जयपुर. राजस्थान में चल रहे रहे सियासी संकट के बीच अशोक गहलोत सरकार गिराने को लेकर वायरल हुए ऑडियो के मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने जयपुर के संजय जैन को गिरफ्तार कर लिया है. पहले एसओजी टीम ने संजय जैन को हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू किया था. फिर शुक्रवार की देर रात भारतीय दंड संहिता की धारा 124 ए और 120 बी के तहत उन्हें राजस्थान पुलिस की एसओजी टीम ने गिरफ्तार कर लिया.
संजय बरडिया उर्फ संजय जैन की गिरफ्तारी के बाद SOG में दायर हुई FIR में शामिल अन्य लोगों पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है. विधायक खरीद फरोख्त ऑडियो टेप मामले में यह पहली गिरफ़्तारी हुई है.
मानेसर होटल से SOG की टीम खाली हाथ
राजस्थान में विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में वायरल हुए ऑडियो क्लिप की जांच करने के लिए मानेसर गई एसओजी की टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा है. करीब 15 मिनट तक SOG ने होटल के रिसेप्शन पर ही छानबीन की. विधायक भंवरलाल के नाम का होटल में रजिस्टर एसओजी को नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें: राजेंद्र राठौड़ ने SOG के मानेसर जाने पर उठाए सवाल, कहा- कांग्रेस विधायकों को आतंकित करना चाहते हैं गहलोत
बता दें कि राजस्थान में विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में वायरल हुए ऑडियो क्लिप के बाद सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी की तरफ से SOG में 2 FIR दर्ज करवाई गई है. जिसके बाद वायरल ऑडियो क्लीप की सत्यता की जांच करने के लिए एसओजी की एक टीम जयपुर से मानेसर पहुंची, लेकिन हरियाणा पुलिस ने एसओजी को मानेसर के आईटीसी ग्रैंड भारत रिसोर्ट के बाहर ही रोक दिया. एक घंटे बाद एसओजी की टीम को अंदर जाने की अनुमति मिली, जहां टीम ने करीब आधे घंटे विधायकों से पूछताछ की.