ETV Bharat / state

PM Modi Rajasthan Visit : मिशन मरुधरा पर पीएम मोदी, आज सीकर में किसानों को बांटेंगे 17 हजार करोड़ - Rajasthan Politics

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को राजस्थान के सीकर जिले के दौरे पर आ रहे हैं. यहां वो पीएम किसान योजना के तहत 17 हजार करोड़ की 14वीं किस्त जारी करेंगे. साथ ही राज्य को कई सौगात भी देंगे.

PM Modi Rajasthan Visit
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
author img

By

Published : Jul 26, 2023, 6:20 PM IST

Updated : Jul 27, 2023, 6:35 AM IST

सीकर में पीएम मोदी का दौरा

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को एक दिवसीय दौर पर सीकर आएंगे. इस दौरान वे एक लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्र (PMKSK) राष्ट्र को समर्पित करेंगे. साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत करीब 17 हजार करोड़ रुपए की 14वीं किस्त किसानों के खातों में ट्रांसफर भी करेंगे. जानकारी के अनुसार पीएम मोदी सुबह करीब 11:15 बजे सीकर पहुंचेंगे. यहां राष्ट्रीय परियोजनाओं के शिलान्यास सहित अन्य कार्यक्रम रहेंगे. सीकर से पीएम मोदी गुजरात के राजकोट का रुख करेंगे.

मेडिकल कॉलेजों की मिलेगी सौगात : कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश में पांच नए मेडिकल कॉलेज और 6 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री चित्तौड़गढ़, धौलपुर, सिरोही, सीकर और श्रीगंगानगर में मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे. इन्हें कुल 1400 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है. इसके साथ ही बारां, बूंदी, करौली, झुंझुनू, सवाई माधोपुर, जैसलमेर और टोंक में सात कॉलेजों की नींव रखेंगे, जिन्हें 2,275 करोड़ की लागत से तैयार किए जाएंगे.

पढ़ें. मारवाड़ में PM मोदी फिर से भरेंगे हुंकार, CM गहलोत के गृह जिले पर भाजपा की खास नजर, जानें क्या है सियासी मायने

जोधपुर में केंद्रीय विद्यालय : इसके अलावा प्रधानमंत्री उदयपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और डूंगरपुर जिलों में स्थित छह एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन करेंगे. इससे इन जिलों में रहने वाली जनजातीय आबादी लाभान्वित होगी. इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री जोधपुर में एक केंद्रीय विद्यालय का भी उद्घाटन करेंगे.

  • प्रधानमंत्री श्री @narendramodi राजस्थान की वीरधरा से राष्ट्र को देंगे सौगात।

    27 जुलाई 2023, सीकर pic.twitter.com/pvez3OlooW

    — BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) July 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मिशन मरुधरा पर हैं मोदी : BJP के मिशन मरुधरा के तहत प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को फिर से प्रदेश के दौरे पर आएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल राजस्थान में खासा सक्रिय दिख रहे हैं. बीते 9 महीनों में प्रधानमंत्री का यह 8वां दौरा होगा. वहीं, इस साल में छठवीं बार पीएम मोदी मरुधरा पर आएंगे. साल 2022 में 30 सितंबर को आबू रोड आए थे, लेकिन सभा को संबोधित नहीं कर पाए थे. इसके बाद पीएम मोदी 1 नवंबर 2022 को बांसवाड़ा जिले के मानगढ़ धाम आए थे.

इस साल के 6 दौरे : साल 2023 में पीएम मोदी 28 जनवरी को भीलवाड़ा के आसींद में और 12 फरवरी दौसा के दौरे पर रहे थे. इसके बाद 12 मई को प्रधानमंत्री मोदी नाथद्वारा और आबूरोड आए थे. 31 मई को अजमेर और पुष्कर दौरे पर पीएम मोदी अपनी सरकार के 9 साल पूरे होने पर योजना लॉन्च करने आए थे. इसके बाद हाल ही में 8 जुलाई को मोदी बीकानेर दौरे पर आए थे.

पढ़ें. कल सीकर के दौरे पर पीएम मोदी, सीएम के ओएसडी ने कसा इस तरह तंज

तीन जिलों पर फोकस : पीएम मोदी के सीकर में आने के राजनीतिक मायने भी देखे जा रहे हैं. 2018 के चुनाव में शेखावाटी के सीकर, झुंझुनू और चूरू की 21 सीटों में से भाजपा 2 सीटों पर जीत हासिल कर पाई थी, जबकि 1 सीट बीएसपी और एक सीट निर्दलीय के खाते में गई थी. ऐसे में इन चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के लिए शेखावटी की जमीन पर कामयाबी कुछ खास नहीं रही. लिहाजा भाजपा का प्रयास है कि इन 3 जिलों में पार्टी अपने आधार को मजबूत बनाएं.

पीसीसी चीफ के क्षेत्र में मोदी : माना जा रहा है कि शेखावटी में रहकर पीएम मोदी प्रदेश में महिला सुरक्षा और लाल किताब जैसे मसलों को उठाएंगे. शेखावटी से ही विधायक राजेंद्र गुढ़ा के बर्खास्तगी से लेकर निलंबन तक के मसले को भुनाएंगे और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के गृह जिले में पेपर लीक और युवाओं के मसले पर मौजूदा अशोक गहलोत सरकार को आड़े हाथ लेंगे.

पढ़ें. Rajasthan : पीएम नरेंद्र मोदी ने 24 हजार करोड़ के विकास परियोजाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास, बोले- राजस्थान ने मारी डबल सेंचुरी

जाट और किसानों को साधने की कोशिश : शेखावाटी इलाके में जाट बड़ी संख्या में निवास करते हैं, ऐसे में राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि बीजेपी इस बार जाटों और किसानों को साधने के लिए हर तरह के प्रयास कर रही है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री ने जिले के सांसद और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर रैली को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत लगा रखी है.

गौरतलब है सभी किसानों की जरूरतों के लिए एक ही जगह पर समाधान देने के लिए PMKSK विकसित किए जा रहे हैं. इन केंद्रों पर उर्वरक, बीज, उपकरण और मिट्टी से लेकर परीक्षण सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. इसके साथ ही विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी. इस अवसर पर प्रधानमंत्री यूरिया गोल्ड योजना की भी शुरुआत की जाएगी. यूरिया गोल्ड यूरिया की एक नई किस्म है, जो सल्फर कॉटेड है और इसके इस्तेमाल से मिट्टी में सल्फर की कमी दूर होगी.

सीकर में पीएम मोदी का दौरा

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को एक दिवसीय दौर पर सीकर आएंगे. इस दौरान वे एक लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्र (PMKSK) राष्ट्र को समर्पित करेंगे. साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत करीब 17 हजार करोड़ रुपए की 14वीं किस्त किसानों के खातों में ट्रांसफर भी करेंगे. जानकारी के अनुसार पीएम मोदी सुबह करीब 11:15 बजे सीकर पहुंचेंगे. यहां राष्ट्रीय परियोजनाओं के शिलान्यास सहित अन्य कार्यक्रम रहेंगे. सीकर से पीएम मोदी गुजरात के राजकोट का रुख करेंगे.

मेडिकल कॉलेजों की मिलेगी सौगात : कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश में पांच नए मेडिकल कॉलेज और 6 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री चित्तौड़गढ़, धौलपुर, सिरोही, सीकर और श्रीगंगानगर में मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे. इन्हें कुल 1400 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है. इसके साथ ही बारां, बूंदी, करौली, झुंझुनू, सवाई माधोपुर, जैसलमेर और टोंक में सात कॉलेजों की नींव रखेंगे, जिन्हें 2,275 करोड़ की लागत से तैयार किए जाएंगे.

पढ़ें. मारवाड़ में PM मोदी फिर से भरेंगे हुंकार, CM गहलोत के गृह जिले पर भाजपा की खास नजर, जानें क्या है सियासी मायने

जोधपुर में केंद्रीय विद्यालय : इसके अलावा प्रधानमंत्री उदयपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और डूंगरपुर जिलों में स्थित छह एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन करेंगे. इससे इन जिलों में रहने वाली जनजातीय आबादी लाभान्वित होगी. इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री जोधपुर में एक केंद्रीय विद्यालय का भी उद्घाटन करेंगे.

  • प्रधानमंत्री श्री @narendramodi राजस्थान की वीरधरा से राष्ट्र को देंगे सौगात।

    27 जुलाई 2023, सीकर pic.twitter.com/pvez3OlooW

    — BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) July 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मिशन मरुधरा पर हैं मोदी : BJP के मिशन मरुधरा के तहत प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को फिर से प्रदेश के दौरे पर आएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल राजस्थान में खासा सक्रिय दिख रहे हैं. बीते 9 महीनों में प्रधानमंत्री का यह 8वां दौरा होगा. वहीं, इस साल में छठवीं बार पीएम मोदी मरुधरा पर आएंगे. साल 2022 में 30 सितंबर को आबू रोड आए थे, लेकिन सभा को संबोधित नहीं कर पाए थे. इसके बाद पीएम मोदी 1 नवंबर 2022 को बांसवाड़ा जिले के मानगढ़ धाम आए थे.

इस साल के 6 दौरे : साल 2023 में पीएम मोदी 28 जनवरी को भीलवाड़ा के आसींद में और 12 फरवरी दौसा के दौरे पर रहे थे. इसके बाद 12 मई को प्रधानमंत्री मोदी नाथद्वारा और आबूरोड आए थे. 31 मई को अजमेर और पुष्कर दौरे पर पीएम मोदी अपनी सरकार के 9 साल पूरे होने पर योजना लॉन्च करने आए थे. इसके बाद हाल ही में 8 जुलाई को मोदी बीकानेर दौरे पर आए थे.

पढ़ें. कल सीकर के दौरे पर पीएम मोदी, सीएम के ओएसडी ने कसा इस तरह तंज

तीन जिलों पर फोकस : पीएम मोदी के सीकर में आने के राजनीतिक मायने भी देखे जा रहे हैं. 2018 के चुनाव में शेखावाटी के सीकर, झुंझुनू और चूरू की 21 सीटों में से भाजपा 2 सीटों पर जीत हासिल कर पाई थी, जबकि 1 सीट बीएसपी और एक सीट निर्दलीय के खाते में गई थी. ऐसे में इन चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के लिए शेखावटी की जमीन पर कामयाबी कुछ खास नहीं रही. लिहाजा भाजपा का प्रयास है कि इन 3 जिलों में पार्टी अपने आधार को मजबूत बनाएं.

पीसीसी चीफ के क्षेत्र में मोदी : माना जा रहा है कि शेखावटी में रहकर पीएम मोदी प्रदेश में महिला सुरक्षा और लाल किताब जैसे मसलों को उठाएंगे. शेखावटी से ही विधायक राजेंद्र गुढ़ा के बर्खास्तगी से लेकर निलंबन तक के मसले को भुनाएंगे और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के गृह जिले में पेपर लीक और युवाओं के मसले पर मौजूदा अशोक गहलोत सरकार को आड़े हाथ लेंगे.

पढ़ें. Rajasthan : पीएम नरेंद्र मोदी ने 24 हजार करोड़ के विकास परियोजाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास, बोले- राजस्थान ने मारी डबल सेंचुरी

जाट और किसानों को साधने की कोशिश : शेखावाटी इलाके में जाट बड़ी संख्या में निवास करते हैं, ऐसे में राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि बीजेपी इस बार जाटों और किसानों को साधने के लिए हर तरह के प्रयास कर रही है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री ने जिले के सांसद और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर रैली को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत लगा रखी है.

गौरतलब है सभी किसानों की जरूरतों के लिए एक ही जगह पर समाधान देने के लिए PMKSK विकसित किए जा रहे हैं. इन केंद्रों पर उर्वरक, बीज, उपकरण और मिट्टी से लेकर परीक्षण सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. इसके साथ ही विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी. इस अवसर पर प्रधानमंत्री यूरिया गोल्ड योजना की भी शुरुआत की जाएगी. यूरिया गोल्ड यूरिया की एक नई किस्म है, जो सल्फर कॉटेड है और इसके इस्तेमाल से मिट्टी में सल्फर की कमी दूर होगी.

Last Updated : Jul 27, 2023, 6:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.