जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतगणना का दौर सुबह 8 बजे से शुरू हो रहा है. इसके बाद पहले एक घंटे में अलग-अलग सीटों पर रुझान आना शुरु हो जाएंगे. इस बार के इलेक्शन में किस्मत आजमाने वाले 1863 प्रत्याशियों में से 199 ही विधानसभा की दहलीज पर चढ़ने के लिए जनमत को हासिल कर पाएंगे, जबकि बाकी बचे प्रत्याशियों को हार का सामना करना होगा.
प्रदेश में एग्जिट पोल के नतीजों के बाद दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दल परिणाम को लेकर आश्वस्त नहीं दिख रहे हैं. ऐसे में शुक्रवार से सरकार के लिए जोड़-तोड़ की राजनीति भी देखने को मिल रही है, प्रदेश स्तर के नेताओं ने फीडबैक लेने की कवायद तेज कर दी है, जबकि सरकार गठन की संभावनाओं को नतीजे में पलटने के लिए केन्द्रीय स्तर के नेता भी अब जयपुर पहुंचना शुरू हो चुके हैं. समस्त जिला मुख्यालयों में स्थापित 36 मतगणना केन्द्रों में होगी, जहां राउन्ड-वाइज नतीजे आएंगे.
सबसे पहले सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गणना प्रारंभ होगी. फिर 8.30 बजे ईवीएम में दर्ज मतों की गणना प्रारंभ होगी. मतगणना के परिणाम भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://results.eci.gov.in और वोटर हेल्पलाइन एप (VHA) पर देखे जा सकेंगे. वोटर हेल्पलाइन एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा. इसके अलावा https://ceorajasthan.nic.in पर भी मतगणना के परिणाम प्रदर्शित किए जाएंगे.
पहले पोस्टल बैलेट और फिर ईवीएम के मतों की होगी गिनती: प्रदेश की 199 विधानसभा क्षेत्रों के लिए सभी 36 जगहों पर मतगणना के लिए 1121 एआरओ ड्यूटी पर रहेंगे. जयपुर, जोधपुर और नागौर में दो-दो केंद्रों पर और बाकी जगह 30 निर्वाचन जिलों में एक-एक केंद्र पर वोटों की गिनती की जाएगी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के मुताबिक मतगणना केंद्रों पर माकूल व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. उन्होंने बताया कि सुबह 8 बजे से सभी केंद्रों पर पोस्टल बैलेट और 8.30 बजे से ईवीएम के जरिए मतगणना शुरु हो जाएगी.
मतगणना केंद्रों पर 2524 टेबल लगाई गई है, इनमें कुल 4245 राउंड में मतों की गिनती का कार्य पूरा होगा. इनमें शिव विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना सर्वाधिक 41 राउंड तक चलेगी, जबकि अजमेर दक्षिण के लिए मतगणना 14 राउंड में ही पूरी हो जाएगी. इस बीच मतगणना स्थल और उसके आस-पास के इलाके में सुरक्षा के माकूल इंतजामात हैं. यहां केन्द्रीय पुलिस बल और RAC की व्यापक तैनाती की गई है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि केन्द्रीय पुलिस बलों की 40 कंपनियां ईवीएम की सुरक्षा के लिए और RAC की 36 कम्पनियां मतगणना केन्द्रों पर तैनात हैं.
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक चुनाव आयोग के निर्देशों की पालना करते हुए परिणाम बिना किसी त्रुटि और देरी के समय रहते घोषित किए जाएं. मतगणना में पूर्ण निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से अपनाई जा चुकी 'मैंडेटरी वैरीफिकेशन' पद्धति को भी लागू किया गया है, जिसमें संपूर्ण मतगणना के बाद हर विधानसभा के मतदान केंद्रों से लॉटरी से 5-5 वीवीपैट का चयन कर उसकी पर्चियों की गणना कर, ईवीएम से प्राप्त मतों से मिलान किया जाएगा.
जयपुर की 19 विधानसभा सीटों पर मतगणना: जयपुर जिले के 19 विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के दौरान झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में मतगणना के 26 राउंड होंगे. वहीं, कोटपूतली, विराटनगर, चौमूं, हवामहल, किशनपोल, आदर्श नगर और मालवीय नगर में 19-19 राउंड मतगणना चलेगी. सिविल लाइंस में 18 राउंड होंगे, तो शाहपुरा, दूदू, आमेर, चाकसू, और जमवारामगढ़ में 20-20 राउंड का दौर होगा. बगरू और बस्सी में 23-23, फुलेरा में 22 राउंड और विद्याधर नगर में 21 राउंड की मतगणना होगी. इस बीच मतगणना के सबसे कम राउंड सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में होंगे.