ETV Bharat / state

रणजी सीजन: राजस्थान में होंगे 4 मुकाबले, पहली बार जोधपुर में खेला जाएगा रणजी मैच

author img

By

Published : Dec 12, 2022, 7:02 PM IST

Updated : Dec 12, 2022, 7:58 PM IST

इस बार के रणजी सीजन में राजस्थान के 4 मुकाबले होंगे जिनमें से कुछ मुकाबले टीम को अपने होम ग्राउंड पर खेलने को मिलेंगे. खास बात ये है कि पहली बार जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम पर रणजी मैच खेला (Ranji match in Barkatullah Khan Stadium Jodhpur) जाएगा.

Rajasthan matches in Ranji in 2022, Jodhpur to host Ranji match for the first time
रणजी सीजन: राजस्थान में होंगे 4 मुकाबले, पहली बार जोधपुर में खेला जाएगा रणजी मैच
राजस्थान में रणजी मैचों का ये रहेगा शेड्यूल

जयपुर. सवाई मानसिंह स्टेडियम और जोधपुर स्थित बरकतुल्लाह खान क्रिकेट स्टेडियम को रणजी मैचों की मेजबानी मिली है. हालांकि रणजी मैचों की मेजबानी हर साल जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को दी जाती है, लेकिन इस बार जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में भी रणजी मैचों का आयोजन किया जा रहा है. लंबे समय बाद बीसीसीआई की ओर से आयोजित किसी टूर्नामेंट का आयोजन बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में किया (Ranji match in Barkatullah Khan Stadium Jodhpur) जाएगा. वहीं इस बार राजस्थान की टीम करीब 4 साल बाद अपने होम ग्राउंड पर रणजी मुकाबले खेलेगी.

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मानें तो जोधपुर में पहली बार रणजी मुकाबला खेला जाएगा. बीसीसीआई की ओर से जारी किए गए कैलेंडर के अनुसार 20 दिसंबर को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान और केरल के बीच रणजी मुकाबला खेला जाएगा. 3 जनवरी को राजस्थान और झारखंड के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम पर मुकाबला खेला जाएगा.

पढ़ें: Ranji Trophy 2022 : राजस्थान के खिलाड़ियों को दिख रहा अवसर, रणजी में करेंगे अच्छा प्रदर्शन

17 जनवरी को जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम पर राजस्थान और छत्तीसगढ़ के बीच मुकाबला होगा. जोधपुर के इसी मैदान पर राजस्थान और सर्विसेज के बीच 24 जनवरी को एक अन्य रणजी मुकाबला खेला जाएगा. रणजी मुकाबलों के अलावा जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम पर कूच बिहार ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल मुकाबला भी राजस्थान और क्वालीफाई करने वाली टीम के बीच खेला जाएगा.

टीम खेलेगी होम ग्राउंड में: करीब 4 साल के लंबे वक्त के बाद एक बार फिर राजस्थान की टीम अपने होम ग्राउंड पर कुछ रणजी के मुकाबले खेलने जा रही है. इससे पहले बीसीसीआई की ओर से होम ग्राउंड पर टीमों के मैच के आयोजन की पाबंदी लगा दी गई थी. लेकिन अब रणजी खेलने वाली टीमों को उनके होम ग्राउंड पर भी मैच के आयोजन की अनुमति मिल गई है. हालांकि इस दौरान अन्य जगह से क्यूरेटर पिच तैयार करने के लिए पहुंचेंगे. यानी एसएमएस स्टेडियम और बरकतउल्ला खान मैदान की पिच किसी अन्य राज्य के क्यूरेटर तैयार करेंगे.

पढ़ें: पिता का सपना था क्रिकेटर बनना, बेचनी पड़ी बिरयानी, अब बेटियों ने थामा बल्ला, पढ़ें प्रेरक कहानी

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव महेंद्र शर्मा का कहना है कि कल से रणजी सीजन शुरू हो रहा है और गोवा में राजस्थान की टीम पहला रणजी मुकाबला खेलेगी. इस बार राजस्थान की टीम राजस्थान में रणजी के 4 मुकाबले खेलने जा रही है. शर्मा का कहना है कि क्रिकेट मैच को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और हाल ही में जोधपुर और जयपुर में लीजेंड क्रिकेट लीग के कुछ मुकाबले भी आयोजित किए गए.

राजस्थान में रणजी मैचों का ये रहेगा शेड्यूल

जयपुर. सवाई मानसिंह स्टेडियम और जोधपुर स्थित बरकतुल्लाह खान क्रिकेट स्टेडियम को रणजी मैचों की मेजबानी मिली है. हालांकि रणजी मैचों की मेजबानी हर साल जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को दी जाती है, लेकिन इस बार जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में भी रणजी मैचों का आयोजन किया जा रहा है. लंबे समय बाद बीसीसीआई की ओर से आयोजित किसी टूर्नामेंट का आयोजन बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में किया (Ranji match in Barkatullah Khan Stadium Jodhpur) जाएगा. वहीं इस बार राजस्थान की टीम करीब 4 साल बाद अपने होम ग्राउंड पर रणजी मुकाबले खेलेगी.

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मानें तो जोधपुर में पहली बार रणजी मुकाबला खेला जाएगा. बीसीसीआई की ओर से जारी किए गए कैलेंडर के अनुसार 20 दिसंबर को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान और केरल के बीच रणजी मुकाबला खेला जाएगा. 3 जनवरी को राजस्थान और झारखंड के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम पर मुकाबला खेला जाएगा.

पढ़ें: Ranji Trophy 2022 : राजस्थान के खिलाड़ियों को दिख रहा अवसर, रणजी में करेंगे अच्छा प्रदर्शन

17 जनवरी को जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम पर राजस्थान और छत्तीसगढ़ के बीच मुकाबला होगा. जोधपुर के इसी मैदान पर राजस्थान और सर्विसेज के बीच 24 जनवरी को एक अन्य रणजी मुकाबला खेला जाएगा. रणजी मुकाबलों के अलावा जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम पर कूच बिहार ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल मुकाबला भी राजस्थान और क्वालीफाई करने वाली टीम के बीच खेला जाएगा.

टीम खेलेगी होम ग्राउंड में: करीब 4 साल के लंबे वक्त के बाद एक बार फिर राजस्थान की टीम अपने होम ग्राउंड पर कुछ रणजी के मुकाबले खेलने जा रही है. इससे पहले बीसीसीआई की ओर से होम ग्राउंड पर टीमों के मैच के आयोजन की पाबंदी लगा दी गई थी. लेकिन अब रणजी खेलने वाली टीमों को उनके होम ग्राउंड पर भी मैच के आयोजन की अनुमति मिल गई है. हालांकि इस दौरान अन्य जगह से क्यूरेटर पिच तैयार करने के लिए पहुंचेंगे. यानी एसएमएस स्टेडियम और बरकतउल्ला खान मैदान की पिच किसी अन्य राज्य के क्यूरेटर तैयार करेंगे.

पढ़ें: पिता का सपना था क्रिकेटर बनना, बेचनी पड़ी बिरयानी, अब बेटियों ने थामा बल्ला, पढ़ें प्रेरक कहानी

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव महेंद्र शर्मा का कहना है कि कल से रणजी सीजन शुरू हो रहा है और गोवा में राजस्थान की टीम पहला रणजी मुकाबला खेलेगी. इस बार राजस्थान की टीम राजस्थान में रणजी के 4 मुकाबले खेलने जा रही है. शर्मा का कहना है कि क्रिकेट मैच को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और हाल ही में जोधपुर और जयपुर में लीजेंड क्रिकेट लीग के कुछ मुकाबले भी आयोजित किए गए.

Last Updated : Dec 12, 2022, 7:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.