जयपुर: राजधानी जयपुर के कालवाड़ थाना इलाके में पानी पीने के बहाने दो बदमाश जबरन घर में घुस गए. दोनों बदमाशों ने मकान मालकिन को बंधक बनाकर लूट की वारदात (Robbery in jaipur) को अंजाम दिया. इस दौरान मकान मालकिन के विरोध करने पर बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और चाकू से वार करके उसे घायल कर दिया. बदमाश महिला के गले से सोने की चेन, कानों की बालियां और नकदी लेकर वहां से फरार हो गए. जब बेटा घर आया तो घायल मां को अस्पताल लेकर गया और भर्ती करवाया. पीड़िता की ओर से कालवाड़ थाने में मामला दर्ज करवाया गया. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित ने बताया कि दोनों बदमाशों ने उसका मुंह बंद कर दिया और उसे किचन में ले गए. बदमाशों ने उसके गले से चेन खींच ली. विरोध किया तो एक बदमाश ने हाथ पर चाकू घोंप दिया. चाकू मारने के बाद दूसरे बदमाश ने उसके कानों से बालियां खींच ली. इसके बाद एक बदमाश ने महिला को बंधक बनाकर बैठा दिया और दूसरे ने कमरे में से पर्स निकाल लिया. जिसमें करीब 10,000 रुपये से अधिक नकदी थी. इसके साथ ही कुछ दस्तावेज भी रखे हुए थे. लूटपाट करने के बाद बदमाश फरार हो गए.
कालवाड़ थाना पुलिस के मुताबिक आशा विहार में रहने वाली शमीम बानो (40) के घर पर वारदात हुई है. शमीम बानो का बेटा काम पर गया हुआ था. शमीम बानो बाजार जाकर घर पर लौटी थी. कॉलोनी में दोपहर का समय होने के कारण शांति बनी हुई थी. इस दौरान बाइक पर दो युवक आए और महिला को बुलाकर पानी मांगा. महिला पानी लेने के लिए घर के अंदर गई, तो पीछे-पीछे बदमाश भी घर के अंदर घुस गए. महिला ने घर से बाहर निकलने के लिए कहा तो बदमाशों ने महिला को बंधक बना लिया और लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.
पढ़ें: Rape Case in Jodhpur: तांत्रिक बनकर दो बदमाशों ने महिला से किया दुष्कर्म
रविवार को पीड़िता की ओर से कालवाड़ थाने में मामला दर्ज करवाया गया. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है. फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है. फिलहाल कालवाड़ थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.