अंजली वर्मा फायरिंग मामला: लव मैरिज से नाराज जेठ ने ही कराया हमला, जेठ सहित 3 आरोपी गिरफ्तार
जयपुर के मुरलीपुरा इलाके में अंजली वर्मा पर फायरिंग प्रकरण का खुलासा हो गया है. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक आरोपी की तलाश जारी है. पुलिस पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.
भाजपाई ने दिव्या राहुल की फोटो का मांगा कैप्शन, विधायक मदेरणा ने दिया मुहंतोड़ जवाब
सोशल मीडिया के जरिए ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने यूपी भाजपा के नेता अरुण यादव को अपने चिर परिचित अंदाज में जवाब दिया है (Maderna Attacks BJP Leader). नीयत पर सवाल खड़े करते हुए कैप्शन्स की झड़ी लगा दी है. उन्होंने एक एक कर 7 कैप्शन दे डाले.
Kota Panther Rescued: वन विभाग का दावा फेल, मादा नहीं नर निकला बघेरा
बीते एक सप्ताह से स्पॉट हो रहे पैंथर को आखिर बुधवार रात वन विभाग की संयुक्त टीम ने ट्रेंकुलाइज कर कब्जे में ले लिया (Kota Panther Rescued). इस रेस्क्यू ऑपरेशन के साथ ही डिपार्टमेंट के बड़े दावे की भी पोल खुल गई. जिस पैंथर को मादा बता गर्भवती बताया जा रहा था वो नर निकला.
जयपुर पुलिस हेड क्वार्टर में तैनात पुलिसकर्मी ने भरतपुर में की आत्महत्या, चाकू से काटा खुद का गला
जयपुर पुलिस हेड क्वार्टर में तैनात एक पुलिसकर्मी ने बुधवार देर शाम को भरतपुर में अपने ससुराल में गला काटकर आत्महत्या कर ली. पुलिसकर्मी कोटपूतली का रहने वाला था और भरतपुर की न्यू पुष्पवाटिका कॉलोनी अपनी ससुराल आया था. पुलिसकर्मी ने ससुराल में बाथरुम के अंदर चाकू से खुद का गला काट लिया.
नावां में कार और ट्रैक्टर की भिड़ंत, 2 महिलाओं और 1 बच्चे की मौत... चार घायल
नागौर जिले के मारोठ थाना क्षेत्र में एक कार और ट्रैक्टर की भीड़ंत हो (Road Accident in Nagaur) गई. हादसे में 2 महिलाएं और 1 बच्चे की मौत हो गई. जबकि 4 लोग घायल हुए हैं.
प्रदेश मे भूतपूर्व सैनिकों के आरक्षण को लेकर चल रहे विवाद (Category wise reservation for ex servicemen) के बीच गहलोत सरकार ने बड़ा निर्णय किया है. सरकार की ओर से राज्य की भर्तियों में भूतपूर्व सैनिकों को श्रेणीवार आरक्षण का लाभ देने पर विचार किया जा रहा है.
पदमपुर नगरपालिका के वार्ड नंबर 21 के उपचुनाव (municipality by election postponed) को स्थगित कर दिया गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने त्रुटिपूर्ण मतदाता सूची बनाने पर अधिकारी व कार्मिकों के खिलाफ निलंबन का आदेश दिया है.
विजय बैंसला की चेतावनी: वादे पूरे नहीं किए, तो भारत जोड़ो यात्रा को राजस्थान में घुसने नहीं देंगे
गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला ने राज्य सरकार को खुले रूप में चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि 4 साल से सरकार के द्वारा दिए जा रहे आश्वासन पर अब भी अमल नहीं हुआ, तो वे राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को राजस्थान में नहीं घुसने देंगे. ये चेतावनी उन्होंने झालावाड़ में बुधवार शाम को भारत जोड़ो यात्रा का रूट देखने से पहले दी.
वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को किसी भी सम्पत्ति को वक्फ सम्पत्ति घोषित करने का अधिकार नहीं है. ओरण भूमि को लेकर दायर याचिका पर राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan Highcourt) ने ये आदेश दिए हैं.
Chakka Jam Postponed : रोडवेज कर्मचारियों ने चक्का जाम हड़ताल किया स्थगित, 24 नवंबर को था प्रस्तावित
विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे रोडवेज कर्मचारियों ने 24 नवंबर को प्रस्तावित चक्का जाम हड़ताल स्थगित कर दिया है. (Roadways workers announced Chakka Jam) रोडवेज प्रबंधन के आश्वासन के बाद हड़ताल स्थगित किया गया है.