जयपुर. भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया संगठनात्मक चुनाव के बाद और इस साल के अंत तक अपनी नई टीम का एलान करेंगे. ऐसे में संगठनात्मक कार्यक्रमों में निकाय चुनाव और अन्य कार्यों के लिए प्रदेश भाजपा में कुछ नेताओं की नियुक्तियां की जाएंगी. फिलहाल पूनिया ने अपने दौरे शुरू कर दिए हैं और वह प्रदेश भाजपा और संगठनात्मक इकाई का फीडबैक लेने में जुट गए हैं.
फिलहाल 14 सितंबर को प्रदेश भाजपा की कमान संभालने के बाद सतीश पूनिया लगातार सियासी दौरे कर रहे हैं. पूनिया ने भरतपुर और अजमेर का दौरा कर लिया है. जबकि उनका सीकर और चूरू का दौरा अभी जारी है. बताया जा रहा है कि सतीश पूनिया पूरे प्रदेश में सभी जिला और संगठनात्मक इकाइयों तक पहुंचकर उसका फीडबैक लेंगे और संगठनात्मक चुनाव के बाद अपनी नई टीम का ऐलान करेंगे.
पढ़े: SMS अस्पताल में इंप्लांट से जुड़े मामले को लेकर जांच बोर्ड का गठन
इन दौरों के पीछे एक बड़ी वजह यह भी है कि सतीश पूनिया चाह रहे हैं की वह हर जिले में पहुंचकर यह फीडबैक जुटाए कि वहां कौन सा पदाधिकारी और कार्यकर्ता सक्रिय और निष्ठावान है. जिससे आगामी दिनों में जब वह अपनी नई टीम का ऐलान करें, तो इसकी फीडबैक को ध्यान में रखकर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के नेताओं को उसमें स्थान मिल सकें.