जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संकट काल में एक बार फिर से राजस्थान में लंबे अरसे से बंद पड़ी राजस्थान फार्मास्यूटिकल लिमिटेड यानी आरडीपीएल को वापस शुरू किए जाने की मांग तेज हो गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर मांग की है.
पूनिया ने अपने पत्र में लिखा कि, आरडीपीएल को भारत सरकार के 51% और राजस्थान सरकार के 49 प्रतिशत हिस्सेदारी के हिसाब से संयुक्त उपक्रम के रूप में शुरू किया गया था. उन्होंने लिखा कि, इस कंपनी में पहले से ही स्वाइन-फ्लू की दवा तैयार करने की संपूर्ण मशीनरी और स्टाफ उपलब्ध है. वही कंपनी की उत्पादन क्षमता इंडियन ड्रग एंड फार्मास्यूटिकल कंपनी के बराबर है.
ये भी पढ़ें: इस बार खास अंदाज में मनाया गया नागौर का स्थापना दिवस, लोगों ने दीप जलाकर दिए कोरोना से बचाव के संदेश
सतीश पूनिया ने कहा कि, इन हालातों में प्रदेश सरकार इस उपक्रम का उपयोग करके दवा निर्माण का काम कर सकती है. पूनिया के अनुसार, पिछले कुछ समय से यह उपक्रम बंद पड़ा है. ऐसे में यदि इसे वापस शुरू किया जाए तो कोरोना के उपचार में काम में ली जा रही ओसल्टामीवीर का निर्माण किए जाने की संपूर्ण मशीनरी और अन्य संसाधन यहां उपलब्ध हैं. इस उपक्रम को शुरू किया जाता है तो कोरोना से चल रही जंग में इसका लाभ मिलेगा.