ETV Bharat / state

IAS officers Tranfer : 7 IAS अफसरों के तबादले, 3 को मिला अतिरिक्त कार्यभार, जानिए किनको क्या मिला - राजस्थान किन आईएएस को क्या अतिरिक्त कार्य मिला

प्रदेश की गहलोत सरकार ने प्रशासनिक बेड़े में बदलाव किया है. गुरुवार देर रात कार्मिक विभाग ने 7 IAS अफसरों के तबादले किए और साथ ही 3 आईएएस अतिरिक्त कार्यभार दिया है.

Rajasthan IAS officers transfer
राजस्थान में आईएएस अधिकारियों का तबादला
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 1, 2023, 6:31 AM IST

जयपुर : प्रदेश में चुनावी माहौल में गहलोत सरकार ब्यूरोक्रेसी को भी तैनात करने में जुटी हुई है. यही वजह है कि लगातार प्रशासनिक फेरबदल हो रहे हैं. इसी कड़ी में प्रदेश की गहलोत सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक बेड़े में बदलाव किया है. कार्मिक विभाग की ओर से जारी तबादला सूची में 7 IAS अफसरों के तबादले किए गए हैं. इसके साथ 3 IAS अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंप गया है.

इनके हुए तबादले : कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार IAS महेंद्र सोनी को अतिरिक्त महानिदेशक HCM रीपा जयपुर, IAS कुमारपाल गौतम को आयुक्त राजस्थान आवासन मंडल जयपुर, IAS ओमप्रकाश कसेरा को आयुक्त आबकारी विभाग उदयपुर, IAS टीकमचंद बोहरा को जिला कलेक्टर शाहपुरा, IAS बाबूलाल गोयल को नगर निगम जयपुर ग्रेटर, IAS हनुमानमल ढाका को प्रबंध निदेशक राजफैड जयपुर, IAS डॉ. मंजू को संयुक्त शासन सचिव, ऊर्जा विभाग जयपुर लगाया गया है.

पढ़ें प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 22 IAS और 24 IPS के हुए तबादला, नवगठित जिलों में कलेक्टर-एसपी तैनात

इनको दिया अतिरिक्त चार्ज : वहीं 3 IAS अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंप गया है. जिसमें IAS सुधीर कुमार शर्मा को आयुक्त उद्योग एवं वाणिज्य का अतिरिक्त कार्यभार, IAS कुमारपाल गौतम को कार्यकारी निदेशक, रूडसीको का अतिरिक्त कार्यभार, IAS ताराचंद मीणा को MD, राजस्थान राज्य खान एवं खनिज निगम का अतिरिक्त कार्यभार सौंप गया है. ये सभी अधिकारी अपने मूल विभाग के साथ साथ अतिरिक्त दिए गए विभागों का भी कार्यभार संभालेंगे.

जयपुर : प्रदेश में चुनावी माहौल में गहलोत सरकार ब्यूरोक्रेसी को भी तैनात करने में जुटी हुई है. यही वजह है कि लगातार प्रशासनिक फेरबदल हो रहे हैं. इसी कड़ी में प्रदेश की गहलोत सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक बेड़े में बदलाव किया है. कार्मिक विभाग की ओर से जारी तबादला सूची में 7 IAS अफसरों के तबादले किए गए हैं. इसके साथ 3 IAS अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंप गया है.

इनके हुए तबादले : कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार IAS महेंद्र सोनी को अतिरिक्त महानिदेशक HCM रीपा जयपुर, IAS कुमारपाल गौतम को आयुक्त राजस्थान आवासन मंडल जयपुर, IAS ओमप्रकाश कसेरा को आयुक्त आबकारी विभाग उदयपुर, IAS टीकमचंद बोहरा को जिला कलेक्टर शाहपुरा, IAS बाबूलाल गोयल को नगर निगम जयपुर ग्रेटर, IAS हनुमानमल ढाका को प्रबंध निदेशक राजफैड जयपुर, IAS डॉ. मंजू को संयुक्त शासन सचिव, ऊर्जा विभाग जयपुर लगाया गया है.

पढ़ें प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 22 IAS और 24 IPS के हुए तबादला, नवगठित जिलों में कलेक्टर-एसपी तैनात

इनको दिया अतिरिक्त चार्ज : वहीं 3 IAS अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंप गया है. जिसमें IAS सुधीर कुमार शर्मा को आयुक्त उद्योग एवं वाणिज्य का अतिरिक्त कार्यभार, IAS कुमारपाल गौतम को कार्यकारी निदेशक, रूडसीको का अतिरिक्त कार्यभार, IAS ताराचंद मीणा को MD, राजस्थान राज्य खान एवं खनिज निगम का अतिरिक्त कार्यभार सौंप गया है. ये सभी अधिकारी अपने मूल विभाग के साथ साथ अतिरिक्त दिए गए विभागों का भी कार्यभार संभालेंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.