ETV Bharat / state

एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें - Rajasthan latest news

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

Rajasthan top 10 news
Rajasthan top 10 news
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 11:20 AM IST

Rajasthan Year Ender 2022 : ACB ने ऐसे तोड़ी भ्रष्टाचार की कमर, 650 केस दर्ज, 450 से अधिक ट्रैप

साल 2022 में क्राइम और करप्शन की कई घटनाएं हुईं. बात राजस्थान की करें तो यहां एसीबी ने भ्रष्टाचार की कमर तोड़ कर रख दी. ACB ने इस साल (Rajasthan Year Ender 2022) अब तक भ्रष्टाचार से संबंधित 650 प्रकरणों को दर्ज किया है, जबकि 450 से अधिक ट्रैप की कार्रवाइयों को अंजाम दे चुकी है. देखिए जयपुर से ये रिपोर्ट...

Ground Report: शहर में 28 स्थाई-अस्थाई रैन बसेरे, फिर भी फुटपाथ पर सोने को मजबूर

सरकार के आदेश के पर हेरिटेज और ग्रेटर नगर निगम शहर में 14 अस्थाई रैन बसेरे बनाए हैं. इसके साथ ही 14 स्थाई रैन बसेरे स्थाई तौर पर संचालित हैं. फिर भी लोग हाड़ कंपा देने वाली ठंड में फुटपाथ पर सोने को मजबूर हैं. ईटीवी भारत सर्द रात में राजधानी के पॉश एरिया में फुटपाथ पर अपने कुनबे के साथ डेरा डाले लोगों के बीच पहुंचा, और उनसे हकीकत जानने की कोशिश की.

जनवरी में मिल सकता है तोहफा, इंदौर-जयपुर के बीच चल सकती है वंदे भारत ट्रेन

जनवरी में जयपुर के लोगों को रेलवे की ओर से तोहफा मिलने का आसार है. नए साल से इंदौर-जयपुर के बीच (vande bharat train from Jaipur to indore) वंदे भारत ट्रेन संचालित की जा सकती है. इसके लिए तैयारी की जा रही है.

समय पर होंगे JEE Main और Advanced के एग्जाम, 3 साल से गड़बड़ा रहा था IIT का सेशन

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) की तारीखों का ऐलान हो चुका है. जेईई मेन्स और एडवांस्ड की परीक्षा समय पर आयोजित की जाएगी. बता दें, जेईई मेन की परीक्षा (JEE Main 2023) जनवरी और अप्रैल महीने में होगी. वहीं, एडवांस्ड की परीक्षा का आयोजन 4 जून को किया जाएगा.

जयपुर ज्वेलरी शो का समापन: जेवरात के जलसे में यंगिस्तान ने दिखाया हुनर, 2 किलो सोने से बने राम दरबार ने जीता दिल

जयपुर ज्वेलरी शो (JSS) का सोमवार को समापन हुआ. इस बार शो में कई नए ट्रेंड के (Jaipur Jewellery Show 2022 Concludes) ज्वेलरी दिखाई दिए. जिसके लिए शहर के बाहर से भी सैलानी पहुंचे थे. शो में 2 किलो सोने से बने राम दरबार ने लोगों का दिल जीत लिया. वहीं रशियन एमराल्ड और पोल्की में बना 1.35 करोड़ रुपए का मास्टर पीस हार भी आकर्षण का केन्द्र रहा.

ज्योतिष शास्त्र: पंचतत्वों की पूजा कर जीवन को ऐसे बनाएं सुखमय, राशि के अनुरूप करें पूजा और दान

Jyotish Shastra: हर व्यक्ति अपने जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली पाना चाहता है. इसके लिए भरसक कोशिश भी करता है. ज्योतिष शास्त्र में पंचतत्वों का उल्लेख किया गया है. जातक अपने राशि के अनुरूप पंचतत्वों की पूजा करें और जीवन को सुखमय बनाएं.

Rajasthan Year Ender 2022: उदयपुर के पांच प्रमुख घटनाक्रम जिसने बटोरी सुर्खियां

साल 2022 की विदाई में चंद दिन रह गए हैं (Rajasthan Year Ender 2022). ये बीतता साल कई बड़ी घटनाओं, यात्राओं, उपलब्धियों, खामियों और नाकामियों के लिए हमेशा याद किया जाएगा. राजस्थान का उदयपुर तो सुर्खियों में पूरे साल बना रहा. खबरों की गूंज राजस्थान से निकलकर देश विदेश में भी सुनाई दी. आइए डालते हैं एक नजर उन खबरों पर...

केशव गुर्जर गैंग का डकैत रामबृज गुर्जर गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे दबोचा

धौलपुर पुलिस ने सोमवार को केशव गुर्जर गैंग के डकैत रामबृज गुर्जर को जंगल में घेराबंदी कर दबोचा. वहीं, बाड़ी सदर थाना पुलिस ने दो हजार के इनामी डकैत हरि सिंह गुर्जर (Hari Singh Gurjar Arrested) को गिरफ्तार किया है.

हंगामेदार रही आरयू सिंडिकेट की बैठक, पुलिस और छात्रों के बीच झड़प...इन मुद्दों पर हुए फैसले

राजस्थान विश्वविद्यालय में हुई सिंडिकेट बैठक हंगामेदार (Clash between Students and Police) रही. बैठक के दौरान छात्र संगठन और संविदा कर्मियों ने कुलपति सचिवालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. कई बार पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प देखने को मिली. हालांकि बैठक में पीएचडी एंट्रेंस टेस्ट में साक्षात्कार के नंबर का प्रावधान हटाने सहित कई अहम फैसले लिए गए.

RTU CASE: प्रोफेसर और स्टूडेंट के 4 नहीं 50 से ज्यादा 'डर्टी' ऑडियो, घंटों हुई बातचीत... पुलिस बना रही ट्रांसक्रिप्ट

निलंबित एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश परमार और छात्र अर्पित अग्रवाल के बीच बातचीत के चार ऑडियो पहले सामने आए थे. पुलिस जांच व पूछताछ के बाद इनकी संख्या 50 से ज्यादा हो गई (50 plus audio recordings in RTU professor case) है. पुलिस को अंदेशा है कि इन ऑडियो में कई अन्य लोगों या छात्राओं के नाम भी सामने आ सकते हैं. फिलहाल पुलिस इन ऑडियो की ट्रांसक्रिप्ट तैयार कर रही है. इनका इस्तेमाल बतौर सबूत किया जा सकता है.

Rajasthan Year Ender 2022 : ACB ने ऐसे तोड़ी भ्रष्टाचार की कमर, 650 केस दर्ज, 450 से अधिक ट्रैप

साल 2022 में क्राइम और करप्शन की कई घटनाएं हुईं. बात राजस्थान की करें तो यहां एसीबी ने भ्रष्टाचार की कमर तोड़ कर रख दी. ACB ने इस साल (Rajasthan Year Ender 2022) अब तक भ्रष्टाचार से संबंधित 650 प्रकरणों को दर्ज किया है, जबकि 450 से अधिक ट्रैप की कार्रवाइयों को अंजाम दे चुकी है. देखिए जयपुर से ये रिपोर्ट...

Ground Report: शहर में 28 स्थाई-अस्थाई रैन बसेरे, फिर भी फुटपाथ पर सोने को मजबूर

सरकार के आदेश के पर हेरिटेज और ग्रेटर नगर निगम शहर में 14 अस्थाई रैन बसेरे बनाए हैं. इसके साथ ही 14 स्थाई रैन बसेरे स्थाई तौर पर संचालित हैं. फिर भी लोग हाड़ कंपा देने वाली ठंड में फुटपाथ पर सोने को मजबूर हैं. ईटीवी भारत सर्द रात में राजधानी के पॉश एरिया में फुटपाथ पर अपने कुनबे के साथ डेरा डाले लोगों के बीच पहुंचा, और उनसे हकीकत जानने की कोशिश की.

जनवरी में मिल सकता है तोहफा, इंदौर-जयपुर के बीच चल सकती है वंदे भारत ट्रेन

जनवरी में जयपुर के लोगों को रेलवे की ओर से तोहफा मिलने का आसार है. नए साल से इंदौर-जयपुर के बीच (vande bharat train from Jaipur to indore) वंदे भारत ट्रेन संचालित की जा सकती है. इसके लिए तैयारी की जा रही है.

समय पर होंगे JEE Main और Advanced के एग्जाम, 3 साल से गड़बड़ा रहा था IIT का सेशन

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) की तारीखों का ऐलान हो चुका है. जेईई मेन्स और एडवांस्ड की परीक्षा समय पर आयोजित की जाएगी. बता दें, जेईई मेन की परीक्षा (JEE Main 2023) जनवरी और अप्रैल महीने में होगी. वहीं, एडवांस्ड की परीक्षा का आयोजन 4 जून को किया जाएगा.

जयपुर ज्वेलरी शो का समापन: जेवरात के जलसे में यंगिस्तान ने दिखाया हुनर, 2 किलो सोने से बने राम दरबार ने जीता दिल

जयपुर ज्वेलरी शो (JSS) का सोमवार को समापन हुआ. इस बार शो में कई नए ट्रेंड के (Jaipur Jewellery Show 2022 Concludes) ज्वेलरी दिखाई दिए. जिसके लिए शहर के बाहर से भी सैलानी पहुंचे थे. शो में 2 किलो सोने से बने राम दरबार ने लोगों का दिल जीत लिया. वहीं रशियन एमराल्ड और पोल्की में बना 1.35 करोड़ रुपए का मास्टर पीस हार भी आकर्षण का केन्द्र रहा.

ज्योतिष शास्त्र: पंचतत्वों की पूजा कर जीवन को ऐसे बनाएं सुखमय, राशि के अनुरूप करें पूजा और दान

Jyotish Shastra: हर व्यक्ति अपने जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली पाना चाहता है. इसके लिए भरसक कोशिश भी करता है. ज्योतिष शास्त्र में पंचतत्वों का उल्लेख किया गया है. जातक अपने राशि के अनुरूप पंचतत्वों की पूजा करें और जीवन को सुखमय बनाएं.

Rajasthan Year Ender 2022: उदयपुर के पांच प्रमुख घटनाक्रम जिसने बटोरी सुर्खियां

साल 2022 की विदाई में चंद दिन रह गए हैं (Rajasthan Year Ender 2022). ये बीतता साल कई बड़ी घटनाओं, यात्राओं, उपलब्धियों, खामियों और नाकामियों के लिए हमेशा याद किया जाएगा. राजस्थान का उदयपुर तो सुर्खियों में पूरे साल बना रहा. खबरों की गूंज राजस्थान से निकलकर देश विदेश में भी सुनाई दी. आइए डालते हैं एक नजर उन खबरों पर...

केशव गुर्जर गैंग का डकैत रामबृज गुर्जर गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे दबोचा

धौलपुर पुलिस ने सोमवार को केशव गुर्जर गैंग के डकैत रामबृज गुर्जर को जंगल में घेराबंदी कर दबोचा. वहीं, बाड़ी सदर थाना पुलिस ने दो हजार के इनामी डकैत हरि सिंह गुर्जर (Hari Singh Gurjar Arrested) को गिरफ्तार किया है.

हंगामेदार रही आरयू सिंडिकेट की बैठक, पुलिस और छात्रों के बीच झड़प...इन मुद्दों पर हुए फैसले

राजस्थान विश्वविद्यालय में हुई सिंडिकेट बैठक हंगामेदार (Clash between Students and Police) रही. बैठक के दौरान छात्र संगठन और संविदा कर्मियों ने कुलपति सचिवालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. कई बार पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प देखने को मिली. हालांकि बैठक में पीएचडी एंट्रेंस टेस्ट में साक्षात्कार के नंबर का प्रावधान हटाने सहित कई अहम फैसले लिए गए.

RTU CASE: प्रोफेसर और स्टूडेंट के 4 नहीं 50 से ज्यादा 'डर्टी' ऑडियो, घंटों हुई बातचीत... पुलिस बना रही ट्रांसक्रिप्ट

निलंबित एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश परमार और छात्र अर्पित अग्रवाल के बीच बातचीत के चार ऑडियो पहले सामने आए थे. पुलिस जांच व पूछताछ के बाद इनकी संख्या 50 से ज्यादा हो गई (50 plus audio recordings in RTU professor case) है. पुलिस को अंदेशा है कि इन ऑडियो में कई अन्य लोगों या छात्राओं के नाम भी सामने आ सकते हैं. फिलहाल पुलिस इन ऑडियो की ट्रांसक्रिप्ट तैयार कर रही है. इनका इस्तेमाल बतौर सबूत किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.