जयपुर. प्रदेशभर में 71 वां गणतंत्र दिवस उत्साहपूर्व मनाया गया. इस अवसर पर राजस्थान हाईकोर्ट जयपुर परिसर में आयोजित समारोह आयोजित हुआ.जिसमें राजस्थान हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस सबीना ने झंडारोहण किया. कार्यक्रम में वरिष्ठ न्यायाधीश ने राजस्थान पुलिस टुकड़ी की ओर से सलामी दी.
खास बात यह है, कि देश के 71 वें गणतंत्र दिवस पर राजस्थान हाईकोर्ट में एक नया इतिहास दर्ज हो गया.1949 में राजस्थान हाईकोर्ट की स्थापना के 72 वर्ष बाद आज पहला मौका आया, जब हाईकोर्ट में किसी महिला जज ने तिरंगा फहराया.
पढ़ें: 71वां गणतंत्र दिवस : सचिन पायलट ने PCC में किया ध्वजारोहण, CM गहलोत भी रहे मौजूद
वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस सबीना ने हाईकोर्ट जयपुर पीठ में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह का नेतृत्व करते हुए हाईकोर्ट में रविवार को तिरंगा फहराया. मुख्य न्यायधीश इंद्रजीत महंति कि तबीयत नासाज होने के चलते ही सही लेकिन हाईकोर्ट के इतिहास में रविवार का दिन बेहद खास हो गया. इस मौके पर पुलिस बैंड ने देशभक्ति स्वर लहरियों की प्रस्तुति दी. गणतंत्र दिवस समारोह में जस्टिस महेंद्र माहेश्वरी, जस्टिस एस.पी शर्मा,जस्टिस गोवर्धन बारधार, जस्टिस पंकज भंडारी सहित सिटिंग जजों के साथ जस्टिस बीएस दवे, जस्टिस महेशचंद्र शर्मा,
यह भी पढ़ें: चूरू: उत्साह के साथ मनाया जा रहा है गणतंत्र दिवस, 62 लोगों को किया गया सम्मानित
जस्टिस एसएस कोठारी सहित कई पूर्व न्यायधीश, हाईकोर्ट रजिस्ट्री के अधिकारी, बार अधिकारीऔर कर्मचारी मौजूद रहे. इससे पूर्व जस्टिस सबीना ने वरिष्ठ न्यायाधीश के रूप में अपने गांधीनगर स्थित अपने निवास A-5 में तिरंगा फहराया.