जयपुर. परीक्षा नियंत्रक वीके गुप्ता ने बताया कि कलेक्टर से मिले निर्देश के चलते राजधानी जयपुर के दो परीक्षा केंद्रों को चुनावी कार्यों के चलते बदला गया है. पहला भवानी निकेतन पीजी कॉलेज का सेंटर बदलकर अलंकार महाविद्यालय किया गया है वही दूसरा भवानी निकेतन गर्ल्स कॉलेज का सेंटर बदलकर खंडेलवाल वैश्य इंस्टीटूट ऑफ टेक्नोलॉजी को किया गया है. यहां 25 मार्च से ही कॉलेज को लोकसभा चुनाव कार्यों में देने को कहा गया हैं, लेकिन परीक्षा कार्य चलने के कारण विश्वविद्यालय ने इन दोनों कॉलेजों के परीक्षा केंद्रों को बदलने के लिये 20 अप्रैल तक का समय मांगा हैं.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों की मतपेटियां और मतगणना राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज में की जाती है उसको लेकर भी विवि प्रशासन ने जिला प्रशासन से दिशा निर्देश मांगे थे. जिसके बाद जिला प्रशासन ने राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज में 20 अप्रैल तक परीक्षा जारी करने के निर्देश दिए और उसके बाद कि परीक्षा के केंद्रों का कुछ ही समय में परिवर्तन किया जाएगा. परीक्षा कार्य होने के साथ ही प्रवेश प्रक्रिया भी होनी है ऐसे विश्विद्यालय को इसके लिए भी कोई वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी.