जयपुर. राजस्थान में चुनावी साल में निर्वाचन आयोग के निर्देश और कानून व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस के बेड़े में बदलाव का दौर जारी है. पुलिस मुख्यालय ने सोमवार देर रात को एक सूची जारी कर वृत्ताधिकारी रैंक के 53 आरपीएस अधिकारियों के तबादले किए है. इससे एक दिन पहले ही 30 जून को वृत्ताधिकारी रैंक के 82 आरपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया था.
एडीजी (कार्मिक) संजीव कुमार नार्जरी की ओर से जारी तबादला सूची में बद्रीलाल भांढ को सीओ, बेगूं (चित्तौड़गढ़), भूपेंद्र सिंह को सीओ, सुमेरपुर (पाली), गौतम कुमार जैन को सीओ, जीआरपी (जोधपुर), हजारीलाल खटाना को सीओ जयपुर डिस्कॉम (मुख्यालय अलवर), हेमेंद्र शर्मा को सीओ, रामगढ़ (अलवर), मुकेश चौधरी को सीओ, आहोर (जालोर), पूनम भरगढ़ को सीओ, यातायात (अजमेर), रामकिशन विश्नोई को सहायक कमांडेंट, 13वीं बटालियन, आरएसी, जेल सुरक्षा, जयपुर, सांवरमल नागौर को सहायक कमांडेंट, तृतीय बटालियन, आरएसी, बीकानेर, सतपाल सिंह को सीओ, रतनगढ़ (चूरू), वीरेंद्र कुमार शर्मा को सीओ, यातायात, उदयपुर, खलील अहमद को सीओ जयपुर, योगेश शर्मा को सीओ, आसींद (भीलवाड़ा) बनाया गया है.
वहीं इरफान अली को सहायक कमांडेंट, लीव रिजर्व, पांचवीं बटालियन, आरएसी (जयपुर), चंद्रसिंह रावत को सीओ, नागौर, अनूप सिंह को सीओ, जोबनेर, (जयपुर ग्रामीण), सुरेंद्र सिंह जाट को एसीपी, रामगंज (जयपुर), भूपेंद्र को सीओ, पचपदरा (बाड़मेर), दीपचंद को एसीपी, जोधपुर (पूर्व), ओमप्रकाश सारवाग को एसीपी, कंट्रोल रूम, जोधपुर, छबी शर्मा को एसीपी, जोधपुर (सेंट्रल), नरेंद्र सिंह देवड़ा को एसीपी, बोरानाडा (जोधपुर), राजेश यादव को एसीपी, ट्रैफिक, जोधपुर (पूर्व), जितेंद्र सिंह को एसीपी, इंटेलिजेंस व सुरक्षा, जोधपुर, नीतिराज सिंह को सीओ, बयाना (भरतपुर), अनिल कुमार को सीओ, यातायात, बीकानेर, करण सिंह को सीओ, चित्तौड़गढ़, सतीश कुमार वर्मा को सीओ, खेतड़ी (झुंझुनूं), भोपाल सिंह भाटी को सीओ, अजमेर उत्तर, महेंद्र कुमार गुप्ता को सीओ सीआईडी-एसएसबी, जयपुर शहर, नरपत सिंह को सीओ, भदेसर, चित्तौड़गढ़, संजय बोथरा को सीओ, नोखा (बीकानेर) लगाया गया है.
पढ़ें Rajasthan IAS-RAS Transfer : प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 3 IAS और 336 RAS अधिकारियों के तबादले
इसी प्रकार संजय शर्मा को एसीपी, मालवीय नगर (जयपुर), चिरंजीलाल मीणा को सीओ, जीआरपी, जयपुर, श्रवण दास संत को सीओ, गंगरार (चित्तौड़गढ़), संजय कुमार शर्मा को सीओ, महिला अपराध एवं अनुसंधान सेल, अलवर, रामावतार ताखर को सीओ, महिला अपराध अनुसंधान सेल, सीकर, दिनेश कुमार को सीओ, महिला अपराध अनुसंधान सेल, नागौर, रतन लाल मेघवाल को सीओ, महिला अपराध अनुसंधान सेल, पाली, विक्की नागपाल को सीओ, महिला अपराध अनुसंधान सेल, बीकानेर, उम्मेद सिंह को सीओ, साइबर क्राइम, नागौर, शिवनारायण चौधरी को सीओ, साइबर क्राइम, बीकानेर, प्रदीप सिंह यादव को सीओ, साइबर क्राइम, करौली, सत्य प्रकाश मीणा को सीओ, साइबर क्राइम, धौलपुर, महेंद्र कुमार मेघवंशी को सीओ, साइबर क्राइम, चूरू, चेतना भाटी को सीओ, पीटीएस, खैरवाड़ा (उदयपुर) लगाया गया है. इस तबादला सूची में सत्यनारायण यादव को सीओ, साइबर क्राइम, सीकर, शिवकुमार भारद्वाज को सीओ, एसओजी, जयपुर, हरिसिंह धायल को सीओ, एससी- एसटी सेल, बूंदी, सुगन चंद पंवार को साइबर क्राइम दौसा, लाभूराम को सहायक कमांडेंट, प्रथम बटालियन, आरएसी, जोधपुर, योगेंद्र सिंह राजावत को सीओ, एससी-एसटी सेल, दौसा और कीर्ति सिंह को सहायक कमांडेंट, एसडीआरएफ, जयपुर लगाया गया है.
जयपुर कमिश्नरेट में 35 सीआई इधर-उधर :
इसके साथ ही जयपुर कमिश्नरेट में भी पुलिस निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं. जयपुर कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने सोमवार देर रात को एक आदेश जारी कर 35 निरीक्षकों के स्थानांतरण किए हैं. इनमें से कई सीआई ऐसे हैं. जिनका पहले कहीं और तबादला किया गया था. अब उन्हें दूसरी जगह लगाया गया है. जबकि बाहर से तबादला होकर आए पुलिस निरीक्षकों भी इस सूची में पोस्टिंग दी गई है.