जयपुर. राजस्थान में सीएचओ पदों पर भर्ती (CHO Recruitment 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 3531 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 7 दिसंबर (Last date of application for CHO bharti) है. अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर भर्ती 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से पहली बार संविदा पर आधारित भर्ती निकाली गई है. ये भर्ती कुल 3531 पदों पर निकाली गई है. इसमें टीएसपी एरिया के 3071 पद रखे गए हैं. जबकि नॉन टीएसपी एरिया के 460 पद निर्धारित किए गए हैं. राजस्थान सीएचओ भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है. इस भर्ती के लिए आयु सीमा की गणना 1 जनवरी, 2023 को आधार मानकर की जाएगी. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गई है.
पढ़ें: Rajasthan CHO Recruitment 2022 : संविदा पर होगी 3531 पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी
ये रहेगा शुल्क :
- सामान्य वर्ग और क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक के लिए- 450 रुपए
- राजस्थान के नॉन क्रीमलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक के लिए - 350 रुपए
- समस्त विशेष योग्यजन और राज्य के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख रुपए से कम वाले अभ्यर्थी के आवेदक के लिए - 250 रुपए