जयपुर. राजस्थान बजट में सीएम अशोक गहलोत ने कला एवं संस्कृति पर भी फोकस किया है. बजट में जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की तर्ज पर राजस्थान लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन किए जाने की घोषणा की गई है. उन्होंने कहा कि ये फेस्ट अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा. साथ ही प्रदेश के साहित्यकारों को बढ़ावा देने के लिए कन्हैयालाल सेठिया, कोमल कोठारी, सीताराम लालस और विजयदान देथा के नाम से साहित्य पुरस्कार शुरू किया जाएगा.
अब तक राजधानी में जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन होता आया है. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में देश-दुनिया के विभिन्न भागों से साहित्यकार, लेखक और रचनाकार भाग लेने आते हैं, लेकिन जब बात प्रदेश की आती है तो जेएलएफ में स्थानीय साहित्यकारों को जगह कम ही मिलती है. हालांकि कुछ सेशन राजस्थानी और हिंदी भाषा के होते हैं, लेकिन अब प्रदेश के साहित्यकारों को प्रोत्साहन मिलेगा.
पढ़ें: Rajasthan Budget 2023: किसानों को प्रति माह मिलेगी 2000 यूनिट फ्री बिजली...ये भी दी सौगात
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा में पेश किए गए बजट में प्रदेश में राजस्थान लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन किए जाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि ये फेस्ट अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा. सरकार इसके लिए 25 करोड़ रुपए खर्च करेगी. इसके साथ ही राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय स्तर के फोटोग्राफरों, कलाकर्मियों, शिल्पियों, कलाकारों, बाल कलाकारों, रंगकर्मियों के लिए जयपुर अंतरराष्ट्रीय स्तर के जयपुर कला समागम का आयोजन किया जाएगा.
वहीं प्रदेश में लोक कला को जीवित रखने के साथ-साथ लोक कलाकारों को सम्बल प्रदान करने की दृष्टि से 100 करोड़ रुपए राशि का लोक कल्याण कोष बनाया जाएगा. इसके तहत मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना को लागू किया जाएगा. लोक कलाकारों को प्रति परिवार प्रति वर्ष 100 दिन राजकीय उत्सवों, सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार और शिक्षण संस्थानों में प्रदर्शन का मौका दिया जाएगा. लोक कलाकारों को 5 हजार रुपए की राशि की उनकी कला से संबधित यंत्र उपकरण क्रय करने के लिए सहायता प्रदान की जाएगी.
पढ़ें: Rajasthan Budget 2023 : बजट में मिला निगम, बोर्ड कर्मचारियों को भी OPS का तोहफा, इन्हें मिलेगा लाभ
उधर, जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से हस्तशिल्प कला एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कुम्हारों का मोहल्ला, ग्राम कुण्डा, आमेर, जयपुर को क्राफ्ट ट्यूरिज्म विलेज (वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वीकृत) के रूप में विकसित किया जा रहा है. जिसका कार्य प्रगति पर है, जिसे अप्रैल 2023 तक पूरा कर लिया जायेगा. इस पर 5.37 करोड़ की डीपीआर वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से अनुमोदित की गई है.