ETV Bharat / state

RPL 2023 : भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप मैच के कारण आरपीएल फाइनल की तारीख में बदलाव

आगामी भारत पाकिस्तान एशिया कप के मैच की वजह से राजस्थान प्रीमियर लीग के फाइनल मैच की तारीख में बदलाव किया गया है. अब यह मैच 10 सितंबर की जगह 11 सितंबर को खेला जाएगा.

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 7, 2023, 6:45 AM IST

Updated : Sep 7, 2023, 7:19 AM IST

RPL 2023 final match reschedule
आरपीएल के फाइनल मैच की तारीख में बदलाव

जयपुर. एशिया कप में 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला होना है. इस टूर्नामेंट में भारत पाकिस्तान दूसरी बार आमने-सामने होगी. चूंकि पहला मैच बारिश की वजह से धूल गया था ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों में 10 सितंबर के मुकाबले को लेकर खासा उत्साह है. इस मुकाबले का सीधा असर आरपीएल के फाइनल मुकाबले और क्लोजिंग सेरेमनी पर पड़ता. इस वजह से फाइनल मैच की तारीख में बदलाव (रीशेड्यूल) किया गया है. आईपीएल का फाइनल मैच अब 10 सितंबर के बजाए 11 सितंबर को होगा. वहीं बुधवार को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में उदयपुर लेक सिटी वॉरियर्स ने जांबाज़ कोटा चैलेंजर्स को 6 विकेट से हराते हुए क्वालीफायर-2 में अपनी जगह बनाई.

Udaipur Lake city warrior balling against kota challengers
उदयपुर लेक सिटी वारियर्स बॉलिंग करते हुए

राजस्थान प्रीमियर लीग अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. बीते बुधवार को एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया. आरसीए की ओर से सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित इस मुकाबले में जांबाज़ कोटा चैलेंजर्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना चुना. उन्होंने बैटिंग करते हुए 19.3 ओवर में 125 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. जांबाज़ कोटा चैलेंजर्स की ओर से निखिल हरीश सचदेव ने 30 गेंदों 49 रन जबकि मुकेश गोदारा ने 23 गेंदों पर 27 रन बनाए. उदयपुर लेकसिटी वॉरियर्स के गेंदबाज़ अजय धरनिए ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 3.3 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट झटक लिए. वहीं कप्तान खलील अहमद ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट लिए.

Kota challengers batting first after winning toss
कोटा चैलेंजर्स की टीम बैटिंग करते हुए

पढ़ें RPL 2023: आरपीएल के मैचों के लिए भीड़ जुटाने में जुटा RCA, जोधपुर ने भीलवाड़ा को हराया

कोटा चैलेंजर्स की ओर से दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी उदयपुर लेकसिटी वॉरियर्स के ओपनिंग बल्लेबाज़ कार्तिक शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों 3 सिक्स और 8 चौके मारकर 69 रन बनाए. उदयपुर लेकसिटी वॉरियर्स ने 4 विकेट खोकर 125 रनों के लक्ष्य को महज 14 ओवर में प्राप्त करते हुए क्वालीफायर 2 में अपनी जगह बनाई. कार्तिक शर्मा को तूफानी पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच के लिए चुना गया.

Udaipur lake city warriors celebrating after winning match
राजस्थान प्रीमियर लीग

पढ़ें RPL 2023: कोटा से हारी जोधपुर की टीम, समापन पर उर्वशी और प्रांजल ने दी रंगारंग प्रस्तुति

वहीं आज गुरुवार को होने वाले पहले क्वालीफायर मुकाबले में जयपुर और जोधपुर की टीमें आमने-सामने होगी. विजेता टीम सीधे 11 सितंबर को होने वाले फाइनल मुकाबले में एंट्री लेगी. वहीं हारने वाली टीम उदयपुर के साथ दूसरा क्वालीफायर खेलेगी. बता दें कि आज मैच से पहले जस्सी गिल लाइव परफॉर्मेंस भी देंगे.

Kota challengers batsman
कोटा चैलेंजर्स की टीम मैच खेलते हुए

पढ़ें RPL का रंगारंग आगाज, सीएम अशोक गहलोत और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव हुए शामिल

जयपुर. एशिया कप में 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला होना है. इस टूर्नामेंट में भारत पाकिस्तान दूसरी बार आमने-सामने होगी. चूंकि पहला मैच बारिश की वजह से धूल गया था ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों में 10 सितंबर के मुकाबले को लेकर खासा उत्साह है. इस मुकाबले का सीधा असर आरपीएल के फाइनल मुकाबले और क्लोजिंग सेरेमनी पर पड़ता. इस वजह से फाइनल मैच की तारीख में बदलाव (रीशेड्यूल) किया गया है. आईपीएल का फाइनल मैच अब 10 सितंबर के बजाए 11 सितंबर को होगा. वहीं बुधवार को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में उदयपुर लेक सिटी वॉरियर्स ने जांबाज़ कोटा चैलेंजर्स को 6 विकेट से हराते हुए क्वालीफायर-2 में अपनी जगह बनाई.

Udaipur Lake city warrior balling against kota challengers
उदयपुर लेक सिटी वारियर्स बॉलिंग करते हुए

राजस्थान प्रीमियर लीग अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. बीते बुधवार को एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया. आरसीए की ओर से सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित इस मुकाबले में जांबाज़ कोटा चैलेंजर्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना चुना. उन्होंने बैटिंग करते हुए 19.3 ओवर में 125 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. जांबाज़ कोटा चैलेंजर्स की ओर से निखिल हरीश सचदेव ने 30 गेंदों 49 रन जबकि मुकेश गोदारा ने 23 गेंदों पर 27 रन बनाए. उदयपुर लेकसिटी वॉरियर्स के गेंदबाज़ अजय धरनिए ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 3.3 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट झटक लिए. वहीं कप्तान खलील अहमद ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट लिए.

Kota challengers batting first after winning toss
कोटा चैलेंजर्स की टीम बैटिंग करते हुए

पढ़ें RPL 2023: आरपीएल के मैचों के लिए भीड़ जुटाने में जुटा RCA, जोधपुर ने भीलवाड़ा को हराया

कोटा चैलेंजर्स की ओर से दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी उदयपुर लेकसिटी वॉरियर्स के ओपनिंग बल्लेबाज़ कार्तिक शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों 3 सिक्स और 8 चौके मारकर 69 रन बनाए. उदयपुर लेकसिटी वॉरियर्स ने 4 विकेट खोकर 125 रनों के लक्ष्य को महज 14 ओवर में प्राप्त करते हुए क्वालीफायर 2 में अपनी जगह बनाई. कार्तिक शर्मा को तूफानी पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच के लिए चुना गया.

Udaipur lake city warriors celebrating after winning match
राजस्थान प्रीमियर लीग

पढ़ें RPL 2023: कोटा से हारी जोधपुर की टीम, समापन पर उर्वशी और प्रांजल ने दी रंगारंग प्रस्तुति

वहीं आज गुरुवार को होने वाले पहले क्वालीफायर मुकाबले में जयपुर और जोधपुर की टीमें आमने-सामने होगी. विजेता टीम सीधे 11 सितंबर को होने वाले फाइनल मुकाबले में एंट्री लेगी. वहीं हारने वाली टीम उदयपुर के साथ दूसरा क्वालीफायर खेलेगी. बता दें कि आज मैच से पहले जस्सी गिल लाइव परफॉर्मेंस भी देंगे.

Kota challengers batsman
कोटा चैलेंजर्स की टीम मैच खेलते हुए

पढ़ें RPL का रंगारंग आगाज, सीएम अशोक गहलोत और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव हुए शामिल

Last Updated : Sep 7, 2023, 7:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.