ETV Bharat / state

Top @ 9 PM : एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें - ETV Bharat Rajasthan news

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

RAJASTHAN TOP 10 NEWS TODAY 08 DECEMBER 2022
RAJASTHAN TOP 10 NEWS TODAY 08 DECEMBER 2022
author img

By

Published : Dec 8, 2022, 9:00 PM IST

बीकानेर का अनूठा भांडाशाह जैन मंदिर, पानी की किल्लत थी तो घी से भरा गया था नींव

बीकानेर को हजार हवेलियों का शहर कहा जाता है. पुरातत्व और ऐतिहासिक स्थापत्य कला के शहर बीकानेर को 535 साल पहले राव बीकाजी ने बसाया था. स्थापत्य कला का एक नमूना है बीकानेर का प्राचीन भांडाशाह जैन मंदिर. इसके बारे में कहा जाता है कि मंदिर के निर्माण के समय इसकी नींव पानी से नहीं बल्कि देसी घी से भरी गई थी. इसका कारण था पानी की कमी.

प्रवासी और देसी पक्षियों ने आनासागर झील से फेरा मुंह...वजह कई हैं...

प्रवासी पक्षियों ने इस बार आनासागर झील से किनारा कर लिया है. आनासागर झील (Birds turn away from Anasagar lake ) पहले विभिन्न प्रकार के देशी और विदेशी पक्षियों से गुलजार रहते थे, लेकिन इस बार इनकी संख्या बेहद कम हो गई है. पक्षी प्रेमियों का कहना है कि झील का माहौल अनुकूल न होने से पक्षी यहां कम आ रहे हैं. पक्षियों के झील से मुंह फेरने के कई कारण हैं. पढ़ें पूरी खबर

सरदारशहर उपचुनाव हार पर बोले पूनिया-सिंपैथी फैक्टर ने हमें हराया, 2023 में जनता बदलेगी सत्ता

सरदारशहर उपचुनाव में हुई करारी हार पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा (Satish Poonia on Sardarshahar By Election loss) कि इस बार सिंपैथी का फैक्टर काम आया है, लेकिन 2023 के चुनाव में सरकार के कुशासन खिकाफ जनता वोट करेगी और परिणाम बीजेपी के पक्ष में होंगे.

21 दिन से सामूहिक अवकाश पर न्यायिक कर्मचारी ...ये है प्रकरण

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सुभाष मेहरा की मौत के मामले में (judicial employees on mass leave)अब तक एफआईआर नहीं दर्ज किए जाने के मामले में न्यायिक कर्मचारी 21 दिन से सामूहिक अवकाश पर हैं. इससे काम भी प्रभावित हो रहा है.

RPSC : सहायक निदेशक व वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी अभ्यार्थियों की वैचारिक सूची जारी

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से गृह (ग्रुप-1) विभाग में सहायक निदेशक (साइबर फॉरेंसिक डिवीजन) और वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (साइबर फॉरेंसिक और पॉलीग्राफ डिवीजन) (RPSC Released list of Candidates of Scrutiny Exam) पदों के लिए संवीक्षा परीक्षा 2021 के तहत पात्रता की जांच के लिए अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है.

जी 20 शेरपा बैठक सम्पन्न: विदेशी मेहमानों को गुलाब का फूल देकर किया गया विदा

उदयपुर में आयोजित जी 20 शेरपा बैठक का आयोजन सफल (G 20 Sherpa meeting completes in Udaipur) रहा. गुरुवार को विदेशी मेहमान अपने-अपने देश रवाना होना शुरू हो गए. पर्यटन विभाग ने विदेशी मेहमानों को गुलाब का फूल देकर विदा किया.

कार के दरवाजों के नीचे रेलिंग काट छुपाया मादक पदार्थ, 45 लाख की अफीम और एमडीएमए सहित 3 गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ की निंबाहेड़ा पुलिस ने दो कारों को नाकाबंदी में पकड़ा. इनमें से एक कार के दरवाजों के नीचे रेलिंग काट अफीम और एमडीएमए मादक पदार्थ ​छुपाया हुआ था. पुलिस ने 45 लाख रुपए की अफीम और एमडीएमए बरामद कर 3 लोगों को गिरफ्तार किया (illegal Opium and MDMA seized in Chittorgarh) है.

चुनाव परिणाम पर बोले मंत्री कल्ला, भाजपा से मुकाबला के लिए एकजुट हो विपक्ष

शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला गुरुवार को बीकानेर (Bd kalla Bikaner visit) में थे. इस दौरान ईटीवी भारत से उन्होंने गुजरात और हिमाचल प्रदेश के परिणाम के साथ ही सरदारशहर उपचुनाव और राहुल गांधी की यात्रा (Bd kalla on Rahul Gandhi Yatra) को लेकर भी खास बातचीत की.

सर्दी शुरू होते ही चंबल से निकल रहे जलीय जीव, तट पर देखे गए घड़ियाल, कछुए

प्रदेश में हल्की सर्दी शुरू हो चुकी है. इसके कारण चंबल नदीं के जलीय जीव निकलकर तट पर (Aquatic creatures coming out of Chambal River) आ रहे हैं. यहां मगरमच्छ, घड़ियाल, विभिन्न प्रजाति के कछुए और डॉल्फिन भी नजर आ रही हैं. इन्हें देखकर पर्यटक भी खासे रोमांचित हो रहे हैं.

पायलट की पूर्वी राजस्थान से अपील, बोले- इस बार दोनों हाथों से देना आशीर्वाद

भारत जोड़ो यात्रा से पहले सचिन पायलट ने पूर्वी राजस्थान की धरती से लोगों से बड़ी अपील की. गुरुवार को भरतपुर में लोगों को संबोधित करत हुए उन्होंने कहा कि इस बार दोनों हाथों से आशीर्वाद देना.

बीकानेर का अनूठा भांडाशाह जैन मंदिर, पानी की किल्लत थी तो घी से भरा गया था नींव

बीकानेर को हजार हवेलियों का शहर कहा जाता है. पुरातत्व और ऐतिहासिक स्थापत्य कला के शहर बीकानेर को 535 साल पहले राव बीकाजी ने बसाया था. स्थापत्य कला का एक नमूना है बीकानेर का प्राचीन भांडाशाह जैन मंदिर. इसके बारे में कहा जाता है कि मंदिर के निर्माण के समय इसकी नींव पानी से नहीं बल्कि देसी घी से भरी गई थी. इसका कारण था पानी की कमी.

प्रवासी और देसी पक्षियों ने आनासागर झील से फेरा मुंह...वजह कई हैं...

प्रवासी पक्षियों ने इस बार आनासागर झील से किनारा कर लिया है. आनासागर झील (Birds turn away from Anasagar lake ) पहले विभिन्न प्रकार के देशी और विदेशी पक्षियों से गुलजार रहते थे, लेकिन इस बार इनकी संख्या बेहद कम हो गई है. पक्षी प्रेमियों का कहना है कि झील का माहौल अनुकूल न होने से पक्षी यहां कम आ रहे हैं. पक्षियों के झील से मुंह फेरने के कई कारण हैं. पढ़ें पूरी खबर

सरदारशहर उपचुनाव हार पर बोले पूनिया-सिंपैथी फैक्टर ने हमें हराया, 2023 में जनता बदलेगी सत्ता

सरदारशहर उपचुनाव में हुई करारी हार पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा (Satish Poonia on Sardarshahar By Election loss) कि इस बार सिंपैथी का फैक्टर काम आया है, लेकिन 2023 के चुनाव में सरकार के कुशासन खिकाफ जनता वोट करेगी और परिणाम बीजेपी के पक्ष में होंगे.

21 दिन से सामूहिक अवकाश पर न्यायिक कर्मचारी ...ये है प्रकरण

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सुभाष मेहरा की मौत के मामले में (judicial employees on mass leave)अब तक एफआईआर नहीं दर्ज किए जाने के मामले में न्यायिक कर्मचारी 21 दिन से सामूहिक अवकाश पर हैं. इससे काम भी प्रभावित हो रहा है.

RPSC : सहायक निदेशक व वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी अभ्यार्थियों की वैचारिक सूची जारी

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से गृह (ग्रुप-1) विभाग में सहायक निदेशक (साइबर फॉरेंसिक डिवीजन) और वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (साइबर फॉरेंसिक और पॉलीग्राफ डिवीजन) (RPSC Released list of Candidates of Scrutiny Exam) पदों के लिए संवीक्षा परीक्षा 2021 के तहत पात्रता की जांच के लिए अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है.

जी 20 शेरपा बैठक सम्पन्न: विदेशी मेहमानों को गुलाब का फूल देकर किया गया विदा

उदयपुर में आयोजित जी 20 शेरपा बैठक का आयोजन सफल (G 20 Sherpa meeting completes in Udaipur) रहा. गुरुवार को विदेशी मेहमान अपने-अपने देश रवाना होना शुरू हो गए. पर्यटन विभाग ने विदेशी मेहमानों को गुलाब का फूल देकर विदा किया.

कार के दरवाजों के नीचे रेलिंग काट छुपाया मादक पदार्थ, 45 लाख की अफीम और एमडीएमए सहित 3 गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ की निंबाहेड़ा पुलिस ने दो कारों को नाकाबंदी में पकड़ा. इनमें से एक कार के दरवाजों के नीचे रेलिंग काट अफीम और एमडीएमए मादक पदार्थ ​छुपाया हुआ था. पुलिस ने 45 लाख रुपए की अफीम और एमडीएमए बरामद कर 3 लोगों को गिरफ्तार किया (illegal Opium and MDMA seized in Chittorgarh) है.

चुनाव परिणाम पर बोले मंत्री कल्ला, भाजपा से मुकाबला के लिए एकजुट हो विपक्ष

शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला गुरुवार को बीकानेर (Bd kalla Bikaner visit) में थे. इस दौरान ईटीवी भारत से उन्होंने गुजरात और हिमाचल प्रदेश के परिणाम के साथ ही सरदारशहर उपचुनाव और राहुल गांधी की यात्रा (Bd kalla on Rahul Gandhi Yatra) को लेकर भी खास बातचीत की.

सर्दी शुरू होते ही चंबल से निकल रहे जलीय जीव, तट पर देखे गए घड़ियाल, कछुए

प्रदेश में हल्की सर्दी शुरू हो चुकी है. इसके कारण चंबल नदीं के जलीय जीव निकलकर तट पर (Aquatic creatures coming out of Chambal River) आ रहे हैं. यहां मगरमच्छ, घड़ियाल, विभिन्न प्रजाति के कछुए और डॉल्फिन भी नजर आ रही हैं. इन्हें देखकर पर्यटक भी खासे रोमांचित हो रहे हैं.

पायलट की पूर्वी राजस्थान से अपील, बोले- इस बार दोनों हाथों से देना आशीर्वाद

भारत जोड़ो यात्रा से पहले सचिन पायलट ने पूर्वी राजस्थान की धरती से लोगों से बड़ी अपील की. गुरुवार को भरतपुर में लोगों को संबोधित करत हुए उन्होंने कहा कि इस बार दोनों हाथों से आशीर्वाद देना.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.