ETV Bharat / state

फिर शुरू होगी ग्रामीण परिवहन बस सेवा, 428 बसों का होगा संचालन - 11 जिलों में ग्रामीण परिवहन बस सेवा शुरू

प्रदेश में एक बार फिर ग्रामीण परिवहन बस सेवा अप्रैल के आखिर या मई की शुरूआत में संचालित की जाएगी. राजस्थान रोडवेज ने 428 बसों का संचालन करने की घोषणा की है.

Rural transport bus service to resume in Jaipur and Jodhpur regions
फिर शुरू होगी ग्रामीण परिवहन बस सेवा, 428 बसों का होगा संचालन
author img

By

Published : Mar 2, 2023, 8:15 PM IST

Updated : Mar 2, 2023, 11:16 PM IST

ग्रामीण परिवहन बस सेवा फिर से होगी शुरू, इन जिलों से होगी शुरूआत

जयपुर. राजस्थान में फिर से ग्रामीण परिवहन बस सेवा शुरू की जाएगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के तहत ग्रामीण परिवहन बस सेवा को अप्रैल के आखिरी या मई के शुरुआत में शुरू कर दिया जाएगा. प्रथम चरण में जयपुर और जोधपुर संभाग के 11 जिलों में ग्रामीण परिवहन बस सेवा शुरू की जाएगी. करीब 2700 ग्राम पंचायतों को कनेक्ट करते हुए 428 बसों का संचालन किया जाएगा. शेष 5 संभागों में ग्रामीण परिवहन बस सेवा जुलाई-अगस्त से शुरू की जाएगी.

राजस्थान रोडवेज के एमडी नथमल डिडेल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने बजट 2021-22 में घोषणा की थी कि राजस्थान ग्रामीण बस सेवा की बसें वापस शुरू की जाएंगी. घोषणा के अनुसरण में वित्त विभाग की परमिशन के बाद राजस्थान रोडवेज ने डीपीआर बनाने के लिए कहा. सबसे पहले जयपुर और जोधपुर संभाग की डीपीआर बनाके दे दी है. वित्त विभाग के अनुमोदन के बाद निविदाएं आमंत्रित कर दी गई हैं. पीपीपी मोड पर जयपुर और जोधपुर संभाग के 11 जिलों में ग्रामीण बस सेवा वापस शुरू करने जा रहे हैं.

पढ़ें: राजस्थान में 1235 रूटों पर जल्द शुरू होगी ग्रामीण परिवहन बस सेवा, खाचरियावास ने सभी विधायकों से मांगे प्रस्ताव

अप्रैल के आखिरी या मई की शुरुआत में ग्रामीण बस सेवा शुरू कर दी जाएगी. इन 2 संभागों में अगले 6 वर्ष तक ग्रामीण परिवहन सेवा चलेगी. इसमें करीब 550 करोड़ रुपए का खर्च आएगा. करीब 428 बसों का संचालन अलग-अलग मार्गों पर होगा. इन दोनों ही जिलों की करीब 2700 ग्राम पंचायतों में ग्रामीण परिवहन बस सेवा कनेक्ट हो जाएगी. शेष 5 संभागों में बस सेवा के लिए सर्वे का काम चल रहा है. प्रयास रहेगा कि जुलाई-अगस्त तक पूरे राजस्थान में ग्रामीण परिवहन बस सेवा संचालित की जाए.

पढ़ें: ग्रामीण परिवहन बस सेवा फिर शुरू करने की कवायद तेज, परिवहन आयुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ली मीटिंग

राजस्थान में ग्रामीण परिवहन से वंचित करीब 6000 पंचायतों को फिर से ग्रामीण परिवहन बस सेवा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2021-22 के तहत प्रथम चरण में जयपुर और जोधपुर संभाग में ग्रामीण बस सेवा शुरू की जा रही है. ग्रामीण परिवहन बस सेवा का संचालन पीपीपी मोड़ पर शुरू किया जा रहा है.

ग्रामीण परिवहन बस सेवा फिर से होगी शुरू, इन जिलों से होगी शुरूआत

जयपुर. राजस्थान में फिर से ग्रामीण परिवहन बस सेवा शुरू की जाएगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के तहत ग्रामीण परिवहन बस सेवा को अप्रैल के आखिरी या मई के शुरुआत में शुरू कर दिया जाएगा. प्रथम चरण में जयपुर और जोधपुर संभाग के 11 जिलों में ग्रामीण परिवहन बस सेवा शुरू की जाएगी. करीब 2700 ग्राम पंचायतों को कनेक्ट करते हुए 428 बसों का संचालन किया जाएगा. शेष 5 संभागों में ग्रामीण परिवहन बस सेवा जुलाई-अगस्त से शुरू की जाएगी.

राजस्थान रोडवेज के एमडी नथमल डिडेल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने बजट 2021-22 में घोषणा की थी कि राजस्थान ग्रामीण बस सेवा की बसें वापस शुरू की जाएंगी. घोषणा के अनुसरण में वित्त विभाग की परमिशन के बाद राजस्थान रोडवेज ने डीपीआर बनाने के लिए कहा. सबसे पहले जयपुर और जोधपुर संभाग की डीपीआर बनाके दे दी है. वित्त विभाग के अनुमोदन के बाद निविदाएं आमंत्रित कर दी गई हैं. पीपीपी मोड पर जयपुर और जोधपुर संभाग के 11 जिलों में ग्रामीण बस सेवा वापस शुरू करने जा रहे हैं.

पढ़ें: राजस्थान में 1235 रूटों पर जल्द शुरू होगी ग्रामीण परिवहन बस सेवा, खाचरियावास ने सभी विधायकों से मांगे प्रस्ताव

अप्रैल के आखिरी या मई की शुरुआत में ग्रामीण बस सेवा शुरू कर दी जाएगी. इन 2 संभागों में अगले 6 वर्ष तक ग्रामीण परिवहन सेवा चलेगी. इसमें करीब 550 करोड़ रुपए का खर्च आएगा. करीब 428 बसों का संचालन अलग-अलग मार्गों पर होगा. इन दोनों ही जिलों की करीब 2700 ग्राम पंचायतों में ग्रामीण परिवहन बस सेवा कनेक्ट हो जाएगी. शेष 5 संभागों में बस सेवा के लिए सर्वे का काम चल रहा है. प्रयास रहेगा कि जुलाई-अगस्त तक पूरे राजस्थान में ग्रामीण परिवहन बस सेवा संचालित की जाए.

पढ़ें: ग्रामीण परिवहन बस सेवा फिर शुरू करने की कवायद तेज, परिवहन आयुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ली मीटिंग

राजस्थान में ग्रामीण परिवहन से वंचित करीब 6000 पंचायतों को फिर से ग्रामीण परिवहन बस सेवा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2021-22 के तहत प्रथम चरण में जयपुर और जोधपुर संभाग में ग्रामीण बस सेवा शुरू की जा रही है. ग्रामीण परिवहन बस सेवा का संचालन पीपीपी मोड़ पर शुरू किया जा रहा है.

Last Updated : Mar 2, 2023, 11:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.