जयपुर. भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके को यादगार बनाने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने अनूठी पहल की है. 15 अगस्त को प्रदेश के सभी विद्यालयों में संविधान की उद्देशिका और मौलिक कर्तव्यों का वाचन होगा. स्कूलों में मंगलवार सुबह 8ः15 बजे से 8ः30 बजे के बीच छात्र सामूहिक रूप संविधान की उद्देशिका और मौलिक कर्तव्य बोलेंगे. इस विशिष्ट कार्यक्रम को रिकॉर्ड बुक में शामिल किए जाने के लिए शाला दर्पण और प्राइवेट स्कूल पोर्टल पर एक मॉड्यूल तैयार करवाया गया है.
बीते दिनों नो बैग डे के प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की ओर से छात्रों को संविधान की जानकारी देते हुए उद्देश्य का और मौलिक कर्तव्य का पाठन करवाया गया. लक्ष्य था कि छात्र 15 अगस्त को स्कूल में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर सामूहिक रूप से मौलिक कर्तव्य और उद्देश्य का बोले और अब इसे रिकॉर्ड बनाने के नजरिए से प्रदेश भर के स्कूलों में सुबह 8ः15 से 8ः30 के बीच सामूहिक वाचन किया जाएगा.
पढ़ें: Independence Day 2023 : स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर एक किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा
इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने बताया कि प्रदेश के सभी स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक ही समयावधि में संविधान की उद्देशिका और मौलिक कर्तव्यों के वाचन से न केवल छात्रों में संविधान के प्रति सम्मान और जागरूकता का भाव जागृत होगा, बल्कि इससे सभी नागरिकों में इनके प्रति और ज्यादा चेतना का विकास होगा. उन्होंने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग की ओर इस विशिष्ट कार्यक्रम को रिकॉर्ड बुक में शामिल किए जाने के लिए शाला दर्पण पर एक मॉड्यूल तैयार करवाया गया है.
इस पोर्टल पर सभी स्कूलों की ओर से कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों, शिक्षकों, कार्मिकों, अतिथियों के साथ-साथ अन्य नागरिकों की संख्या के साथ ही फोटो और वीडियो भी अपलोड किए जाएंगे. इसके अलावा प्राइवेट स्कूल पोर्टल पर प्राइवेट स्कूलों की जानकारी अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं. आपको बता दें कि बीते महीने 15 जुलाई को नो बैग डे के दिन स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से सभी स्कूलों में संविधान की उद्देशिका और मौलिक कर्तव्य को कंठस्थ कराने के लिए उनका वाचन शुरू किया गया था. साथ ही इनके शीट/बोर्ड लगाकर स्कूलों में प्रदर्शित भी किए गए.