जयपुर. योजना भवन के बेसमेंट की अलमारी में मिली करोड़ों की नकदी और गोल्ड के मामले में बीजेपी का हमला कम नहीं हो रहा है. अब उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. पूनिया ने इस मामले में गृह मंत्री से केंद्रीय एजेंसी से जांच की मांग की है.
पूनिया ने लिखा कि प्रदेश की गहलोत सरकार से इस मामले में निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं कर सकते. ऐसे में केंद्रीय जांच एजेंसी मामले की जांच करे, ताकि दोषियों को सजा मिल सके. पूनिया ने अमित शाह को पत्र लिखकर आग्रह किया कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने पिछले 4.5 सालों में राज्य में भ्रष्टाचार के नए आयाम स्थापित कर दिये हैं. कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार के शासन में अधिकारी, मंत्री, पुलिस एवं निजी कंपनियों की मिलीभगत से राज्य की जनता की कमाई भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है.
19 मई रात को जयपुर में सचिवालय से कुछ ही कदम दूर योजना भवन के बेसमेंट में एक अलमारी में 2.31 करोड़ रुपए नकद और एक किलो सोने की सिल्ली मिली है. यह घटना कांग्रेस राज में भ्रष्टाचारियों के बुलंद हौंसलों को बयान करती है. अब सरकारी भवनों का इस्तेमाल काला धन एवं अपराध के सबूत छिपाने के लिये हो रहा है. राज्य के मंत्री भी अपनी ही सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं और इस बात की पूरी संभावना है कि राज्य सरकार इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं करवाएगी और दोषियों को बचाने का प्रयास करेगी.
पढ़ेंः जयपुर में योजना भवन के बेसमेंट की अलमारी में मिले 2 करोड़ से ज्यादा की नकदी, 1 किलो सोना
ये था मामलाः बता दें कि शनिवार को मुख्य सचिव उषा शर्मा, डीजीपी उमेश मिश्रा, डीजी लॉ एंड ऑर्डर दिनेश एमएन और जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रावस्तव ने देर रात को मीडिया को ब्रीफ करते हुए बताया था कि सचिवालय से 25 कदम दूर योजना भवन के बेसमेंट में अलमारी में एक सूटकेस में 2.31 करोड़ रुपए और एक किलो सोने की सिल्ली मिली है. मौके पर पहुंची अशोक नगर थाना पुलिस ने सभी नोट और सोने को जब्त कर लिया. पुलिस ने बेसमेंट में आने-जाने वाले अधिकारी और कर्मचारियों से पूछताछ की. इस मामले में 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है.