ETV Bharat / state

नववर्ष पर खाकी ने खास अंदाज में की लोगों से अपील, कहा- पीकर नहीं चलानी है गाड़ी, जयपुर में पिलाया जाएगा दूध - Appeal of Kota Police

नववर्ष की पूर्व संध्या पर जश्न-ए-खुमारी को ध्यान (Rajasthan Police message on social media) में रखते हुए अब राजस्थान पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए खास अंदाज में प्रदेशवासियों से अपील की है. ताकि वो नए साल के जोश में होश न खोएं. साथ ही शराब पीकर गाड़ी न चलाएं वरना पुलिस को उनके साथ सख्ती बरतनी होगी.

Rajasthan Police ready for New Year
Rajasthan Police ready for New Year
author img

By

Published : Dec 31, 2022, 2:10 PM IST

जयपुर. नए साल के जश्न की तैयारी पूरे राजस्थान में (Rajasthan Police ready for New Year) जारी है. एक तरफ जनता जोश के साथ नए साल का इस्तकबाल करेगी तो दूसरी ओर राजस्थान की पुलिस इस जोश में होश को संभालने की जिम्मेदारी पूरी तरह से निभाएगी. ऐसे में राजस्थान में खाकी ने सोशल मीडिया पर भी नवाचारों के साथ लोगों से अपील की है. पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के साथ-साथ प्रमुख शहरों की पुलिस ने भी अपने ट्वीटर पेज पर इस अपील को जारी किया है. जिनमें एनीमेशन के जरिए लोगों को जोश में होश होने से होने वाले नुकसान की जानकारी दी गई है. राजधानी जयपुर में भी नए साल की पूर्व संध्या पर पुलिस पूरे अलर्ट मोड पर नजर आएगी. पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमों ने नए साल के जश्न में अवैध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पुख्ता तैयारियां की है.

इस दौरान शहर की होटल, रेस्टोरेंट समेत अन्य प्रमुख जगहों पर कार्यक्रमों और हुड़दंग फैलाने वाले लोगों पर नजर रखी जाएगी. सेलिब्रेशन में शामिल होने वाले देशी-विदेशी (Message from official Twitter handle of Police) सैलानियों की सहूलियत और सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा. नए साल के जश्न पर होने वाले कार्यक्रमों में हाई प्रोफाइल पार्टियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने जयपुर के चारों जिलों में डीसीपी, सीएसटी, बीएसटी समेत थाना अधिकारियों को कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. नववर्ष को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने भी पूरी तैयारियां कर ली है.

इस दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं, दुर्घटना को लेकर भी हेल्पलाइन जारी की गई है. जिन रास्तों पर यातायात का दबाव अधिक होगा, वहां वनवे भी रखा जाएगा. जयपुर यातायात डीसीपी प्रहलाद कृष्णिया ने इस बारे में आदेश जारी किए हैं.

राजस्थान पुलिस का ट्वीट: राजस्थान पुलिस ने नए साल की शाम पर जाम छलकाने के शौकीन लोगों के लिए पैगाम जारी करते हुए लिखा है कि सुरूर हल्का-हल्का हो या भारी... ध्यान रहे... पीकर नहीं चलानी है गाड़ी. साथ ही यह भी अपील की गई है कि नए साल के जश्न में खुशियों को शामिल करें, नशे को नहीं.

इसी तरह सूर्यनगरी जोधपुर पुलिस ने लिखा है कि मत करो इतनी मस्ती, जिंदगी नहीं है सस्ती. सड़क नियमों की लापरवाही,पूरे परिवार की है तबाही. जोधपुर पुलिस ने जोश और जश्न के बीच बेतरतीब गाड़िया दौड़ाने वाले लोगों के नाम पर पैगाम जारी किया है . साथ ही अपील की है कि नववर्ष के अवसर पर मनाए खुशियां अपार, साथ ही यातायात नियमों की पालना का भी रखें ख्याल.

इसी कड़ी में बीकानेर पुलिस ने सोशल मीडिया माध्यमों के जरिए आने वाले प्रलोभनों का जिक्र करते हुए शायराना अंदाज में लिखा है कि ऐ दिल है मुश्किल रहना यहां... जरा हट के, जरा बच के, हनी ट्रेप भी हैं यहां. यहां 1956 की मशहूर फिल्म सीआईडी में अभिनेता जॉनी वॉकर पर फिल्माए गाने ऐ दिल है मुश्किल की तर्ज पर लोगों से अपील की गई है. बीकानेर पुलिस ने लिखा है कि अपने दिल को #HoneyTrap जैसी मुश्किल में फंसने से बचाएं. #NewYearParty हो या #SocialMedia, अनजान Invitation से करें परहेज.

  • #Bharatpur Police:
    नववर्ष पर राजस्थान पुलिस की तैयारी
    ➡️न्यू ईयर पर नशे की सवारी पड़ेगी आपको बहुत भारी
    ➡️शराब पीकर वाहन ना चलाए,सड़क पर हुड़दंग व उत्पात ना मचाए
    ➡️जिम्मेदार नागरिक बनकर कीजिए नए साल का स्वागत ताकि खाकी को आने की ना आए नोबत#HappyNewYear#HappyNewYear2023 pic.twitter.com/mIQLtjx7Oe

    — Bharatpur Police (@BharatpurPolice) December 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भरतपुर पुलिस ने भी चेतावनी देते हुए लिखा है कि नववर्ष पर राजस्थान पुलिस की तैयारी है. न्यू ईयर पर नशे की सवारी पड़ेगी आपको बहुत भारी- शराब पीकर वाहन ना चलाए,सड़क पर हुड़दंग व उत्पात ना मचाए- जिम्मेदार नागरिक बनकर कीजिए नए साल का स्वागत ताकि खाकी को आने की ना आए नौबत.

इसी तरह हाल ही में नए पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के रूप में अस्तित्व में आए अलवर और एनसीआर के प्रमुख हिस्से भिवाड़ी की पुलिस ने भी अपील जाहिर की है.

वहीं, कोचिंग सिटी कोटा की पुलिस ने नए साल की शाम के मौके पर मुस्तैदी के साथ पूरी तैयारी की है. कोटा में इस दौरान न्यू ईयर ईव पर जश्न में खलल डालने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. माहौल बिगाड़ने वालों पर नजर रखने के लिये शहर में 50 जगह विशेष पॉइंट बनाए गए हैं. साथ ही शहर के 20 स्थानों पर नाकाबंदी रखी जाएगी. 30 पॉइंटों पर पुलिस के हथियारबंद जवान और उच्च अधिकारी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा शहर के सभी थाना इलाकों में तीन बाइक सवार जवान गश्त करेंगे. इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें - Year Ender 2022: राजस्थान के वो चेहरे जो खास हैं, गुब्बारे बेचने वाली किस्बू ने तो कमाल ही कर दिया!

राजधानी में दूध पिलाकर मनाएंगे जश्न: संस्कृति युवा संस्था और अन्य सामाजिक संगठनों की ओर से साल 1995 में 31 दिसंबर की रात को नव वर्ष की शुरुआत शराब से नहीं, बल्कि दूध से करने की अपील की गई थी. अब यह अभियान ना सिर्फ जयपुर में बल्कि पूरे देश में प्रचारित-प्रसारित हो रहा है. अब इस अभियान में एक नया कीर्तिमान जुड़ने जा रहा है कि शराब की दुकान के बाहर दूध पिलाकर अभियान का प्रचार-प्रसार किया जाएगा.

संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने बताया कि जयपुर से शुरू हुआ यह अभियान अब पूरे देश में चल रहा है. अभियान में इस बार शराब की 11 दुकानों को चिन्हित किया गया है. जिसके बाहर दूध पिलाया जाएगा और लोगों से आग्रह किया जाएगा कि वो शराब से नाता तोड़े और दूध पीकर सेहत बनाएं.

मिश्रा ने बताया कि इस अभियान के तहत सांगानेर, मालवीय नगर, रानी सती नगर, खंडाका हाउस, बनीपार्क, आमेर रोड, प्रताप नगर, जोरावर सिंह गेट, सीकर रोड, झोटवाड़ा, जयसिंहपुरा खोर, और सिरसी रोड पर शराब की दुकान के बाहर दूध पिलाया जाएगा. शाम साढ़े पांच बजे से लेकर रात साढ़े आठ बजे तक नव वर्ष की पूर्व संध्या पर दूध पिलाने का कार्यक्रम चलेगा.

जयपुर. नए साल के जश्न की तैयारी पूरे राजस्थान में (Rajasthan Police ready for New Year) जारी है. एक तरफ जनता जोश के साथ नए साल का इस्तकबाल करेगी तो दूसरी ओर राजस्थान की पुलिस इस जोश में होश को संभालने की जिम्मेदारी पूरी तरह से निभाएगी. ऐसे में राजस्थान में खाकी ने सोशल मीडिया पर भी नवाचारों के साथ लोगों से अपील की है. पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के साथ-साथ प्रमुख शहरों की पुलिस ने भी अपने ट्वीटर पेज पर इस अपील को जारी किया है. जिनमें एनीमेशन के जरिए लोगों को जोश में होश होने से होने वाले नुकसान की जानकारी दी गई है. राजधानी जयपुर में भी नए साल की पूर्व संध्या पर पुलिस पूरे अलर्ट मोड पर नजर आएगी. पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमों ने नए साल के जश्न में अवैध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पुख्ता तैयारियां की है.

इस दौरान शहर की होटल, रेस्टोरेंट समेत अन्य प्रमुख जगहों पर कार्यक्रमों और हुड़दंग फैलाने वाले लोगों पर नजर रखी जाएगी. सेलिब्रेशन में शामिल होने वाले देशी-विदेशी (Message from official Twitter handle of Police) सैलानियों की सहूलियत और सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा. नए साल के जश्न पर होने वाले कार्यक्रमों में हाई प्रोफाइल पार्टियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने जयपुर के चारों जिलों में डीसीपी, सीएसटी, बीएसटी समेत थाना अधिकारियों को कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. नववर्ष को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने भी पूरी तैयारियां कर ली है.

इस दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं, दुर्घटना को लेकर भी हेल्पलाइन जारी की गई है. जिन रास्तों पर यातायात का दबाव अधिक होगा, वहां वनवे भी रखा जाएगा. जयपुर यातायात डीसीपी प्रहलाद कृष्णिया ने इस बारे में आदेश जारी किए हैं.

राजस्थान पुलिस का ट्वीट: राजस्थान पुलिस ने नए साल की शाम पर जाम छलकाने के शौकीन लोगों के लिए पैगाम जारी करते हुए लिखा है कि सुरूर हल्का-हल्का हो या भारी... ध्यान रहे... पीकर नहीं चलानी है गाड़ी. साथ ही यह भी अपील की गई है कि नए साल के जश्न में खुशियों को शामिल करें, नशे को नहीं.

इसी तरह सूर्यनगरी जोधपुर पुलिस ने लिखा है कि मत करो इतनी मस्ती, जिंदगी नहीं है सस्ती. सड़क नियमों की लापरवाही,पूरे परिवार की है तबाही. जोधपुर पुलिस ने जोश और जश्न के बीच बेतरतीब गाड़िया दौड़ाने वाले लोगों के नाम पर पैगाम जारी किया है . साथ ही अपील की है कि नववर्ष के अवसर पर मनाए खुशियां अपार, साथ ही यातायात नियमों की पालना का भी रखें ख्याल.

इसी कड़ी में बीकानेर पुलिस ने सोशल मीडिया माध्यमों के जरिए आने वाले प्रलोभनों का जिक्र करते हुए शायराना अंदाज में लिखा है कि ऐ दिल है मुश्किल रहना यहां... जरा हट के, जरा बच के, हनी ट्रेप भी हैं यहां. यहां 1956 की मशहूर फिल्म सीआईडी में अभिनेता जॉनी वॉकर पर फिल्माए गाने ऐ दिल है मुश्किल की तर्ज पर लोगों से अपील की गई है. बीकानेर पुलिस ने लिखा है कि अपने दिल को #HoneyTrap जैसी मुश्किल में फंसने से बचाएं. #NewYearParty हो या #SocialMedia, अनजान Invitation से करें परहेज.

  • #Bharatpur Police:
    नववर्ष पर राजस्थान पुलिस की तैयारी
    ➡️न्यू ईयर पर नशे की सवारी पड़ेगी आपको बहुत भारी
    ➡️शराब पीकर वाहन ना चलाए,सड़क पर हुड़दंग व उत्पात ना मचाए
    ➡️जिम्मेदार नागरिक बनकर कीजिए नए साल का स्वागत ताकि खाकी को आने की ना आए नोबत#HappyNewYear#HappyNewYear2023 pic.twitter.com/mIQLtjx7Oe

    — Bharatpur Police (@BharatpurPolice) December 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भरतपुर पुलिस ने भी चेतावनी देते हुए लिखा है कि नववर्ष पर राजस्थान पुलिस की तैयारी है. न्यू ईयर पर नशे की सवारी पड़ेगी आपको बहुत भारी- शराब पीकर वाहन ना चलाए,सड़क पर हुड़दंग व उत्पात ना मचाए- जिम्मेदार नागरिक बनकर कीजिए नए साल का स्वागत ताकि खाकी को आने की ना आए नौबत.

इसी तरह हाल ही में नए पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के रूप में अस्तित्व में आए अलवर और एनसीआर के प्रमुख हिस्से भिवाड़ी की पुलिस ने भी अपील जाहिर की है.

वहीं, कोचिंग सिटी कोटा की पुलिस ने नए साल की शाम के मौके पर मुस्तैदी के साथ पूरी तैयारी की है. कोटा में इस दौरान न्यू ईयर ईव पर जश्न में खलल डालने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. माहौल बिगाड़ने वालों पर नजर रखने के लिये शहर में 50 जगह विशेष पॉइंट बनाए गए हैं. साथ ही शहर के 20 स्थानों पर नाकाबंदी रखी जाएगी. 30 पॉइंटों पर पुलिस के हथियारबंद जवान और उच्च अधिकारी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा शहर के सभी थाना इलाकों में तीन बाइक सवार जवान गश्त करेंगे. इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें - Year Ender 2022: राजस्थान के वो चेहरे जो खास हैं, गुब्बारे बेचने वाली किस्बू ने तो कमाल ही कर दिया!

राजधानी में दूध पिलाकर मनाएंगे जश्न: संस्कृति युवा संस्था और अन्य सामाजिक संगठनों की ओर से साल 1995 में 31 दिसंबर की रात को नव वर्ष की शुरुआत शराब से नहीं, बल्कि दूध से करने की अपील की गई थी. अब यह अभियान ना सिर्फ जयपुर में बल्कि पूरे देश में प्रचारित-प्रसारित हो रहा है. अब इस अभियान में एक नया कीर्तिमान जुड़ने जा रहा है कि शराब की दुकान के बाहर दूध पिलाकर अभियान का प्रचार-प्रसार किया जाएगा.

संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने बताया कि जयपुर से शुरू हुआ यह अभियान अब पूरे देश में चल रहा है. अभियान में इस बार शराब की 11 दुकानों को चिन्हित किया गया है. जिसके बाहर दूध पिलाया जाएगा और लोगों से आग्रह किया जाएगा कि वो शराब से नाता तोड़े और दूध पीकर सेहत बनाएं.

मिश्रा ने बताया कि इस अभियान के तहत सांगानेर, मालवीय नगर, रानी सती नगर, खंडाका हाउस, बनीपार्क, आमेर रोड, प्रताप नगर, जोरावर सिंह गेट, सीकर रोड, झोटवाड़ा, जयसिंहपुरा खोर, और सिरसी रोड पर शराब की दुकान के बाहर दूध पिलाया जाएगा. शाम साढ़े पांच बजे से लेकर रात साढ़े आठ बजे तक नव वर्ष की पूर्व संध्या पर दूध पिलाने का कार्यक्रम चलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.