जयपुर. महारानी कॉलेज में सोमवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में जमकर लात-घूंसे चले. छात्रसंघ अध्यक्ष के कार्यालय का उद्घाटन करने आए केंद्रीय मंत्री के सामने पहले तो राजस्थान यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष निर्मल चौधरी को महासचिव अरविंद जाजड़ा ने चांटा मारा. उसके बाद दोनों के समर्थकों के बीच जमकर लात-घूंसे चले.
ये हुआ घटनाक्रम: बता दें कि महारानी कॉलेज की अध्यक्ष मानसी वर्मा के छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन करने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कॉलेज पहुंचे. इस दौरान राजस्थान यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष निर्मल चौधरी और महासचिव अरविंद जाजड़ा भी वहां पर पहुंचे. लेकिन दोनों के बीच में कुछ कहासुनी हुई और बात इस तरह से बढ़ी की महासचिव ने अध्यक्ष निर्मल चौधरी को सबके सामने चांटा जड़ दिया. इसके बाद निर्मल चौधरी और विजय जाजड़ा के समर्थकों में जमकर लात-घूंसे चले. ऐसे में मौके पर मौजूद पुलिस ने बीच-बचाव किया, लेकिन मामला बिगड़ने के बाद पुलिस ने मारापीट कर रहे लोगों को वहां से खदेड़ दिया.
पढ़ें: Rajasthan MP Viral Video: राजस्थान में सांसद ने कर्मचारी को जड़ा थप्पड़, देखती रही पुलिस
थप्पड़ मारने से रूकने वाला नहीं : उधर घटना के बाद निर्मल चौधरी ने कहा कि मुझे कॉलेज के छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया गया था. मैं वहां गया था, लेकिन पीछे से किसने मेरे मारा. मुझे पता नहीं, लेकिन इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए. मेरे किसी भी समर्थक ने किसी के साथ कोई बदतमीजी नहीं की और ना ही हमने अव्यवस्था फैलाई. निर्मल ने कहा कि मैं कानून पर विश्वास करता हूं, इसलिए आगे कानूनी कार्रवाई करूंगा. थप्पड़ मारने से मैं रूकने वाला नहीं हूं. मैं अभी भी छात्रों के हित में काम करता रहूंगा.