ETV Bharat / state

राजस्थान में शीतलहर का प्रकोप, स्कूलों में छुट्टी की घोषणा

राजस्थान के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी है. राज्य के कुछ हिस्सों में कड़ाके की सर्दी और कोहरे से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. कोहरे की वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राजस्थान में शीतलहर को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है.

author img

By

Published : Dec 27, 2022, 2:26 PM IST

Updated : Dec 27, 2022, 7:39 PM IST

Rajasthan Weather Update
राजस्थान के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड

जयपुर. राज्य में कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. फतेहपुर शेखावाटी में लगातार दूसरे दिन भी तापमान जमाव बिंदु के नीचे दर्ज किया गया है. फतेहपुर में तापमान माइनस 1.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया (Temperature Minus Degree Celsius in Fatehpur) है. सीकर जिले में भी तापमान जमाव बिंदु के नीचे पहुंच गया है. वहीं जयपुर के जोबनेर में भी कड़ाके की सर्दी लोगों की धूजणी छुड़ा रही है. इस सीजन में दूसरी बार जोबनेर में तापमान माइनस 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. खेतों में फसल और पौधों पर बर्फ की परत जमी हुई नजर आ रही है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. शिक्षा निदेशालय, बीकानेर ने राजस्थान में शीतलहर को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है.

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में कई जगहों पर शीतलहर के साथ कोहरा भी देखने को मिल रहा है. कोहरे के कारण वाहन चालकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सीकर में न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री और चूरू में 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. माउंट आबू का तापमान -1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. 28 दिसंबर के बाद तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है. कोहरे से भी राहत मिलने की संभावना जताई गई है. कोल्ड वेव, सीवियर कोल्ड वेव घना कोहरा और पाला पड़ने की परिस्थिति अगले 24 घंटे तक बनी रहेगी. 28 दिसंबर से प्रदेश में घना कोहरा में भी कमी आने की संभावना है. जनवरी के प्रथम सप्ताह में एक और नया कोल्ड वेव का स्पेल शुरू होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: Rajasthan Weather Update : प्रदेश में सर्दी के सितम से जनजीवन प्रभावित, 9 जिलों में येलो अलर्ट!

न्यूनतम तापमान: प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 8.2 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 3.8 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 3.6 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 5.3 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 6.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 1.9 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 1.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 6.8 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 6.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 5.5 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 9.2 डिग्री सेल्सियस, पाली में 6.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 6.8 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 9.3 डिग्री सेल्सियस.

ये भी पढ़ें: सर्दी का प्रकोप तेज, माउंट आबू का पारा माइनस में पहुंचा

फलौदी में 5.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 3.9 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 0.5 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 4.8 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 7.5 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 2.8 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 7.4 डिग्री सेल्सियस, बारां में 4.8 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 10.9 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 3.9 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 7.7 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 4.6 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 5 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में -1.7 डिग्री सेल्सियस, करौली में 4.2 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक, प्रदेश के कुछ स्थानों पर घना कोहरा, अति शीतलहर और शीतदिन जारी है. कहीं-कहीं पर पाला पड़ने की भी संभावना है. एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 28 दिसंबर से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी और कोहरे में कमी दर्ज होने की संभावना है.

सर्दियों की छुट्टी के बावजूद प्राइवेट स्कूल खुले तो होगी कार्रवाई : प्राइवेट स्कूलों की ओर से शिक्षा विभाग के आदेशों की पालना नहीं किए जाने को लेकर जयपुर प्रारंभिक शिक्षा जिला शिक्षा अधिकारी एक आदेश जारी किया है. उन्होंने सभी प्राइवेट स्कूलों को राज्य सरकार की ओर से जारी शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार संचालित करने के निर्देश दिए हैं. यदि फिर भी प्राइवेट स्कूल संचालित होते हैं तो उन पर कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं.

प्रारंभिक शिक्षा जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश नारायण मीणा ने आदेशों में स्पष्ट किया कि ब्लॉक के कुछ विद्यालय राज्य सरकार की ओर से जारी कैलेंडर को अनुपालना नहीं कर रहे हैं. साथ ही शीतकालीन अवकाश में भी विद्यालय खुले हुए हैं. इस संबंध में अभिभावकों की ओर से शिकायत प्राप्त हो रही है. ऐसे में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि ब्लॉक के अधीन संचालित सभी प्राइवेट स्कूलों में राज्य सरकार की ओर से जारी शैक्षिक कैलेंडर अनुसार विद्यालय संचालित करना सुनिश्चित करें. फिर भी यदि कोई विद्यालय विभागीय आदेशों की अवहेलना करता है तो नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं.

शिक्षा विभाग के 26 दिसंबर से 5 जनवरी तक सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित किए जाने के आदेश थे. बावजूद इसके प्राइवेट स्कूल खोले जा रहे हैं. हालांकि, जयपुर प्रारंभिक शिक्षा मुख्यालय ने इस पर सख्ती बरतने के निर्देश जारी किए हैं.

जयपुर. राज्य में कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. फतेहपुर शेखावाटी में लगातार दूसरे दिन भी तापमान जमाव बिंदु के नीचे दर्ज किया गया है. फतेहपुर में तापमान माइनस 1.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया (Temperature Minus Degree Celsius in Fatehpur) है. सीकर जिले में भी तापमान जमाव बिंदु के नीचे पहुंच गया है. वहीं जयपुर के जोबनेर में भी कड़ाके की सर्दी लोगों की धूजणी छुड़ा रही है. इस सीजन में दूसरी बार जोबनेर में तापमान माइनस 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. खेतों में फसल और पौधों पर बर्फ की परत जमी हुई नजर आ रही है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. शिक्षा निदेशालय, बीकानेर ने राजस्थान में शीतलहर को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है.

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में कई जगहों पर शीतलहर के साथ कोहरा भी देखने को मिल रहा है. कोहरे के कारण वाहन चालकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सीकर में न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री और चूरू में 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. माउंट आबू का तापमान -1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. 28 दिसंबर के बाद तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है. कोहरे से भी राहत मिलने की संभावना जताई गई है. कोल्ड वेव, सीवियर कोल्ड वेव घना कोहरा और पाला पड़ने की परिस्थिति अगले 24 घंटे तक बनी रहेगी. 28 दिसंबर से प्रदेश में घना कोहरा में भी कमी आने की संभावना है. जनवरी के प्रथम सप्ताह में एक और नया कोल्ड वेव का स्पेल शुरू होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: Rajasthan Weather Update : प्रदेश में सर्दी के सितम से जनजीवन प्रभावित, 9 जिलों में येलो अलर्ट!

न्यूनतम तापमान: प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 8.2 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 3.8 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 3.6 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 5.3 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 6.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 1.9 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 1.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 6.8 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 6.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 5.5 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 9.2 डिग्री सेल्सियस, पाली में 6.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 6.8 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 9.3 डिग्री सेल्सियस.

ये भी पढ़ें: सर्दी का प्रकोप तेज, माउंट आबू का पारा माइनस में पहुंचा

फलौदी में 5.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 3.9 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 0.5 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 4.8 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 7.5 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 2.8 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 7.4 डिग्री सेल्सियस, बारां में 4.8 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 10.9 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 3.9 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 7.7 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 4.6 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 5 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में -1.7 डिग्री सेल्सियस, करौली में 4.2 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक, प्रदेश के कुछ स्थानों पर घना कोहरा, अति शीतलहर और शीतदिन जारी है. कहीं-कहीं पर पाला पड़ने की भी संभावना है. एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 28 दिसंबर से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी और कोहरे में कमी दर्ज होने की संभावना है.

सर्दियों की छुट्टी के बावजूद प्राइवेट स्कूल खुले तो होगी कार्रवाई : प्राइवेट स्कूलों की ओर से शिक्षा विभाग के आदेशों की पालना नहीं किए जाने को लेकर जयपुर प्रारंभिक शिक्षा जिला शिक्षा अधिकारी एक आदेश जारी किया है. उन्होंने सभी प्राइवेट स्कूलों को राज्य सरकार की ओर से जारी शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार संचालित करने के निर्देश दिए हैं. यदि फिर भी प्राइवेट स्कूल संचालित होते हैं तो उन पर कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं.

प्रारंभिक शिक्षा जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश नारायण मीणा ने आदेशों में स्पष्ट किया कि ब्लॉक के कुछ विद्यालय राज्य सरकार की ओर से जारी कैलेंडर को अनुपालना नहीं कर रहे हैं. साथ ही शीतकालीन अवकाश में भी विद्यालय खुले हुए हैं. इस संबंध में अभिभावकों की ओर से शिकायत प्राप्त हो रही है. ऐसे में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि ब्लॉक के अधीन संचालित सभी प्राइवेट स्कूलों में राज्य सरकार की ओर से जारी शैक्षिक कैलेंडर अनुसार विद्यालय संचालित करना सुनिश्चित करें. फिर भी यदि कोई विद्यालय विभागीय आदेशों की अवहेलना करता है तो नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं.

शिक्षा विभाग के 26 दिसंबर से 5 जनवरी तक सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित किए जाने के आदेश थे. बावजूद इसके प्राइवेट स्कूल खोले जा रहे हैं. हालांकि, जयपुर प्रारंभिक शिक्षा मुख्यालय ने इस पर सख्ती बरतने के निर्देश जारी किए हैं.

Last Updated : Dec 27, 2022, 7:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.