जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार रात राजस्थान के लोगों ने अपने घर की बालकनी से दीप जलाकर उसके प्रकाश से कोरोना रूपी अंधेर के खिलाफ एक साथ जंग करने का संकल्प लिया. यही वजह है कि शहर से लेकर गांव तक लोगों ने रात के 9 बजते ही छत की बालकोनी और दहलीज तक आकर 9 मिनट तक बिजली बंद कर घर-घर दीप प्रज्वलन किया. साथ ही भारत माता के जयकारों से आसमान गूंज उठा.
कोरोना वायरस के संक्रमण के हुए लॉकडाउन के चलते लोगों ने अपने घरों में ही रहकर इस महामारी से लड़ने का जज्बा दिखाते हुए एकजुटता दिखाई है. इस मौके पर कईयों ने दीपक के साथ मोमबत्ती, टॉर्च व मोबाइल की रोशनी जलाकर देशभक्ति के नारे लगाए. साथ ही कइ लोगों ने तो भारत माता के नक्शे जैसे दीप जलाकर गो-कोरोना के स्लोगन लिखे. इसी के साथ ही लोगों ने अपनी घरों की छतों से पटाखे भी जलाए.
ये पढ़ें - Exclusive: कोविड-19 सर्वे टीम के साथ रामगंज समेत कई इलाकों में की जा रही बदसलूकी
वहीं, इस दौरान लोगों में एक ऐसा उत्साह नजर आ रहा था कि कहीं पर लोग शंखनादन कर रहे थे तो कहीं पर एक साथ हाथो में दीये लेकर 9 मिनट तक खड़े रहे. ये नजारे देखकर ऐसा लग रहा था कि पूरा देश को कोरोना के खिलाफ बिल्कुल एकजुट होकर मजबूती से खड़ा है. पीएम मोदी की अपील पर कोरोना को भगाने के लिए हर धर्म और मजहब के लोग इसमें बढ़चढ़ कर शरीक हुए. ऐसे में अभी के हालात को देखते हुए एक गीत की दो लाइनें जो सटीक बैठ रही है वो है "निर्बल से लड़ाई बलवान की, यह कहानी है दीये की और तूफान की", क्योंकि आखिर ये एक लड़ाई ही तो है हमारी कोरोना वायरस के खिलाफ.