जयपुर. मौसम विभाग ने राज्य में 5 जनवरी तक शीत लहर चलने का अलर्ट जारी (Rajasthan Winter Alert) किया है. प्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया. आगामी 3 से 5 दिन तक घना कोहरा और शीत लहर का प्रकोप तेज होगा. अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनू, करोली, सीकर, चूरू, सवाई माधोपुर, कोटा, बीकानेर, हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर समेत अन्य जिलों में चेतावनी (Cold wave alert in Rajasthan) जारी की गई.
कोहरे की आगोश में डूबा आमेर: नए साल में पहली बार आमेर में घना कोहरा छाया हुआ नजर आया. दूर-दूर तक केवल कोहरा ही दिखाई दे रहा था. सुबह पहुंचे पर्यटकों ने कोहरे के नजारे का लुत्फ उठाया. तेज कड़ाके की ठंड के बीच पर्यटक आमेर किला में घूमते करते नजर आए. बता दें कि रोजाना 10,000 से पर्यटक आमेर महल देखने के लिए पहुंच रहे हैं.
न्यूनतम तापमान: प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाएं, तो अजमेर में 7.3 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 5.5 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 7.8 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 7.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 5.3 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 2.6 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 3 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 7.3 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 6.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 7.5 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 7.2 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 10.5 डिग्री सेल्सियस.
पढ़ें- गुलाबी नगरी में कोहरे ने रोके गाड़ियों के पहिए, जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
पाली में 7.2 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 7.5 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 10.1 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 7.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 6.9 डिग्री सेल्सियस, चूरू में -0.9 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 3.7 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 7.3 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 4.5 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 8.9 डिग्री सेल्सियस, बारां में 6.4 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 11 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 2.4 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 8.5 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 4.3 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 7 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में -1 डिग्री सेल्सियस, करौली में 7.7 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature of Rajasthan) दर्ज किया गया है.
पढ़ें: माउंट आबू में सर्दी का सितम, पारा जमाव बिंदु के नीचे
कई जिलों में शीतलहर का असर : मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार से प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर का असर होगा. सर्दी से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों के साथ अलाव का सहारा ले रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के शेखावटी इलाके में शीत लहर का असर सबसे ज्यादा रहेगा. सीकर, चूरू, झुंझुनू जिले में शीत लहर ज्यादा रहेगी. कई जिलों में 5 जनवरी तक शीतलहर चलने की संभावना है. सीकर, पिलानी, चूरू में कड़ाके की सर्दी का दौर देखने को मिल रहा है.