जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को राजस्थान आ रहे हैं. पीएम मोदी के दौरे के बीच पार्टी मुख्यालय और उसके आसपास के क्षेत्र को पूरी तरीके से सजा दिया गया है. पार्टी मुख्यालय के अंदर फूलों से सजाया गया है, जबकि बाहर गुलाबी रंग से रंग दिया है. पुराने पोस्टर हटाकर नए होर्डिंग्स लगाए गए हैं, लेकिन नए होर्डिंग में राजस्थान की बदलती सियासत की तस्वीर भी दे रही है. अब तक होर्डिंग के ऊपर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की फोटो दिखाई देती थी, अब वहां पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा की फोटो दिखाई दे रही है.
बदलने लगी सियासत की तस्वीर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के बाद सियासत की तस्वीर बदल गई है. पार्टी में मानो एक राजनीतिक युग का अंत होते हुए, नई राजनीति का उदय होता हुआ दिखाई दे रहा है. पहली बार विधायक बनकर आए भजनलाल शर्मा को पार्टी ने मुख्यमंत्री बनाकर करीब 25 साल से चली आ रही भाजपा के पुराने युग की तस्वीर को बदला. मुख्यमंत्री के चेहरे में बदला हुआ तो पार्टी और संगठन में भी बदलाव दिखने लगा है. युवाओं के जोश से लबरेज पार्टी अब नई राजनीति की कहानी गढ़ रही है. मंत्री मंडल से लेकर संगठन में अब युवा चेहरों पर फोकस किया जा रहा है.
पढ़ें. पीएम मोदी आज से 3 दिन तक जयपुर में, ये है मिनट टू मिनट कार्यक्रम
पार्टी मुख्यालय पर लगने वाले होर्डिंग भी अब राजस्थान की बदलती सियासत की तस्वीर को साफ बयां कर रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बीच पार्टी मुख्यालय के बाहर लगे होर्डिंग में बदला हुआ है. इन होर्डिंग में से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की तस्वीर हटा दी गई है. अब होर्डिंग में 6 नेताओं की फोटो लगाई गई है, जिसमें एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की है फोटो है. वहीं, दूसरी ओर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा की तस्वीर है.
पोस्ट पर विवाद पहले रहा : बता दें कि भाजपा मुख्यालय के बाहर लगने वाले होर्डिंग से फोटो को लेकर पहले भी सियासत होती रही है. तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के कार्यकाल में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की फोटो पोस्ट से हटा दी गई थी. उस वक्त भी कहा गया था कि अब वसुंधरा राजे को पार्टी साइड लाइन कर रही है. पोस्ट का यह विवाद काफी चर्चाओं में रहा था, क्योंकि पोस्ट पर एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तस्वीर थी तो दूसरी तरफ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और गुलाबचंद कटारिया की तस्वीर थी, लेकिन चुनाव से ठीक 1 साल पहले पार्टी मुख्यालय के बाहर लगे होर्डिंग में फिर बदलाव हुआ और वसुंधरा राजे की फोटो फिर से साथ में जोड़ा गया. उस वक्त एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की फोटो थी तो, वहीं दूसरी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और तत्कालीन नेता प्रत्यक्ष राजेंद्र राठौड़ की फोटो थी.