जयपुर. सोमवार को अपने बांसवाड़ा दौरे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से राजस्थान में सरकार गिराने के चैप्टर को लेकर मंच से दिए गए बयान पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. इस दौरान सीएम गहलोत ने कहा था कि आदिवासी महिला विधायक रमिला खड़िया को खरीदने वह लोग बांसवाड़ा तक आ गए थे, लेकिन ये नहीं गईं. आज इसकी वजह से मैं यहां मुख्यमंत्री के रूप में खड़ा हूं. मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने ट्वीट कर गहलोत से तीखे सवाल पूछे.
नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने ट्वीट कर कहा कि अशोक गहलोत जी, आप राजस्थान के मुख्यमंत्री होने के साथ-साथ राज्य के गृह विभाग के भी मुखिया हो. जब निर्दलीय विधायक को खरीदने के लिए सरकार गिराने की साजिश में शामिल लोग पैसा लेकर बांसवाड़ा तक आ गए, डिक्की में पैसा भी रख दिया तो आपकी खुफिया एजेंसी हाथ पर हाथ धरे क्यों बैठी रही ? राठौड़ ने कहा कि विधायक की कार की डिक्की में पैसा रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई ?
-
.@ashokgehlot51 जी, आप राजस्थान के मुख्यमंत्री होने के साथ-साथ राज्य के गृह विभाग के भी मुखिया हो। जब निर्दलीय विधायक को खरीदने के लिए सरकार गिराने की साजिश में शामिल लोग पैसा लेकर बांसवाड़ा तक आ गए, डिग्गी में पैसा भी रख दिया तो आपकी खुफिया एजेंसी हाथ पर हाथ धरे क्यों बैठी रही?… pic.twitter.com/TVBjGX9w3a
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) June 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">.@ashokgehlot51 जी, आप राजस्थान के मुख्यमंत्री होने के साथ-साथ राज्य के गृह विभाग के भी मुखिया हो। जब निर्दलीय विधायक को खरीदने के लिए सरकार गिराने की साजिश में शामिल लोग पैसा लेकर बांसवाड़ा तक आ गए, डिग्गी में पैसा भी रख दिया तो आपकी खुफिया एजेंसी हाथ पर हाथ धरे क्यों बैठी रही?… pic.twitter.com/TVBjGX9w3a
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) June 12, 2023.@ashokgehlot51 जी, आप राजस्थान के मुख्यमंत्री होने के साथ-साथ राज्य के गृह विभाग के भी मुखिया हो। जब निर्दलीय विधायक को खरीदने के लिए सरकार गिराने की साजिश में शामिल लोग पैसा लेकर बांसवाड़ा तक आ गए, डिग्गी में पैसा भी रख दिया तो आपकी खुफिया एजेंसी हाथ पर हाथ धरे क्यों बैठी रही?… pic.twitter.com/TVBjGX9w3a
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) June 12, 2023
पढ़ें : Rajasthan : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बोले- चुनाव जीतने के लिए भाजपा भेजती है ED, इनकम टैक्स और CBI को
राठौड़ ने आगे कहा कि आप स्वयं गृहमंत्री भी हैं. पुलिस भी आपके अधीन है तो फिर पैसे लेने वाले व देने वालों के नाम की सूची जारी करने में भय कैसा है ? राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री पद की गरिमा होती है. आप स्वयं संवैधानिक पद पर आसीन होकर विधायकों की खरीद फरोख्त को लेकर नित नए बयान देकर चाय की प्याली में तूफान लाने का काम बंद करें और जनता के विकास के मुद्दों पर ध्यान दें तो बेहतर होगा.