टोंक. पूर्व उपमुख्यमंत्री और टोंक से विधायक सचिन पायलट मंगलवार को टोंक पंहुचे. उन्होंने रामलीला मैदान में कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए टोंक से चुनाव लड़ने के कयासों पर कहा कि हमारी पार्टी में टिकट एक प्रक्रिया के तहत दिया जाता है. लेकिन मुझे विश्वाश है कि 2018 में आपने रिकॉर्ड मतों से जीताया था. आपके आज के उत्साह को देखते हुए दावा करता हूं कि पिछली बार से ज्यादा मतों से जीत होगी.
पायलट ने अपने संबोधन में कहा कि कुछ माह बाद राजस्थान सहित मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना में चुनाव हैं. पायलट ने कहा कि 2018 में आपने मुझे ताकत दी और रिकॉर्ड तोड़ जीत दिलाई. पायलट ने प्रधानमंत्री मोदी के डबल इंजन की सरकार वाले भाषण पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुझे दायित्व दिया हिमाचल में, तो एक इंजन तो फेल हो गया शिमला में. कर्नाटक में एक और इंजन फेल हो गया. पायलट ने कहा कि केंद्र में भी भाजपा सत्ता में फेल हुई है.
पढ़ें: पायलट 24 अगस्त को मसूदा में किसान सम्मेलन में करेंगे शिरकत, मसूदा विधायक बांट रहे पीले चावल
भाजपा पर कटाक्ष करते हुए पायलट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का 9 साल से शासन देख रहा हूं. यह सिर्फ वादे और दावे करते हैं. उन्होंने कहा कि अगर 2024 में भाजपा की सरकार को हटाना है, तो पहले 2023 में राजस्थान में इतिहास बनाना होगा और कांग्रेस को रिपीट करवाना होगा. पायलट ने कहा कि आज इस सभा में कार्यकर्ताओं की भारी मौजूदगी ने साबित कर दिया कि इस बार भी यहां से पिछली बार से भी ज्यादा मतों से टोंक की जनता जितायेगी. पायलट ने इशारों-इशारों में संकेत दिया कि वह टोंक से ही चुनाव लड़ने जा रहे हैं.
हरीश मीणा और प्रशांत बैरवा का नहीं आना बना चर्चा का विषय: इस कार्यकर्ता सम्मेलन में पायलट गुट के देवली उनियारा विधायक हरीश मीणा और अशोक गहलोत गुट के प्रशांत बैरवा का नहीं आना चर्चा का विषय रहा. साल 2020 के बाद सचिन पायलट समर्थकों ने स्वागत होर्डिंग्स में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की फोटो भी लगाई. 2020 में मानेसर वाली घटना के बाद से पायलट समर्थक होर्डिंग और बैनरों में मुख्यमंत्री की फोटो नहीं लगाते थे.