जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 10 फरवरी को प्रदेश की जनता के लिए अपना आखिरी बजट पेश कर दिया था. बजट में राहत, बचत और बढ़त को फोकस किया गया. इस लोकलुभावन बजट को जमीनी स्तर पर उतारने के साथ सरकार के सामने जानता के बीच प्रचार-प्रसार करना बड़ी चुनौती है. सरकार को लगातार फीडबैक मिल रहा है कि बजट तो बहुत अच्छा है, लेकिन जनता तक इसकी जानकारी नहीं पहुंच रही है. ऐसे में अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट घोषणाओं को आम जन तक पहुंचाने के लिए स्वयं कमान संभाली है. मार्च के अंत तक प्रदेश के सभी जिलों के दौरे का रोडमैप तैयार किया है.
जिलों के दौरे का रोड मैप: गहलोत ने बजट पेश करने के साथ ही जिलों का दौरा शुरू कर दिया है. अलग-अलग जिलों के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री अपनी सरकार के अब तक के शासन और अंतिम बजट की घोषणाओं का प्रचार कर रहे हैं. पिछले दिनों 18 फरवरी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर से उदयपुर गए. उदयपुर से प्रतापगढ़, प्रतापगढ़ से सिरोही और उसके बाद उसी दिन जोधपुर पहुंचे. इन 5 जिलों में सीएम गहलोत ने 1 दिन में किसी न किसी कार्यक्रम के बहाने जनसभा को संबोधित किया और सरकार की ओर से बजट में की गई घोषणाओं को लेकर आम जनता तक जानकारी पहुंचाई.
पढ़ें: CM Gehlot in Jodhpur : मुख्यमंत्री बोले- हमेशा राजस्थान के प्रथम सेवक के रूप में काम करना चाहता हूं
इसके बाद सीएम गहलोत 19 फरवरी को जोधपुर के ही एक कार्यक्रम में शामिल हुए. वहां पर भी सीएम गहलोत ने बजट घोषणाओं को आम जनता तक पहुंचाया. 20 फरवरी को गहलोत पाली पहुंचे. व्यास मेडिसिटी के लोकार्पण समारोह में शामिल हुए. बताया जा रहा है कि गहलोत ने पूरे प्रदेश में दौरे का रोडमैप तैयार किया है. आने वाले दिनों में अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए सीएम गहलोत प्रत्येक जिलों का दौरा करेंगे और बजट घोषणाओं को आम जनता तक स्वयं पहुंच जाएंगे. मार्च महीने के आखिर तक सीएम गहलोत सभी जिलों के दौरे कर लेंगे.
बजट अच्छा लेकिन जागरूकता अभाव: चुनावी माहौल में इस लोकलुभावन बजट का फायदा सरकार को मिलने में न केवल दिक्कत हो सकती है, बल्कि आम जनता को भी इसका लाभ नहीं मिल पाने की संभावना ज्यादा है. ऐसे में सीएम गहलोत ने स्वयं बजट के प्रचार-प्रसार की कमान अपने हाथ में संभाली है. हालांकि बजट पेश होने के दूसरे ही दिन से राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के तमाम जिलों में बजट में की गई घोषणाओं के बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए दिए गए हैं. ताकि आम जनता तक प्रचार प्रसार हो सके.
पढ़ें: CM Gehlot ने धरियावद में किया 13 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास, गिनाई सरकार की उपलब्धियां
डोर टू डोर करेंगे प्रचार-प्रसार: सीएम गहलोत बजट घोषणा को गांव-ढाणी तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस पार्टी के स्थानीय जनप्रतिनिधियों, निकाय प्रतिनिधियों और पंचायत नेता प्रतिनिधियों को भी जिम्मेदारी दी गई है. इन जन प्रतिनिधियों को सरकार की प्रमुख योजनाओं और बजट घोषणाओं को डोर टू डोर प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं. इन जनप्रतिनिधियों को कहा गया है कि लोगों को घर-घर जाकर सरकार की प्रमुख योजनाओं की जानकारी दें और उनका लाभ उठाने की अपील भी करें.
पढ़ें: सीएम गहलोत ने छत्तीसगढ़ से कोल ब्लॉक को लेकर की चर्चा, तो भूपेश बघेल ने रखी दी अपनी ये डिमांड
जनता को बताएं कि सरकार उज्जवला योजनाओं के गैस कनेक्शन में 500 तक की सब्सिडी, 100 यूनिट तक बिजली फ्री, महिलाओं को राजकीय बसों में 50 प्रतिशत तक की छूट, किसानों को 2000 यूनिट बिजली फ्री, एक लाख नौकरियां, चिरंजीवी योजना में मेडिक्लेम 10 से बढ़ाकर 25 लाख किया गया है. इसी के साथ सरकार ने कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को सरकारी नौकरी देने का भी एलान भी हुआ है.