जयपुर. राजस्थान के युवा बेरोजगारों की 20 सूत्री मांगों को लेकर पिछले 33 दिन से गुजरात के अहमदाबाद में सत्याग्रह कर रहे हैं. काफी संख्या में युवा बेरोजगार कालूपुर,आनंद और बड़ौदा में रुके हुए हैं और काफी युवा बेरोजगार अहमदाबाद के पार्कों में सोकर रात गुजार रहे हैं (Upen Yadav warns Gehlot Government). इनका आरोप है कि 33 दिन बीत जाने के बावजूद भी कांग्रेस सरकार ने युवा बेरोजगारों की सुध तक नही ली है, जो कांग्रेस सरकार की संवेदनहीनता को दर्शाता है.
युवा बेरोजगारों का नेतृत्व कर रहे उपेन यादव ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है (Upen Yadav Attacks CM Gehlot). कहा है कांग्रेस सरकार ने जल्द से जल्द युवा बेरोजगारों की मांगों को नहीं माना, तो गुजरात में आने वाले सभी मंत्रियों का विरोध किया जाएगा. उन्होंने कहा है कि जब तक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से युवा बेरोजगारों के प्रतिनिधिमंडल की वार्ता के बाद समस्या का हल नहीं हो जाता, तब तक गुजरात से राजस्थान नहीं लौटेंगे.
ये भी पढ़ें-गुजरात में सत्याग्रह कर रहे उपेन फिर गिरफ्तार, 14 घंटे बाद रिहा
सरकार पर दोगली नीति का आरोप: बेरोजगार युवाओं ने कहा कि कांग्रेस सरकार गुजरात में संविदा से नियमित भर्ती करने की बात कर रही है और वही राजस्थान में नियमित भर्ती से संविदा पर भर्ती कर रही है. जो कांग्रेस का दोगलापन है, इसका हम विरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस सरकार से मांग करते हैं कि राजस्थान में नियमित तौर पर ही भर्तियां की जाए. जिससे युवा बेरोजगारों का शोषण नहीं होगा और युवा बेरोजगारों का उज्जवल भविष्य बन सकेगा. बेरोजगार युवाओं ने चेतावनी दी कि कांग्रेस सरकार संविदा पर भर्ती प्रक्रिया जारी रखती है, तो 2023 में कांग्रेस पार्टी गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे.
प्रियंका गांधी के ट्वीट पर उठाया सवाल: राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने एक ट्वीट भी किया. उन्होंने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के ट्वीट का हवाला देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव में 15 सितंबर को प्रियंका गांधी ने संविदा भर्तियों का विरोध जताया था. गुजरात में भी राहुल गांधी लगातार संविदा पर की जा रही भर्तियों को लेकर विरोध के स्वर अलाप रहे हैं, तो फिर क्यों राजस्थान में संविदा पर कांग्रेस सरकार भर्तियां कर रही है. यादव ने कहा कि राजस्थान की युवा संविदा के इस मॉडल का विरोध करते रहेंगे.
फरवरी में निकालेंगे जागृति यात्रा: गुजरात में सत्याग्रह कर रहे बेरोजगार युवाओं ने कहा है कि संविदा भर्तियों को रुकवाने और नियमित भर्ती निकलवाने के साथ ही विभिन्न मांगों को पूरा करवाने को लेकर 9 फरवरी को राज्य की सभी तहसील और ग्रामपंचायतों तक युवा जागृति यात्रा निकालेंगे.