चौमूं (जयपुर). राजधानी के चौमूं कस्बे में अवैध कोचिंग संस्थान खोले गए हैं. शहर के कम जगहों वाली गलियों में भी कोचिंग संस्थानों का संचालन हो रहा है. शहर में संचालित हो रही एक भी कोचिंग संस्थान के पास फायर एनओसी नहीं है. बताया जा रहा है, कि चौमूं शहर में 50 से ज्यादा अवैध कोचिंग संस्थानों का संचालन हो रहा है.
शहर के धोली मंडी और थाना मोड़ पर सभी कोचिंग संस्थान धड़ल्ले से चल रही हैं. इनके खिलाफ कोई कारवाई करने वाला नहीं है. नगर पालिका प्रशासन ने सर्वे की कारवाई शुरू की और 3 दिन में फायर एनओसी लेने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें: बड़ी कामयाबी : जोधपुर AIIMS के डॉक्टर्स ने दिल और पेट से जुड़े 6 दिन के जुड़वां बच्चों को किया अलग
वहीं फायर ऑफिसर सुरेश यादव ने कहा, कि 3 दिन में फायर एनओसी नहीं लेने वाले कोचिंग संस्थानों के खिलाफ सीज करने की कारवाई भी की जाएगी.
हैरानी की बात तो यह है, कि अधिकांश कोचिंग संस्थान निजी भवनों में संचालित हैं, जहां व्यावसायिक गतिविधियां चल रही है. इसके चलते नगर- पालिका को राजस्व की हानि हो रही है