जयपुर. झोटवाड़ा से भाजपा प्रत्याशी कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने शनिवार को अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन से पहले वैशाली नगर में चुनावी सभा हुई. सभा को यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और जम्मू कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम निर्मल सिंह ने संबोधित किया. सभा में बड़ी तादाद में झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ को विधानसभा में चुनकर भेजो, तो पीएम मोदी और नड्डा भी उन्हें कुछ बनाकर भेजेंगे. राज्यवर्धन को केवल विधायक बनाने के लिए प्रत्याशी नहीं बनाया. अब मौर्य के इस बयान के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.
राठौड़ को सिर्फ प्रत्याशी नही बनाया है: केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2023 का चुनाव नहीं, ये 2024 की शुरुआत है,राम जन्मभूमि पर 500 साल से लडाई चल रही थी. मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद अब निर्माण हो रहा है. कांग्रेस भगवान राम को काल्पनिक मानते थे,जब भी राम मंदिर की बात करते तो वो तारीख पूछते थे, अब वो तारीख भी सुन ले और निमंत्रण भी स्वीकार कर लें. 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का समारोह होने जा रहा है. मौर्य ने कहा कि राजस्थान की धरती से राम विरोधियों को उखाड़ फेंकिए और कमल का फूल खिलाएं.
कांग्रेस से जनता त्रस्त : यूपी के डिप्टी सीएम मौर्य ने कांग्रेस की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साध. उन्होंने ने कहा कि प्रदेश में 5 साल में जिस कांग्रेस से यहां की जनता त्रस्त रही है,उसका हिसाब चुकाने का वक्त आ गया है .कमल के फूल को खिलाएं, जिस पर लक्ष्मी विराजमान रहती हैं.
जनता ने मन बना लिया है : कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि 5 साल में जो बदहाली रही उसको बदलने का वक्त आ गया है. राजस्थान की भूमि पर कन्हैया लाल की गर्दन काटी गई और वीडियो बनाया गया ये हम सबको स्वीकार नहीं है. जल जीवन मिशन में कांग्रेस सरकार ने भ्रष्टाचार किया. समय आ गया है कि 25 नवंबर को फिर से दशहरा मनाएंगे. बुराई पर अच्छाई की जीत होगी. उन्होंने कहा कि अब राजस्थान की जनता ने मन बना लिया है इस बार कांग्रेस का कोई भी खिलाड़ी आए उसका विकेट गिरना तय है. राठौड़ ने कहा कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ हो रही ED की कार्रवाई चुनाव के बाद भी जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि पेपर लीक, महिला सुरक्षा,किसान कर्ज माफी, युवा बेरोजगार जैसे अनेकों मुद्दे हैं जो इस कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे.