राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल
राजस्थान में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल की शुरूआत होने जा रहा है. राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का आयोजन 29 अगस्त से 5 अक्टूबर तक किया जाएगा. इस आयोजन में हर आयुवर्ग के करीब 30 लाख प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. करीब सवा दो लाख टीमें बनी हैं. लगभग 10 लाख बालिकाएं एवं महिलाएं प्रतिभाग करेंगी.1 लाख से अधिक प्रतिभागी 50 वर्ष से अधिक आयु के हैं.
जोधपुर दौरे पर सीएम गहलोत
सीएम अशोक गहलोत आज से तीन दिवसीय जोधपुर दौरे पर हैं. इस दौरान वे जोधपुर में ग्रामीण ओलंपिक खेलों की शुरुआत करेंगे.
किसान नेता राकेश टिकैत का बीकानेर दौरा
किसान नेता राकेश टिकैत आज बीकानेर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे किसान महासभा सम्मेलन में शामिल होंगे.
बाबा रामदेव का मेला शुरू
पश्चिमी राजस्थान का महाकुंभ कहा जाने वाला बाबा रामदेव के 638वें मेले का आज मंगला आरती एवं स्वर्ण मुकूट प्रतिष्ठा के साथ विधिवत (Ramdev Mela 2022) आगाज हो गया. मेला कमेटी प्रशासन व ग्राम पंचायत रामदेवरा प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. मेला 10 सिंतबर तक चलेगा. मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
जीतू पटवारी का जयपुर दौरा
कांग्रेस पार्टी 4 सितंबर को दिल्ली में महंगाई के खिलाफ महारैली करने वाली है. इस रैली को लेकर पूरे देश में कांग्रेस नेता अपनी बात रखेंगे. आज राजधानी जयपुर में कांग्रेस नेता जीतू पटवारी प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में महंगाई के खिलाफ रैली को लेकर अपनी बात रखेंगे.
उषा शर्मा ने बुलाई बैठक
यूनेस्को के मापदंडों पर लगातार चार दिवारी की कम होती रैंकिंग के बीच मुख्य सचिव उषा शर्मा ने आज वैभव संधारण को लेकर अहम बैठक बुलाई है. इस बैठक में विधायक महेश जोशी, रफीक खान सहित संबंधित विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे.
पांडुपोल हनुमान मंदिर में आज से भरेगा मेला
पांडुपोल मंदिर में हर साल भादो शुक्ल पक्ष की अष्टमी के दिन मेला लगता है. 29 अगस्त से 31 अगस्त तक मेला भरेगा. 29 अगस्त को जिला कलेक्टर मेले की शुरुआत करेंगे. इस दौरान दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र से लाखों की भीड़ में श्रद्धालु हनुमान जी का दर्शन करने आते हैं. मेले के दौरान सरिस्का गेट से रोडवेज बसों की भी व्यवस्था रहेगी. निजी वाहनों को अनुमति नहीं दी जाएगी. इस दौरान लाखों श्रद्धालु हनुमान जी के दर्शन के लिए आते हैं.
मौसम अपडेट: राजस्थान के 5 संभागों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 5 संभागों में बारिश की संभावना जताई है. विभाग ने आज अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा और उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश की संभावना जताई है.
कई महत्वपूर्ण जनहित याचिकाओं पर आज सुनवाई करेंगे सीजेआई यूयू ललित
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जस्टिस यूयू ललित की अध्यक्षता वाली पीठ कर्नाटक हिजाब विवाद, केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन की जमानत, गौतम नवलखा की याचिका कई महत्वपूर्ण जनहित याचिकाओं पर सोमवार को सुनवाई करेगी. जस्टिस यूयू ललित का सीजेआई के तौर पर सोमवार को पहला कार्य दिवस है. उन्होंने शनिवार को देश के 49वें चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ ली थी, लेकिन शनिवार और रविवार को न्यायालय में कामकाज नहीं होता है. शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर अपलोड की गई वाद सूची के अनुसार, अदालत कक्ष संख्या एक में आज सीजेआई ललित की अध्यक्षता वाली पीठ में न्यायमूर्ति एस रवींद्र भट पीठ शामिल होंगे.
त्रिपुरा में आज रैली को संबोधित करेंगे जेपी नड्डा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा त्रिपुरा की दो दिवसीय यात्रा पर रविवार को यहां पहुंचे. नड्डा अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर संगठनात्मक तैयारियों की समीक्षा करेंगे और खुमुलवांग कस्बे में एक रैली को संबोधित करेंगे.