जयपुर. पिछले कुछ समय से RCA में लोकपाल की नियुक्ति को लेकर काफी सवाल उठे चुके हैं. वैभव गहलोत के आरसीए अध्यक्ष बनने के बाद नई कार्यकारिणी ने प्रशांत अग्रवाल को लोकपाल नियुक्त किया था, लेकिन उसके बाद कोर्ट ने इस पर स्टे लगा दिया और आरसीए की ही नियुक्त लोकपाल ज्ञान सुधा मिश्रा ने भी इस पर आपत्ति दर्ज कराई थी.
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की सोमवार को होने वाली विशेष साधारण सभा की बैठक में लोकपाल और एथिक्स ऑफिसर की नियुक्ति पर विशेष चर्चा की जाएगी. वहीं आरसीए चुनाव के दौरान निलंबित किए गए तीन जिला संघों को लेकर भी चर्चा होगी जिसमें श्रीगंगानगर अलवर और नागौर जिला क्रिकेट संघ शामिल है.
ये भी पढ़ें: बिजली चोरी को लेकर जयपुर डिस्कॉम सख्त, 5 महीने में पकड़े 28 हजार से ज्यादा मामले, 23 करोड़ रुपए का वसूला जुर्माना
हालांकि कोर्ट ने हाल ही में इसे लेकर भी एक फैसला दिया है और कल होने वाली ईजीएम में श्रीगंगानगर, नागौर और अलवर जिला क्रिकेट संघ के सचिवों को शामिल होने की अनुमति दी है. ऐसे में नागौर जिला क्रिकेट संघ के सचिव आरएस नान्दू, श्रीगंगानगर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव विनोद सहारण और अलवर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पवन अग्रवाल सोमवार को होने वाली ईजीएम में शामिल हो सकते हैं
इन मुद्दों पर होगी चर्चा
RCA की पहली विशेष साधारण सभा की बैठक सोमवार को होगी. सचिव और कोषाध्यक्ष की रिपोर्ट को ऑडिट किया जाएगा और नए ऑडिटर की नियुक्ति को लेकर चर्चा होगी. साथ ही आरसीए के वार्षिक बजट पर भी चर्चा होगी. लीगल और फाइनेंस सब कमेटी के अलावा अन्य कमेटियों के गठन पर भी चर्चा होगी. मुख्य संरक्षक के तौर पर सीपी जोशी के नाम पर लग मुहर लगने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके साथ ही इस बैटक में क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन और प्रदेश के बनने वाले दो नए स्टेडियम को लेकर भी चर्चा होगी.