ETV Bharat / state

राम मंदिर निर्माण समर्पण निधि संदेश यात्रा का आयोजन...सैकड़ों लोगों ने लिया भाग

बस्सी में रविवार को राम मंदिर निर्माण संदेश यात्रा का आयोजन हुआ. आयोजन में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. बता दें कि यह शोभा यात्रा कई गांव से गुजरी, जिसमें श्रीराम के नारे लगाते हुए भक्त गांव-गांव पहुंचे.

Jaipur latest Hindi news,  Shobha Yatra in Jaipur
राम मंदिर निर्माण समर्पण निधि संदेश यात्रा
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 10:54 PM IST

बस्सी (जयपुर). बस्सी में रविवार को राम मंदिर निर्माण संदेश यात्रा का आयोजन हुआ. आयोजन में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. बता दें कि यह शोभा यात्रा कई गांव से गुजरी जिसमें श्रीराम के नारे लगाते हुए भक्त गांव-गांव पहुंचे. भगवान श्री राम की शोभा यात्रा ना तो किसी पार्टी ना ही किसी संगठन के ओर से निकाली गई. यह यात्रा ग्राम पंचायत के आम लोगों के सहयोग और उनके साथ निकाली गई.

यह यात्रा ग्राम पंचायत फालियावास के रातनाथ मंदिर से विधि-विधान और पूजा अर्चना के साथ रवाना हुई. जो की श्रीरामपुरा, रामसिंहपुरा, हिंगोनिया, बूड़थल, साँख खिजूरिया, महाराजपुरा, गुढ़ावास सहित अनेक गांवों से होते हुए फालियावास पहुंची.

पढ़ें- चौमूं हाउस सर्किल पर सड़क धंसने की घटना के बाद अब शुरू हुआ सीवर लाइन बदलने का काम

बता दे कि राम भक्तों ने डीजे की धुन में नाचते हुए श्री राम के जयकारे लगाते हुए करीब 40 से 50 किलोमीटर की दूरी तय की. लॉकडाउन के बाद राजस्थान की यह पहली भगवान श्री राम की शोभा यात्रा रही होगी जिसमें इतने लोग शामिल हुए. शोभा यात्रा पर जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई और श्री राम के भक्तों को जगह-जगह पर अल्पाहार करवाया गया.

बस्सी (जयपुर). बस्सी में रविवार को राम मंदिर निर्माण संदेश यात्रा का आयोजन हुआ. आयोजन में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. बता दें कि यह शोभा यात्रा कई गांव से गुजरी जिसमें श्रीराम के नारे लगाते हुए भक्त गांव-गांव पहुंचे. भगवान श्री राम की शोभा यात्रा ना तो किसी पार्टी ना ही किसी संगठन के ओर से निकाली गई. यह यात्रा ग्राम पंचायत के आम लोगों के सहयोग और उनके साथ निकाली गई.

यह यात्रा ग्राम पंचायत फालियावास के रातनाथ मंदिर से विधि-विधान और पूजा अर्चना के साथ रवाना हुई. जो की श्रीरामपुरा, रामसिंहपुरा, हिंगोनिया, बूड़थल, साँख खिजूरिया, महाराजपुरा, गुढ़ावास सहित अनेक गांवों से होते हुए फालियावास पहुंची.

पढ़ें- चौमूं हाउस सर्किल पर सड़क धंसने की घटना के बाद अब शुरू हुआ सीवर लाइन बदलने का काम

बता दे कि राम भक्तों ने डीजे की धुन में नाचते हुए श्री राम के जयकारे लगाते हुए करीब 40 से 50 किलोमीटर की दूरी तय की. लॉकडाउन के बाद राजस्थान की यह पहली भगवान श्री राम की शोभा यात्रा रही होगी जिसमें इतने लोग शामिल हुए. शोभा यात्रा पर जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई और श्री राम के भक्तों को जगह-जगह पर अल्पाहार करवाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.