जयपुर. राजस्थान आवासन मंडल एक के बाद एक नए कीर्तिमान हर सप्ताह स्थापित कर रहा है. इस बुधवार को आवासन मंडल ने प्रदेश में किसी एक संस्थान द्वारा एक ही दिन में अधिकतम राजस्व अर्जित करने का नया रिकॉर्ड बनाया है. बुधवार को आवासन मंडल ने प्रदेश में 231 आवास बेचकर 48 करोड़ 21 लाख रुपये का राजस्व एकत्र किया. वहीं, महज 22 प्रीमियम संपत्तियां 45 करोड़ 21 लाख रुपये में बेची.
इस तरह मंडल ने इस बुधवार को एक ही दिन में 253 संपत्तियों को बेचकर 93 करोड़ 42 लाख रुपये का राजस्व अर्जित किया है. अभी तक प्रदेश के किसी भी संस्थान द्वारा संपत्तियों के विक्रय से एक ही दिन में इतना राजस्व अर्जित नहीं किया गया है.
पढ़ें: Exclusive: अब आपका ड्राइविंग लाइसेंस देगा आपके ऑर्गन डोनेटर होने की जानकारी
आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि बुधवार नीलामी उत्सव के तहत सभी के लिए किश्तों में आवास योजना में जयपुर सहित तमाम वृत्त में आवासों का बेचा गया. वहीं प्रदेश में 22 प्रीमियम आवासीय और व्यवसायिक संपत्तियां ई-ऑक्शन के माध्यम से बेची गई. उन्होंने बताया कि अब 27 से 29 जुलाई तक जयपुर के प्रताप नगर, जयपुर के मानसरोवर और जोधपुर की चौपासनी योजना में व्यवसायिक और आवासीय भूखंडों को ई-ऑक्शन के माध्यम से बेचा जाएगा. इसी तरह 29 से 31 जुलाई को भी बची हुई प्रीमियम व्यवसायिक और आवासीय संपत्तियों का बेचा जाएगा.
पढ़ें: Special : गुलाबी नगरी के 'लहरिया' के बिना फीका है सावन का 'तीज'
गौरतलब है कि बुधवार नीलामी उत्सव के तहत सभी के लिए किश्तों में आवास योजना में अभी तक ई-बिड सबमिशन के माध्यम से राजस्थान आवासन मंडल की 2 हजार 26 संपत्तियां बेची गई हैं, जिससे मंडल को 331 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है.