घर के नजदीक इलाज देने वाली जनता क्लीनिक योजना की कछुआ चाल, 142 का लक्ष्य, 25 ही खुल पाए
राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने जनता क्लीनिक योजना को जोरशोर से शुरू किया था. तय हुआ कि प्रदेश के 142 स्थानों पर जनता क्लीनिक खोले जाएंगे, जिससे मरीजों को घर के नजदीक ही इलाज मिल जाए. लेकिन पिछले 3 वर्षों में 25 क्लीनिक ही खुल (only 25 Janta Clinics opened against target of 142) पाए. इनमें से भी अकेले 12 क्लीनिक तो राजधानी जयपुर में ही हैं. अब क्या है सरकार का प्लान, पढ़िए ये रिपोर्ट...
भाजपा के पूर्व सांसद के ट्वीट ने बढ़ाई हलचल...लिखा- धैर्य की अपनी सीमाएं हैं
राजस्थान की राजनीति में कांग्रेस के भीतर जारी सियासी घमासान पर सभी की नजर है. इस बीच भाजपा के भीतर भी हलचल शुरू होती दिखाई दे रही है. भाजपा से पूर्व सांसद और विश्नोई समाज के नेता जसवंत सिंह (Jaswant Singh Vishnoi tweet increased stir) ने शनिवार को दो ट्वीट करते हुए इशारों में चेता दिया है.
राजस्थान में आने वाली भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत करने के लिए एनएसयूआई कार्यकर्ता (NSUI brings Soil of Various Places of Rajasthan) राजस्थान की माटी का तिलक लगाकर स्वागत करेगी. ये मिट्टी प्रदेश के एतिहासिक और धार्मिक स्थानों से लाई जा रही है. इसको मिट्टी यात्रा का नाम दिया गया है.
कमरे में फंदे से लटककर कोचिंग छात्र ने की खुदकुशी, उत्तराखंड का था रहने वाला
कोचिंग छात्र के सुसाइड का मामला सामने (Coaching student committed suicide) आया है. छात्र उत्तराखंड का रहने वाला था और कोटा के इंद्र विहार इलाके में किराए पर रहकर पढ़ाई कर रहा था. उसने कमरे में ही फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया.
10 महीने में दबोचे 5602 हथियार तस्कर, फिर क्यों नहीं हो रहे तस्करों के हौसले पस्त, पढ़ें ये रिपोर्ट
राजस्थान पुलिस हथियार तस्करों पर नकेल कसने के लिए हर साल विशेष अभियान चलाती है. इन अभियानों के तहत हजारों की संख्या में तस्कर दबोचे भी जाते (Rajasthan police action against arms smugglers) हैं. उनसे बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किए जाते हैं. फिर भी तस्करों के हौसले पस्त होते नजर नहीं आते, ये आए दिन इन अवैध हथियारों से वारदातों को अंजाम देते हैं. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं, क्यों चलता ही जा रहा है ये 'गंदा खेल'....
राजस्थान की राजनीति में सीएम अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को गद्दार कहकर सियासी उबाल को बढ़ा दिया है. गहलोत के पायलट के खिलाफ आक्रमक रवैये को देखते हुए कांग्रेस आलाकमान से लेकर पायलट कैंप तक अब स्पीकर सीपी जोशी के पास पड़े इस्तीफों के असर को कम करने (Congress want crackdown on MLAs resignations) में जुट गए हैं.
LSD का शिकार हुई पूजा...50 साल की महिला को प्रेमजाल में फंसाकर दिया धोखा...लूटपाट के बाद की थी हत्या
कोटा पुलिस ने शनिवार को पूजा अरोड़ा हत्याकांड (Pooja Arora Murder case) का खुलासा कर दिया है. 50 साल की महिला को अपने प्रेम जाल में फंसाकर एक युवक ने उसे मौत के घाट उतार दिया था. युवक ने हत्या कर लाश जंगल में फेंक दी थी.
इलाज के लिए हर कोई बड़े शहरों की ओर रुख करता है. वह भी अगर बात उपखंड स्तर के सरकारी चिकित्सालय (exchange transfusion technique) की हो तो परिजन कोई रिस्क उठाने को तैयार नहीं होते. लेकिन राजस्थान के नागौर जिले के कुचामन में स्थित सरकारी अस्पताल में नवजात के इलाज के लिए वो कीर्तिमान स्थापित किए हैं जो कई महंगे इलाज वाले अस्पतालों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. पढ़िये ये खास रिपोर्ट.
जयपुर में किसानों का राजभवन मार्च, पुलिस बैरिकेडिंग लांघकर किया कूच
संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर शनिवार को जयपुर में किसान विभिन्न मांगों (Farmers March to Raj Bhavan in Jaipur) को लेकर राजभवन मार्च निकाल रहे हैं. किसानों के मार्च को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग किए, लेकिन किसान उसे लांघकर आगे बढ़ गए. किसानों का मार्च सिविल लाइंस फाटक पहुंच गया है. यहां राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे.
महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय में शनिवार को राज्यपाल कलराज मिश्र ने संविधान पार्क का लोकार्पण (Constitution Park in Brij University in Bharatpur) किया. साथ ही महाराजा सूरजमल की प्रतिमा का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने महाराजा सूरजमल के शौर्य गाथाओं को याद किया. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने अहिल्याबाई होल्कर धारावाहिक में महाराजा सूरजमल के चित्रण पर आपत्ति जताई.