ETV Bharat / state

गांव के बाद अब शहरी क्षेत्रों में 26 जनवरी से शुरू होंगे राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल, रजिस्ट्रेशन आज से शुरू

ग्रामीण क्षेत्रों के बाद अब शहरी क्षेत्र में भी राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल शुरू (Rajiv Gandhi Urban Olympic Khel) होंगे. 26 जनवरी 2023 से शहरी ओलंपिक खेल का आयोजन राज्य के सभी नगरीय निकायों में किया जाएगा. खेल में शामिल होने वाले खिलाड़ियों के लिए बुधवार से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं.

Rajiv Gandhi Urban Olympic Khel registration open
गांव के बाद अब शहरी क्षेत्रों में 26 जनवरी से शुरू होंगे राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल, रजिस्ट्रेशन आज से शुरू
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 4:11 PM IST

Updated : Dec 21, 2022, 11:10 PM IST

राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों के​ लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

जयपुर. राजस्थान में पहली बार आयोजित हुए राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल की सफलता के बाद अब गहलोत सरकार राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल करने जा रही है. 26 जनवरी से प्रस्तावित शहरी ओलंपिक खेल-2023 के रजिस्ट्रेशन के लिए बुधवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए (Rajiv Gandhi Urban Olympic Khel registration open) हैं. खेल मंत्री अशोक चांदना ने खेलों के पोर्टल को लॉन्च किया. खेलों के आयोजन के लिए निकायवार क्लस्टर का निर्माण किया गया है. राज्य की 240 नगरीय निकाय, जिसमें 10 नगर निगम, 36 नगर परिषद एवं 194 नगर पालिकाएं सम्मिलित हैं, उन निकायों में 628 निकायवार क्लस्टर निर्मित किए गए हैं.

निकायवार क्लस्टर का निर्माण: खेल मंत्री अशोक चांदना ने बताया कि प्रदेश के शहरों में पहली बार होने वाले ओलंपिक खेलों की शुरुआत के लिए 26 जनवरी की तारीख मुकर्रर की है. खेलों के आयोजन के लिए निकायवार क्लस्टर का निर्माण किया गया है. राज्य की 240 नगरीय निकाय, जिसमें 10 नगर निगम, 36 नगर परिषद एवं 194 नगर पालिकाएं सम्मिलित हैं, उन निकायों में 628 निकायवार क्लस्टर्स निर्मित किए गए हैं.

पढ़ें: सरकार कर रही शहरी ओलंपिक की तैयारी, 2 साल पहले हुए स्टेट गेम्स के विजेता खिलाड़ियों को आज भी प्राइज मनी का इंतजार

नगर निगम एवं नगर परिषद में वर्ष 2011 की जनगणना की जनसंख्या के आधार (प्रति 20000-25000 आबादी) पर एक क्लस्टर क्लस्टर का बनाया गया है, लेकिन नगर निगम जयपुर ग्रेटर और जयपुर हेरिटेज में जनसंख्या अधिक होने के कारण प्रति 30000-35000 की आबादी पर एक क्लस्टर का बनाया गया है. चांदना ने बताया कि प्रत्येक नगर पालिका को एक इकाई मानते हुए प्रत्येक नगरपालिका में एक क्लस्टर बनाया गया है. प्रत्येक नगर निगम में क्लस्टरों का विभाजन जोन वार होगा, जिसका नियंत्रण अधिकारी उपायुक्त जोन होगा, सभी नगरीय निकाय, निकायवार खेलों के आयोजन के लिए स्थल का चुनाव करेंगे.

ये खेल होंगे: चांदना ने बताया कि राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल में 7 खेल शामिल किए गए हैं. जिसमें कबड्डी (बालक और बालिका वर्ग), टेनिस बॉल क्रिकेट (बालक और बालिका वर्ग), खो-खो (बालिका वर्ग), वॉलीबॉल (बालक और बालिका वर्ग) एथलेटिक्स (100 मी., 200 मी., और 400 मी.) फुटबॉल (बालक और बालिका वर्ग) और बास्केटबॉल (बालक एवं बालिका वर्ग) में आयोजित किए जायेंगे.

इन खेलों में सभी आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं. चांदना ने कहा कि प्रस्तावित रूपरेखा के अनुसार प्रतियोगिता का आयोजन निम्नानुसार तीन स्तर पर किया जाना है. नगर पालिका/नगर परिषद /नगर निगम स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं 26 जनवरी से शुरू होकर 31 जनवरी 2023 तक चलेंगी. इसी प्रकार जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं 13 से 16 फरवरी 2023 तक होंगी. राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं 25 से 28 फरवरी 2023 तक होंगी.

पढ़ें: Rajiv Gandhi Olympic Khel 2022, ग्रामीण खेलों के बाद अब शहरी ओलंपिक का भी होगा आयोजन

आज से शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन: राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल के लिए आज रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. सचिवालय में खेल मंत्री अशोक चांदना ने ऑनलाइन पोर्टल को लॉन्च किया. चांदना ने कहा कि खिलाड़ियों का पंजीकरण ऑनलाइन पोर्टल (rajolympic.rajasthan.gov.in) के माध्यम से किया जाएगा, जो एक माह तक खुला रहेगा. पंजीयन अकेले या पूरी टीम के रूप में भी करवाया जा सकता है. चांदना ने कहा कि इस तरह का आयोजन पहले कभी नहीं हुआ. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने शहरी क्षेत्रों में ओलंपिक खेलों के आयोजन की मांग की गई थी. जिसे अब लॉन्च किया गया है. इन खेलों में 8 से लेकर 80 साल तक के लोग शामिल हो सकते हैं.

चांदना ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में 30 लाख से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया. इनमें 10 लाख से अधिक महिला खिलाड़ी थीं. सवा दो लाख से अधिक टीमें बनीं. राज्य सरकार खिलाड़ियों को अच्छे मैदान, उच्च स्तरीय प्रशिक्षण और उत्कृष्ट खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. खिलाड़ियों के लिए पूरे प्रदेश में ध्यानचंद स्टेडियम का निर्माण करवा रहे हैं. खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए विभिन्न जिलों में खेल अकादमी खोल रहे हैं. खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न नौकरी दे रही है. वहीं पदक विजेताओं के लिए तीन करोड़ रुपए तक की पुरस्कार राशि का प्रावधान किया है.

पढ़ें: सुनो सरकारः कैसे मिलेगा प्रोत्साहन...3 साल से खेल पुरस्कार के इंतजार में खिलाड़ी और कोच

प्रदेश में हुआ खेल संस्कृति का विकास: चांदना ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों से प्रदेश में एक नई खेल संस्कृति का विकास हुआ है. खेलों के प्रति सकारात्मक माहौल बन रहा है. ओलंपिक खेलों से प्रदेश के ग्रामीण अंचल में छुपी खेल प्रतिभाएं सामने आई हैं. इन खेलों को पूरे राजस्थान में भरपूर सराहना मिली है और ये अपने उद्देश्य में पूरी तरह सफल रहे हैं. आने वाले समय में ग्रामीण ओलंपिक खेल अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में भारत के मेडलों की संख्या बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. इन खेलों में सभी आयु वर्ग तथा सामाजिक पृष्ठभूमि वाले खिलाड़ियों ने हार और जीत की भावना से ऊपर उठकर भाग लिया है. इससे समाज में खेलों के प्रति रूझान के साथ सामाजिक समरसता भी बढ़ी है.

राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों के​ लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

जयपुर. राजस्थान में पहली बार आयोजित हुए राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल की सफलता के बाद अब गहलोत सरकार राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल करने जा रही है. 26 जनवरी से प्रस्तावित शहरी ओलंपिक खेल-2023 के रजिस्ट्रेशन के लिए बुधवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए (Rajiv Gandhi Urban Olympic Khel registration open) हैं. खेल मंत्री अशोक चांदना ने खेलों के पोर्टल को लॉन्च किया. खेलों के आयोजन के लिए निकायवार क्लस्टर का निर्माण किया गया है. राज्य की 240 नगरीय निकाय, जिसमें 10 नगर निगम, 36 नगर परिषद एवं 194 नगर पालिकाएं सम्मिलित हैं, उन निकायों में 628 निकायवार क्लस्टर निर्मित किए गए हैं.

निकायवार क्लस्टर का निर्माण: खेल मंत्री अशोक चांदना ने बताया कि प्रदेश के शहरों में पहली बार होने वाले ओलंपिक खेलों की शुरुआत के लिए 26 जनवरी की तारीख मुकर्रर की है. खेलों के आयोजन के लिए निकायवार क्लस्टर का निर्माण किया गया है. राज्य की 240 नगरीय निकाय, जिसमें 10 नगर निगम, 36 नगर परिषद एवं 194 नगर पालिकाएं सम्मिलित हैं, उन निकायों में 628 निकायवार क्लस्टर्स निर्मित किए गए हैं.

पढ़ें: सरकार कर रही शहरी ओलंपिक की तैयारी, 2 साल पहले हुए स्टेट गेम्स के विजेता खिलाड़ियों को आज भी प्राइज मनी का इंतजार

नगर निगम एवं नगर परिषद में वर्ष 2011 की जनगणना की जनसंख्या के आधार (प्रति 20000-25000 आबादी) पर एक क्लस्टर क्लस्टर का बनाया गया है, लेकिन नगर निगम जयपुर ग्रेटर और जयपुर हेरिटेज में जनसंख्या अधिक होने के कारण प्रति 30000-35000 की आबादी पर एक क्लस्टर का बनाया गया है. चांदना ने बताया कि प्रत्येक नगर पालिका को एक इकाई मानते हुए प्रत्येक नगरपालिका में एक क्लस्टर बनाया गया है. प्रत्येक नगर निगम में क्लस्टरों का विभाजन जोन वार होगा, जिसका नियंत्रण अधिकारी उपायुक्त जोन होगा, सभी नगरीय निकाय, निकायवार खेलों के आयोजन के लिए स्थल का चुनाव करेंगे.

ये खेल होंगे: चांदना ने बताया कि राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल में 7 खेल शामिल किए गए हैं. जिसमें कबड्डी (बालक और बालिका वर्ग), टेनिस बॉल क्रिकेट (बालक और बालिका वर्ग), खो-खो (बालिका वर्ग), वॉलीबॉल (बालक और बालिका वर्ग) एथलेटिक्स (100 मी., 200 मी., और 400 मी.) फुटबॉल (बालक और बालिका वर्ग) और बास्केटबॉल (बालक एवं बालिका वर्ग) में आयोजित किए जायेंगे.

इन खेलों में सभी आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं. चांदना ने कहा कि प्रस्तावित रूपरेखा के अनुसार प्रतियोगिता का आयोजन निम्नानुसार तीन स्तर पर किया जाना है. नगर पालिका/नगर परिषद /नगर निगम स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं 26 जनवरी से शुरू होकर 31 जनवरी 2023 तक चलेंगी. इसी प्रकार जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं 13 से 16 फरवरी 2023 तक होंगी. राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं 25 से 28 फरवरी 2023 तक होंगी.

पढ़ें: Rajiv Gandhi Olympic Khel 2022, ग्रामीण खेलों के बाद अब शहरी ओलंपिक का भी होगा आयोजन

आज से शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन: राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल के लिए आज रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. सचिवालय में खेल मंत्री अशोक चांदना ने ऑनलाइन पोर्टल को लॉन्च किया. चांदना ने कहा कि खिलाड़ियों का पंजीकरण ऑनलाइन पोर्टल (rajolympic.rajasthan.gov.in) के माध्यम से किया जाएगा, जो एक माह तक खुला रहेगा. पंजीयन अकेले या पूरी टीम के रूप में भी करवाया जा सकता है. चांदना ने कहा कि इस तरह का आयोजन पहले कभी नहीं हुआ. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने शहरी क्षेत्रों में ओलंपिक खेलों के आयोजन की मांग की गई थी. जिसे अब लॉन्च किया गया है. इन खेलों में 8 से लेकर 80 साल तक के लोग शामिल हो सकते हैं.

चांदना ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में 30 लाख से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया. इनमें 10 लाख से अधिक महिला खिलाड़ी थीं. सवा दो लाख से अधिक टीमें बनीं. राज्य सरकार खिलाड़ियों को अच्छे मैदान, उच्च स्तरीय प्रशिक्षण और उत्कृष्ट खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. खिलाड़ियों के लिए पूरे प्रदेश में ध्यानचंद स्टेडियम का निर्माण करवा रहे हैं. खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए विभिन्न जिलों में खेल अकादमी खोल रहे हैं. खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न नौकरी दे रही है. वहीं पदक विजेताओं के लिए तीन करोड़ रुपए तक की पुरस्कार राशि का प्रावधान किया है.

पढ़ें: सुनो सरकारः कैसे मिलेगा प्रोत्साहन...3 साल से खेल पुरस्कार के इंतजार में खिलाड़ी और कोच

प्रदेश में हुआ खेल संस्कृति का विकास: चांदना ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों से प्रदेश में एक नई खेल संस्कृति का विकास हुआ है. खेलों के प्रति सकारात्मक माहौल बन रहा है. ओलंपिक खेलों से प्रदेश के ग्रामीण अंचल में छुपी खेल प्रतिभाएं सामने आई हैं. इन खेलों को पूरे राजस्थान में भरपूर सराहना मिली है और ये अपने उद्देश्य में पूरी तरह सफल रहे हैं. आने वाले समय में ग्रामीण ओलंपिक खेल अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में भारत के मेडलों की संख्या बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. इन खेलों में सभी आयु वर्ग तथा सामाजिक पृष्ठभूमि वाले खिलाड़ियों ने हार और जीत की भावना से ऊपर उठकर भाग लिया है. इससे समाज में खेलों के प्रति रूझान के साथ सामाजिक समरसता भी बढ़ी है.

Last Updated : Dec 21, 2022, 11:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.