ETV Bharat / state

एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

Rajasthan top 10 news today
Rajasthan top 10 news today
author img

By

Published : Dec 23, 2022, 9:06 AM IST

RTU Row: पूर्व HOD के खिलाफ भी की गई थी शिकायत, पीड़िता बोली नहीं मिला न्याय...VC बोले सिस्टम का दोष

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में हुआ बवाल सुर्खियों में है. फिजिकल रिलेशन का दबाव बनाने वाले एसोसिएट प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया गया है (RTU Row). इसके साथ ही कई पुरानी कहानियां भी सामने आने लगी है जो विवि की छवि को दागदार करती है. महिला संविदा कर्मी ने पूर्व HOD के खिलाफ की गई शिकायत और उसके बाद के नतीजे का जिक्र किया है तो वीसी ने इसे सिस्टम का दोष दे दामन बचाने की कोशिश की है.

Banswara road accident: सेंट पॉल स्कूल वाहन को डंपर ने मारी टक्कर, एक बच्चे ने मौके पर तोड़ा दम

बांसवाड़ा में स्कूली वाहन के साथ दर्दनाक हादसा पेश आया (Banswara School Vehicle Acccident). वार्षिकोत्सव से लौट रहे बच्चों की गाड़ी को गुरुवार रात डंपर ने सामने से टक्कर मार दी. हादसे में 1 बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और कई घायल बताए जा रहे हैं.

बजट पूर्व संवाद: महिलाओं ने कहा-कागजों में नहीं धरातल पर मिले महिलाओं को आत्मनिर्भर और सुरक्षा

प्रदेश की गहलोत सरकार जनवरी के आखिरी सप्ताह में अपना आखिरी बजट पेश कर सकती है. बजट युवाओं और महिलाओं को समर्पित होगा. इसी को देखते हुए सीएम गहलोत ने गुरुवार को महिलाओं और युवाओं से बजट पूर्व संवाद किया. महिला संगठनों ने कहा कि महिलाओं को कागजों में नहीं धरातल पर आत्मनिर्भरता और सुरक्षा मिलनी (women suggestions for next Budget) चाहिए.

छात्राओं से 'गंदी' बात करने पर आक्रोश, न्यायालय में पेशी के दौरान आरोपी प्रोफेसर को एडवोकेट ने जड़ा थप्पड़

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश परमार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर हंगामा (Protest in Rajasthan Technical University) होता रहा. गुरुवार को एबीवीपी और बीजेपी के कार्यकर्ता पुलिस से उलझ गए. साथ ही एक छात्र ने कुलपति पर जूते से हमला कर दिया. वहीं, आरोपी प्रोफेसर को न्यायालय में पेशी के लिए ले के दौरान एक एडवोकेट ने थप्पड़ जड़ दिया. कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 25 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा है.

एमडीएम अस्पताल में शुरू हुई मस्तिष्क की एंजियोग्राफी...मरीजों को ऐसे मिलेगा लाभ

जोधपुर के डॉ एसएन मेडिकल से संबद्ध (Angiography of the brain started) मथुरादास माथुर अस्पताल में अब मरीजों के मस्तिष्क की एंजियोग्राफी हो सकेगी. इसका ट्रायल गुरुवार को किया गया. अस्पताल में स्थापित न्यूरोइंटरवेशन लैब में डीएसए तकनीक से बिना चीर-फाड़ के कई ऑपरेशन हो सकेंगे.

रुद्रांश ने रचा इतिहास, नेशनल पैरा शूटिंग में जीते 11 मेडल...7 साल पहले दुर्घटना में गंवाया था पैर

साहस को सलाम. 7 साल पहले दुर्घटना में एक पैर गंवाने वाले भरतपुर के रुद्रांश ने नेशनल पैरा शूटिंग में 11 मेडल जीत कर इतिहास रच दिया है. इनमें से 7 गोल्ड मेडल हैंं.

सीएम के बजट पूर्व संवाद में नहीं पहुंचे आधे से ज्यादा आमंत्रित लोग, बिना माइक ही करना पड़ा संवाद

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2023-24 के बजट के लिए गुरुवार को बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम (Pre Budget communication meeting in Jaipur) किया. इस दौरान सीएम ने युवा, महिला, प्रोफेशनल्स और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के साथ संवाद किया. इस दौरान गहलोत ने कहा कि युवाओं के सुझाव राज्य की दिशा तय करेंगे. संवाद कार्यक्रम में माइक खराब हो गए. इसके चलते बिना माइक ही संवाद कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम में आमंत्रित लोगों में से आधे भी नहीं पहुंचे.

पूनिया का 18वां सवाल: क्या राहुल गांधी राजस्थान में शेष बचे सरकार के शासन में स्थायित्व और सुरक्षा दे पाएंगे?

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान से बुधवार को हरियाणा में प्रवेश कर गई. जाते-जाते राहुल गांधी से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने अपना 18वां सवाल किया (Poonia 18th question to Rahul Gandhi) है. पूनिया ने कहा कि राहुल गांधी प्रदेश कांग्रेस नेताओं से गलबहियां करते हुए चले गए, लेकिन जाते जाते ये तो बता जाएं कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के बचे शेष शासन में क्या स्थायित्व और सुरक्षा दे पाएंगे?.

कन्हैयालाल हत्याकांड: 2 पाकिस्तानियों सहित 11 आरोपियों के खिलाफ NIA ने पेश की चार्जशीट

उदयपुर में हुए जघन्य कन्हैयालाल हत्याकांड (Kanhaiyalal murder case) में एनआईए ने 2 पाकिस्तानियों समेत 11 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट एनआईए कोर्ट में दाखिल कर दी है. जांच में यह तथ्य सामने आए की हत्या करने वाले आरोपी एक आतंकी गिरोह मॉड्यूल के रूप में काम कर रहे हैं.

सीएम गहलोत ने सभा में लगवाए 'जय सियाराम' के नारे, RSS-BJP पर साधा निशाना...

जयपुर के कालवाड़ में एक सभा को संबोधित करते हुए (shok Gehlot in Kalwar Jaipur) सीएम अशोक गहलोत ने लोगों से जय सियाराम के नारे लगवाए. उन्होंने कहा कि जय श्रीराम नहीं, जय सियाराम बोलना चाहिए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने आरएसएस और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

RTU Row: पूर्व HOD के खिलाफ भी की गई थी शिकायत, पीड़िता बोली नहीं मिला न्याय...VC बोले सिस्टम का दोष

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में हुआ बवाल सुर्खियों में है. फिजिकल रिलेशन का दबाव बनाने वाले एसोसिएट प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया गया है (RTU Row). इसके साथ ही कई पुरानी कहानियां भी सामने आने लगी है जो विवि की छवि को दागदार करती है. महिला संविदा कर्मी ने पूर्व HOD के खिलाफ की गई शिकायत और उसके बाद के नतीजे का जिक्र किया है तो वीसी ने इसे सिस्टम का दोष दे दामन बचाने की कोशिश की है.

Banswara road accident: सेंट पॉल स्कूल वाहन को डंपर ने मारी टक्कर, एक बच्चे ने मौके पर तोड़ा दम

बांसवाड़ा में स्कूली वाहन के साथ दर्दनाक हादसा पेश आया (Banswara School Vehicle Acccident). वार्षिकोत्सव से लौट रहे बच्चों की गाड़ी को गुरुवार रात डंपर ने सामने से टक्कर मार दी. हादसे में 1 बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और कई घायल बताए जा रहे हैं.

बजट पूर्व संवाद: महिलाओं ने कहा-कागजों में नहीं धरातल पर मिले महिलाओं को आत्मनिर्भर और सुरक्षा

प्रदेश की गहलोत सरकार जनवरी के आखिरी सप्ताह में अपना आखिरी बजट पेश कर सकती है. बजट युवाओं और महिलाओं को समर्पित होगा. इसी को देखते हुए सीएम गहलोत ने गुरुवार को महिलाओं और युवाओं से बजट पूर्व संवाद किया. महिला संगठनों ने कहा कि महिलाओं को कागजों में नहीं धरातल पर आत्मनिर्भरता और सुरक्षा मिलनी (women suggestions for next Budget) चाहिए.

छात्राओं से 'गंदी' बात करने पर आक्रोश, न्यायालय में पेशी के दौरान आरोपी प्रोफेसर को एडवोकेट ने जड़ा थप्पड़

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश परमार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर हंगामा (Protest in Rajasthan Technical University) होता रहा. गुरुवार को एबीवीपी और बीजेपी के कार्यकर्ता पुलिस से उलझ गए. साथ ही एक छात्र ने कुलपति पर जूते से हमला कर दिया. वहीं, आरोपी प्रोफेसर को न्यायालय में पेशी के लिए ले के दौरान एक एडवोकेट ने थप्पड़ जड़ दिया. कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 25 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा है.

एमडीएम अस्पताल में शुरू हुई मस्तिष्क की एंजियोग्राफी...मरीजों को ऐसे मिलेगा लाभ

जोधपुर के डॉ एसएन मेडिकल से संबद्ध (Angiography of the brain started) मथुरादास माथुर अस्पताल में अब मरीजों के मस्तिष्क की एंजियोग्राफी हो सकेगी. इसका ट्रायल गुरुवार को किया गया. अस्पताल में स्थापित न्यूरोइंटरवेशन लैब में डीएसए तकनीक से बिना चीर-फाड़ के कई ऑपरेशन हो सकेंगे.

रुद्रांश ने रचा इतिहास, नेशनल पैरा शूटिंग में जीते 11 मेडल...7 साल पहले दुर्घटना में गंवाया था पैर

साहस को सलाम. 7 साल पहले दुर्घटना में एक पैर गंवाने वाले भरतपुर के रुद्रांश ने नेशनल पैरा शूटिंग में 11 मेडल जीत कर इतिहास रच दिया है. इनमें से 7 गोल्ड मेडल हैंं.

सीएम के बजट पूर्व संवाद में नहीं पहुंचे आधे से ज्यादा आमंत्रित लोग, बिना माइक ही करना पड़ा संवाद

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2023-24 के बजट के लिए गुरुवार को बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम (Pre Budget communication meeting in Jaipur) किया. इस दौरान सीएम ने युवा, महिला, प्रोफेशनल्स और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के साथ संवाद किया. इस दौरान गहलोत ने कहा कि युवाओं के सुझाव राज्य की दिशा तय करेंगे. संवाद कार्यक्रम में माइक खराब हो गए. इसके चलते बिना माइक ही संवाद कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम में आमंत्रित लोगों में से आधे भी नहीं पहुंचे.

पूनिया का 18वां सवाल: क्या राहुल गांधी राजस्थान में शेष बचे सरकार के शासन में स्थायित्व और सुरक्षा दे पाएंगे?

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान से बुधवार को हरियाणा में प्रवेश कर गई. जाते-जाते राहुल गांधी से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने अपना 18वां सवाल किया (Poonia 18th question to Rahul Gandhi) है. पूनिया ने कहा कि राहुल गांधी प्रदेश कांग्रेस नेताओं से गलबहियां करते हुए चले गए, लेकिन जाते जाते ये तो बता जाएं कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के बचे शेष शासन में क्या स्थायित्व और सुरक्षा दे पाएंगे?.

कन्हैयालाल हत्याकांड: 2 पाकिस्तानियों सहित 11 आरोपियों के खिलाफ NIA ने पेश की चार्जशीट

उदयपुर में हुए जघन्य कन्हैयालाल हत्याकांड (Kanhaiyalal murder case) में एनआईए ने 2 पाकिस्तानियों समेत 11 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट एनआईए कोर्ट में दाखिल कर दी है. जांच में यह तथ्य सामने आए की हत्या करने वाले आरोपी एक आतंकी गिरोह मॉड्यूल के रूप में काम कर रहे हैं.

सीएम गहलोत ने सभा में लगवाए 'जय सियाराम' के नारे, RSS-BJP पर साधा निशाना...

जयपुर के कालवाड़ में एक सभा को संबोधित करते हुए (shok Gehlot in Kalwar Jaipur) सीएम अशोक गहलोत ने लोगों से जय सियाराम के नारे लगवाए. उन्होंने कहा कि जय श्रीराम नहीं, जय सियाराम बोलना चाहिए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने आरएसएस और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.