जयपुर. प्रदेश में बेमौसम बारिश (Rajasthan Weather Update) हो रही है. बारिश होने से तापमान में भी गिरावट आई है. कहीं पर रिमझिम तो कहीं पर तेज बारिश हुई है. प्रदेश में सोमवार को कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. सोमवार सुबह से ही राजधानी जयपुर में बादलों की आवाजाही देखने को मिल रही है.
बारिश होने से प्रदेश के बांधों में भी जलस्तर बढ़ गया है. बेमौसम हुई बारिश ने पूर्वी राजस्थान में कई जगह पर कहर बरपाया है. जयपुर, करौली, धौलपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, झालावाड़, बारां, कोटा और सवाई माधोपुर समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई है. कई जगह पर किसानों की फसलें बर्बाद हो गई.
पढ़ें- पूनिया ने फसलों खराबे को लेकर की मुआवजे की मांग, प्रमुख शासन सचिव पहुंचे कोटा...किया निरीक्षण
अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 26.6 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 29 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 28.6 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 23.4 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 26.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 24.6 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 25.2 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 28.5 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 28.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 27.5 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 30.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 35.5 डिग्री सेल्सियस, पाली में 34 डिग्री सेल्सियस और जैसलमेर में 35.3 डिग्री सेल्सियस.
जोधपुर में 32.3 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 37.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 32.6 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 25.7 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 32.2 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 30.4 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 30.4 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 28.3 डिग्री सेल्सियस, बारां में 29.7 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 30.3 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 31.5 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 33.7 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 33.2 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 25.9 डिग्री सेल्सियस, करौली में 27.6 डिग्री सेल्सियस और बांसवाड़ा में 30.9 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) दर्ज किया गया है.
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक सोमवार को तेज बारिश के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. हालांकि, प्रदेश में कुछ जगह पर ही हल्की बारिश की संभावना (Rain Alert in Rajasthan) है. आंशिक रूप से बादल छाए रहने की भी संभावना है. 11 अक्टूबर मंगलवार से प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी. पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, कोटा संभागों में 11 अक्टूबर तक हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. वहीं, 11 अक्टूबर से पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.