ETV Bharat / state

Rajasthan political crisis: सचिन पायलट खेमे ने कोर्ट से केंद्र सरकार को भी पक्षकार बनाने की मांग की - स्पीकर नोटिस विवाद

पूर्व उप मुख्यमंत्री पायलट गुट की ओर से MLA पीआर मीणा और अन्य ने स्पीकर नोटिस विवाद मामले में हाईकोर्ट में केंद्र सरकार को भी पक्षकार बनाने की मांग की है. मांग पत्र कहा गया है कि संविधान की 10वीं अनुसूची को ध्यान में रखते हुए अदालत इस मामले में केंद्र सरकार की विधि और न्याय मंत्रालय के सचिव को भी पक्षकार बनाए.

Rajasthan political crisis, Sachin Pilot Group,  Rajasthan High Court
सचिन पायलट खेमे ने कोर्ट से केंद्र सरकार को भी पक्षकार बनाए जाने की मांग की
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 12:21 AM IST

जयपुर. पायलट गुट की ओर से एमएलए पीआर मीणा और अन्य ने स्पीकर नोटिस विवाद मामले में बुधवार को हाईकोर्ट में केंद्र सरकार को पक्षकार बनाने का प्रार्थना पत्र दायर किया है. प्रार्थना पत्र में प्रार्थियों ने याचिका में संविधान की 10वीं अनुसूची के प्रावधानों को चुनौती देते हुए केंद्र सरकार को भी पक्षकार बनाए जाने की मांग की है. कहा गया है कि संविधान की 10वीं अनुसूची को ध्यान में रखते हुए अदालत इस मामले में केंद्र सरकार की विधि और न्याय मंत्रालय के सचिव को भी पक्षकार बनाएं.

ये भी पढ़ें: राज्य सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा जवाब, कहा- फोन टैपिंग में नहीं हुआ कानून का उल्लंघन

गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने मंगलवार को सचिन पायलट की याचिका पर सभी पक्षकारों की बहस पूरी होने के बाद 24 जुलाई को फैसला दिया जाना तय किया है. राजस्थान में जारी सियासी हलचल पर हाई कोर्ट ने सचिन पायलट गुट को 24 जुलाई तक की मोहलत मिल गई है. हाई कोर्ट ने स्पीकर सीपी जोशी से कहा कि आप 24 जुलाई तक अपनी कार्रवाई रोक दें. अब हाई कोर्ट 24 जुलाई को अपना फैसला सुनाएगा.

ये भी पढ़ें: 35 साल बाद आए फैसले पर कृष्णेंद्र कौर बोलीं, 'आज का फैसला बहुत अच्छा, राजा मानसिंह व हरि सिंह को मिला न्याय'

सचिन पायलट गुट की ओर से विधानसभा स्पीकर के नोटिस के खिलाफ याचिका दायर की गई थी. शुक्रवार को याचिका पर सुनवाई शुरू हुई थी, अब मंगलवार तक सभी पक्षों ने अपनी दलीलें रखीं. राजस्थान हाईकोर्ट में मंगलवार दोपहर 12 बजे सुनवाई पूरी हुई.

सचिन पायलट ने सुप्रीम कोर्ट में दायर किया प्रतिवाद-

सचिन पायलट ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में प्रतिवाद दायर किया है. इसमें पायलट की ओर से स्पीकर सीपी जोशी की याचिका पर अपना और अन्य 18 विधायकों का पक्ष रखे बिना आदेश नहीं पास करने की मांग की गई है. दरअसल, सचिन पायलट और 18 बागी विधायकों के मामले में हाईकोर्ट के रोक आदेश के खिलाफ विधानसभा स्पीकर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. जिसमें हाईकोर्ट के आदेशों को चुनौती दी गई है. इसी के मद्देनजर पायलट ने सुप्रीम कोर्ट में प्रतिवाद दायर किया है.

जयपुर. पायलट गुट की ओर से एमएलए पीआर मीणा और अन्य ने स्पीकर नोटिस विवाद मामले में बुधवार को हाईकोर्ट में केंद्र सरकार को पक्षकार बनाने का प्रार्थना पत्र दायर किया है. प्रार्थना पत्र में प्रार्थियों ने याचिका में संविधान की 10वीं अनुसूची के प्रावधानों को चुनौती देते हुए केंद्र सरकार को भी पक्षकार बनाए जाने की मांग की है. कहा गया है कि संविधान की 10वीं अनुसूची को ध्यान में रखते हुए अदालत इस मामले में केंद्र सरकार की विधि और न्याय मंत्रालय के सचिव को भी पक्षकार बनाएं.

ये भी पढ़ें: राज्य सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा जवाब, कहा- फोन टैपिंग में नहीं हुआ कानून का उल्लंघन

गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने मंगलवार को सचिन पायलट की याचिका पर सभी पक्षकारों की बहस पूरी होने के बाद 24 जुलाई को फैसला दिया जाना तय किया है. राजस्थान में जारी सियासी हलचल पर हाई कोर्ट ने सचिन पायलट गुट को 24 जुलाई तक की मोहलत मिल गई है. हाई कोर्ट ने स्पीकर सीपी जोशी से कहा कि आप 24 जुलाई तक अपनी कार्रवाई रोक दें. अब हाई कोर्ट 24 जुलाई को अपना फैसला सुनाएगा.

ये भी पढ़ें: 35 साल बाद आए फैसले पर कृष्णेंद्र कौर बोलीं, 'आज का फैसला बहुत अच्छा, राजा मानसिंह व हरि सिंह को मिला न्याय'

सचिन पायलट गुट की ओर से विधानसभा स्पीकर के नोटिस के खिलाफ याचिका दायर की गई थी. शुक्रवार को याचिका पर सुनवाई शुरू हुई थी, अब मंगलवार तक सभी पक्षों ने अपनी दलीलें रखीं. राजस्थान हाईकोर्ट में मंगलवार दोपहर 12 बजे सुनवाई पूरी हुई.

सचिन पायलट ने सुप्रीम कोर्ट में दायर किया प्रतिवाद-

सचिन पायलट ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में प्रतिवाद दायर किया है. इसमें पायलट की ओर से स्पीकर सीपी जोशी की याचिका पर अपना और अन्य 18 विधायकों का पक्ष रखे बिना आदेश नहीं पास करने की मांग की गई है. दरअसल, सचिन पायलट और 18 बागी विधायकों के मामले में हाईकोर्ट के रोक आदेश के खिलाफ विधानसभा स्पीकर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. जिसमें हाईकोर्ट के आदेशों को चुनौती दी गई है. इसी के मद्देनजर पायलट ने सुप्रीम कोर्ट में प्रतिवाद दायर किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.