29 नवंबर को राजस्थान में होंगे वेणुगोपाल, भारत जोड़ो यात्रा के बहाने टटोलेंगे नेताओं की नब्ज!
कांग्रेस संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल 29 नवंबर को जयपुर में होंगे (KC Venugopal in Rajasthan). सूत्रों की मानें तो एक तीर से कई निशाने लगाएंगे. दौरे की वजह भारत जोड़ो यात्रा बताया जा रहा है लेकिन एक अहम मकसद राजस्थान के कांग्रेसी नेताओं की नब्ज टटोलना है. कहा ये भी जा रहा है कि अजय माकन का जिम्मा वेणुगोपाल को सौंपा जाएगा.
अब प्रमोद कृष्णम बोले- अडानी के इशारे पर भारत जोड़ो यात्रा को रोकने की कोशिश कर रहे गहलोत
राजस्थान में जारी सियासी बवाल के बीच एक बार फिर से खींचतान शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट पर अब तक का सबसे तीखा प्रहार करते हुए कहा कि पायलट को कैसे सीएम बना सकते हैं. इसके बाद सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है. प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने सीएम गहलोत पर बड़ा आरोप लगाया है. वहीं, नरेंद्र बुडानिया ने भी रास्ता दिखाया है.
गहलोत को पायलट का जवाब...किसी को इतना असुरक्षित नहीं होना चाहिए...राजनीति में उतार चढ़ाव आता है
सीएम गहलोत ने गुरुवार को एक बार फिर सचिन पायलट पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पायलट ने गद्दारी की थी, उन्हें सीएम के रूप में कोई मंजूर नहीं करेगा. गहलोत के इस बयान पर सचिन पायलट ने जवाब (Pilot counter attack on Gehlot) दिया है. उन्होंने कहा कि गहलोत पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं, वे इस तरह के बयान दें यह शोभा नहीं देता. साथ ही उन्होंने कहा कि आज के समय में झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाने की जरूरत नहीं हैं.
गहलोत की दो टूक: पायलट गद्दार, सीएम बनें मंजूर नहीं...भाजपा नेता बोले, कांग्रेस की यही परिपाटी
राजस्थान की राजनीति के ऊपरी सतह पर नजर आ रही शांति के बीच सीएम अशोक गहलोत ने गुरुवार को बड़ा सियासी बम फोड़ दिया है. उन्होंने साफ कहा कि सचिन पायलट ने गद्दारी की थी. ऐसे में वह मुख्यमंत्री बनें यह हमें स्वीकार नहीं है. इसके बाद से लगातार भाजपा नेताओं के रिएक्शन (Bjp leaders reaction Gehlot saying pilot traitor) सामने आ रहे हैं. राज्यवर्धन राठौड़ ने ट्वीट करते हुए निशाना साधा है.
सीएम अशोक गहलोत ने एक बार फिर सचिन पायलट पर तीखा हमला (Gehlot scathing attack on Pilot) बोलते हुए गद्दार करार दिया है. राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के आने से 10 दिन पहले जिस तरह से गहलोत ने बयान दिया, उसने सियासी पारा चढ़ा दिया है. गहलोत ने अपने बयान में यह भी एलान कर दिया आलाकमान पायलट को सीएम नहीं बना सकता. गहलोत के इस बयान को सीधे तौर पर कांग्रेस आलाकमान को आंख दिखाने के रूप में माना जा रहा है.
ऐसा हुआ तो NEXT CM की रेस से बाहर होंगे गहलोत-जोशी, जानिए आखिर इस मंत्री ने ऐसा क्या कहा...
सीएम गहलोत के पायलट को लेकर दिए गए बयान के बाद सियासी पारा गर्माया (Viral Statement of Minister Hemaram Choudhary) हुआ है. इस बीच राजस्थान के मंत्री हेमाराम चौधरी का बयान जिसमें उन्होंने युवाओं को उम्रदराज लोगों की तुलना में तरजीह देने की बात कही थी. ये बयान चर्चा में है. लेकिन चौधरी की राय मानकर अगर उम्र पर सेन्सर लगाया जाता है तो सीएम गहलोत क्या, करीब 15 कांग्रेस नेता सीएम के रेस से बाहर हो जाएंगे.
राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय, OBC आंदोलन के बीच भूतपर्व सैनिक नियमों में संशोधन
राजस्थान में ओबीसी आरक्षण में विसंगति को लेकर चल रहे आंदोलन के बीच (Gehlot cabinet meeting) गहलोत सरकार ने भूतपूर्व सैनिकों के नियमों में संशोधन किया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. जिसमें से भूतपूर्व सैनिक नियमों में संशोधन, राजस्थान ग्रामीण पर्यटन नीति सहित कई नियमों को अनुमोदन किया गया. इसके बाद पूर्व मंत्री हरीश चौधरी ने भी खुशी जताई.
सीएम अशोक गहलोत की ओर से राजस्थान की राजनीति में फोड़े गए सियासी बम के बाद पारा हाई है. गहलोत के बयान के बाद पायलट कैंप के मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आलाकमान विधायक दल की बैठक बुलाए. यदि 80 फीसदी विधायक पायलट के साथ नहीं हों तो हम सीएम पद की दावेदारी छोड़ देंगे.
सीएम के सलाहकार का पायलट पर हमला, पांच साल सीएम रहेंगे गहलोत...101 विधायक उनके साथ
सिरोही जिले में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम अशोक गहलोत के सलाहकार विधायक संयम लोढ़ा (Sanyam Lodha Targets Pilot) ने एक बार फिर पायलट पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि गहलोत पूरे पांच साल सीएम रहेंगे. जनता उन्हें एक बार फिर सीएम बनाएगी.
राजस्थान से भारत जोड़ो यात्रा निकलने के बाद सीएम को लेकर होगा बदलाव: खिलाड़ी लाल बैरवा
एससी आयोग के अध्यक्ष एवं बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा का कहना है कि राजस्थान में सीएम के बदलाव को लेकर बड़ा फैसला (Congress MLA claim on CM Change in Rajasthan) होगा. उनका कहना है कि ये बदलाव भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान से गुजर जाने के बाद होगा. उन नेताओं के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी, जिन्होंने 25 सितंबर को बगावत की थी.