आज पहुंचेंगे चुनाव अधिकारी
राजस्थान में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव के लिए तैयारियों का जायजा लेने आज चुनाव अधिकारी पहुंचेंगे.
ऊर्जा क्षेत्र में सिरमौर बनेगा राजस्थान
उत्पादन निगम आज महत्वपूर्ण MOU होगा. सोलर पार्क सेक्टर में उत्पादन निगम कदम रखेगा. बीकानेर में 2000 मेगावाट का सोलर पार्क बनेगा. 1190 मेगावाट क्षमता के लिए कोल इंडिया लिमिटेड से MOU होगा. आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मौजूदगी में कार्यक्रम होगा. ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.
आज से इमरजेंसी सेवाओं का भी हो सकता है बहिष्कार
अब अस्पताल आने वाले मरीजों की मुसीबतें बढ़ सकती है क्योंकि फिलहाल चिकित्सकों ने सामान्य कार्यों का बहिष्कार किया है. लेकिन अब आज के बाद इमरजेंसी सेवाओं का भी बहिष्कार चिकित्सक कर सकते हैं. ऐसे में आपातकालीन सेवाएं, आईसीयू सेवाएं SMS मेडिकल कॉलेज और इनसे जुड़े अन्य अस्पतालों में बंद हो सकती है.
सतीश पूनिया का गुजरात दौरा
गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं. यही वजह है कि सभी की निगाहें गुजरात पर हैं. बड़े-छोटे कई नेताओं के दौरे गुजरात में शुरू हो गए हैं. प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी कल से दो दिन के गुजरात दौरे पर रहेंगे. 13 अक्टूबर को प्रवासी राजस्थानियों की ओर से आयोजित सूरत में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अभिवादन समारोह और दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम में शामिल होंगे. प्रवासी राजस्थानियों की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देववृत, डॉ. सतीश पूनिया, गुजरात भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीआर पाटिल, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, दर्शनाबेन जरदोष, कैलाश चौधरी सहित कई नेता शामिल होंगे.
कर्नाटक हिजाब बैन पर आज सुप्रीम फैसले की बारी
जस्टिस गुप्ता और जस्टिस सुधांशु धूलिया की पीठ ने 10 दिन तक इस मामले में दलीलें सुनने के बाद 22 सितंबर को याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. इन याचिकाओं पर इस सप्ताह फैसला सुनाया जा सकता है क्योंकि पीठ की अगुवाई कर रहे जस्टिस गुप्ता 16 अक्टूबर को सेवानिवृत्त होंगे.
अमित शाह का गुजरात दौरा
गुजरात में निकाली जा रही बीजेपी की गौरव यात्रा में अमित शाह शामिल होंगे.
हिमाचल में पीएम मोदी
देश को आज चौथी वंदे भारत ट्रेन मिलेगी. इस ट्रेन को हिमाचल में पीएम मोदी रवाना करेंगे.
हाथरस रेप केस में सुनवाई
हाथरस रेप केस में आज न्यायालय में सुनवाई होगी. न्यायालय में आज आरोपियों के बयान दर्ज करवाए जाएंगे.
हिजाब बैन मामले में सुनवाई
हिजाब बैन मामले पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुना सकता है.