ पंचायत समिति में 85.48 फीसदी मतदान हुआ है. इस तरह जयपुर में 86.27 फीसदी मतदान हुआ है.

मतदाताओं में दिखा उत्साह, जयपुर पंचायती राज चुनाव, 85.48 फीसदी हुआ मतदान, rajasthan news, Jaipur news
85.48 फीसदी हुआ मतदान
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 11:35 PM IST

जयपुर. जिले में पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव बुधवार को दो पंचायत समितियों में चुनाव हुए. गोविंदगढ़ और सांगानेर पंचायत समिति में कुल 609 प्रत्याशी सरपंच का चुनाव लड़ रहे हैं. गोविंदगढ़ की 49 ग्राम पंचायतों में 439 और सांगानेर की 31 ग्राम पंचायतों में 170 प्रत्याशी सरपंच पद के लिए चुनावी मैदान में है. बुधवार को दोनों ही पंचायत समिति में 391 मतदान केंद्र बनाए गए थे. दोनों ही पंचायत समितियों में कई ऐसे मतदान केंद्र देखने को मिले जहां मतदाताओं की भीड़ ज्यादा नजर आई.

मतदाताओं में दिखा उत्साह

गोविंदगढ़ पंचायत समिति में 10:00 बजे तक 13.33, 12 बजे तक 31.38 और 3 बजे तक 59.57 और 5 बजे तक 78.35 फीसदी मतदान हुआ. सांगानेर पंचायत समिति की बात की जाए तो सुबह 8:00 से 10:00 के बीच 16.12 फ़ीसदी मतदान हुआ था. इसके बाद 12:00 बजे तक 34.63, 3 बजे तक 64.17 और 5:00 बजे तक 83 फ़ीसदी मतदान हुआ.

पढ़ेंः CAA के समर्थन में उतरा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा

मतदान का समय सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक था. लेकिन कई मतदान केंद्र ऐसे भी थे जहां शाम 5 बजे बाद भी मतदान हुआ. गोविंदगढ़ कालाडेरा और मुहाना में मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें भी देखने को मिली. साथ ही महिला मतदाताओं ने भी इन चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. पंचायत चुनाव में इस बार सरपंच के चुनाव ईवीएम मशीन से हो रहे हैं जबकि वार्ड पंच के चुनाव मतपत्रों के जरिए हो रहे हैं. वहीं देर रात तक सरपंच पदों के परिणाम भी आना शुरू हो जाएंगे.

सबसे ज्यादा और सबसे कम मतदान-

सांगानेर पंचायत समिति में सर्वाधिक मतदान अजयराजपुरा में 93.92 प्रतिशत और सबसे कम मतदान श्रीराम की नांगल में 71.34 प्रतिशत हुआ है. इसी तरह से गोविंदगढ़ पंचायत समिति की बात की जाए तो यहां सर्वाधिक मतदान विजयसिंह पुरा में 92.29 प्रतिशत और सबसे कम मतदान निंदोला में 77.93 प्रतिशत हुआ है.

जयपुर. जिले में पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव बुधवार को दो पंचायत समितियों में चुनाव हुए. गोविंदगढ़ और सांगानेर पंचायत समिति में कुल 609 प्रत्याशी सरपंच का चुनाव लड़ रहे हैं. गोविंदगढ़ की 49 ग्राम पंचायतों में 439 और सांगानेर की 31 ग्राम पंचायतों में 170 प्रत्याशी सरपंच पद के लिए चुनावी मैदान में है. बुधवार को दोनों ही पंचायत समिति में 391 मतदान केंद्र बनाए गए थे. दोनों ही पंचायत समितियों में कई ऐसे मतदान केंद्र देखने को मिले जहां मतदाताओं की भीड़ ज्यादा नजर आई.

मतदाताओं में दिखा उत्साह

गोविंदगढ़ पंचायत समिति में 10:00 बजे तक 13.33, 12 बजे तक 31.38 और 3 बजे तक 59.57 और 5 बजे तक 78.35 फीसदी मतदान हुआ. सांगानेर पंचायत समिति की बात की जाए तो सुबह 8:00 से 10:00 के बीच 16.12 फ़ीसदी मतदान हुआ था. इसके बाद 12:00 बजे तक 34.63, 3 बजे तक 64.17 और 5:00 बजे तक 83 फ़ीसदी मतदान हुआ.

पढ़ेंः CAA के समर्थन में उतरा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा

मतदान का समय सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक था. लेकिन कई मतदान केंद्र ऐसे भी थे जहां शाम 5 बजे बाद भी मतदान हुआ. गोविंदगढ़ कालाडेरा और मुहाना में मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें भी देखने को मिली. साथ ही महिला मतदाताओं ने भी इन चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. पंचायत चुनाव में इस बार सरपंच के चुनाव ईवीएम मशीन से हो रहे हैं जबकि वार्ड पंच के चुनाव मतपत्रों के जरिए हो रहे हैं. वहीं देर रात तक सरपंच पदों के परिणाम भी आना शुरू हो जाएंगे.

सबसे ज्यादा और सबसे कम मतदान-

सांगानेर पंचायत समिति में सर्वाधिक मतदान अजयराजपुरा में 93.92 प्रतिशत और सबसे कम मतदान श्रीराम की नांगल में 71.34 प्रतिशत हुआ है. इसी तरह से गोविंदगढ़ पंचायत समिति की बात की जाए तो यहां सर्वाधिक मतदान विजयसिंह पुरा में 92.29 प्रतिशत और सबसे कम मतदान निंदोला में 77.93 प्रतिशत हुआ है.

Intro:जयपुर। जयपुर जिले में पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण के दौरान दो पंचायत समितियों में चुनाव हुए। दोनों ही पंचायत समिति में मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला। जयपुर जिले की गोविंदगढ़ और सांगानेर पंचायत समिति में 80 ग्राम पंचायतों में बुधवार को पंच सरपंच के चुनाव हुए। सांगानेर पंचायत समिति में 87.71 फ़ीसदी और गोविंदगढ़ पंचायत समिति में 85.48 फीसदी मतदान हुआ है। इस तरह जयपुर जिले में 86.27 फीसदी मतदान हुआ है।


Body:गोविंदगढ़ और सांगानेर पंचायत समिति में कुल 609 प्रत्याशी सरपंच का चुनाव लड़ रहे हैं गोविंदगढ़ की 49 ग्राम पंचायतों में 439 और सांगानेर की 31 ग्राम पंचायतों में 170 प्रत्याशी सरपंच पद के लिए चुनावी मैदान में है चुनाव बुधवार को दोनों ही पंचायत समिति में 391 मतदान केंद्र बनाए गए थे। दोनों ही पंचायत समितियों में कई ऐसे मतदान केंद्र देखने को मिले जहां मतदाताओं की भीड़ ज्यादा नजर आई।
गोविंदगढ़ पंचायत समिति में 10:00 बजे तक 13.33, 12 बजे तक 31.38 और 3 बजे तक 59.57 और 5 बजे तक 78.35 फ़ीसदी मतदान हुआ।
सांगानेर पंचायत समिति की बात की जाए तो सुबह 8:00 से 10:00 के बीच 16.12 फ़ीसदी मतदान हुआ था। इसके बाद 12:00 बजे तक 34.63, 3 बजे तक 64.17 और 5:00 बजे तक सांगानेर पंचायत समिति में 83 फ़ीसदी मतदान हुआ।
मतदान का समय सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक था लेकिन कई मतदान केंद्र ऐसे भी थे जहां शाम 5 बजे बाद भी मतदान हुआ। गोविंदगढ़ कालाडेरा और मुहाना में मतदाताओं की लंबी लंबी कतारें भी देखने को मिली। महिला मतदाताओं ने भी इन चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पंचायत चुनाव में इस बार सरपंच के चुनाव ईवीएम मशीन से हो रहे हैं जबकि वार्ड पंच के चुनाव मतपत्रों के जरिए हो रहे हैं। देर रात तक सरपंच पदों के परिणाम भी आना शुरू हो जाएंगे
सबसे ज्यादा और सबसे कम मतदान-
सांगानेर पंचायत समिति में सर्वाधिक मतदान अजयराजपुरा में 93.92 प्रतिशत और सबसे कम मतदान श्रीराम की नांगल में 71.34 प्रतिशत हुआ है। इसी तरह से गोविंदगढ़ पंचायत समिति की बात की जाए तो यहां सर्वाधिक मतदान विजयसिंह पुरा में 92.29 प्रतिशत और सबसे कम मतदान निंदोला में 77.93 प्रतिशत हुआ है।

Note खबर की फीड wrape से इसी स्लग से भेजी जा रही है, विसुअल दूर स्थित ग्राम पंचायतों से आये है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.